A के पास 6,000 रु० लागत की एक मशीन है. उसने इसे B को 10% लाभ पर बेच दिया. पुन: B ने इसे A को 10% हानि पर बेच दिया. इस लेन-देन में A को कुल कितना लाभ हुआ ?
A) 1,100 रु०
B) 1,200 रु०
C) 1,500 रु०
D) 2,000 रु०
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
यदि 5 नींबू का ₹16 में क्रय किया जाता है तो 25% लाभ पर 1 नींबू का विक्रय मूल्य कितना होगा?
A) ₹2
B) ₹3
C) ₹4
D) ₹6
Related Questions - 2
एक बेईमान दुकानदार अपने सामान को क्रय-मूल्य पर ही बेचने का दिखावा करता है. परन्तु वह त्रुटिपूर्ण बाट का प्रयोग करके 111⁄9% लाभ कमाता है. वह कितने ग्राम का त्रुटी करता है ?
A) 50 ग्राम
B) 150 ग्राम
C) 200 ग्राम
D) 100 ग्राम
Related Questions - 3
एक गृहिणी ने 3,620 रु० कुछ साड़ियाँ तथा ब्लाऊज खरीदने पर खर्च किया जिसमें से प्रत्येक साड़ी की कीमत 480 रु० थी और 130 रु० हर ब्लाऊज का खरीद मूल्य था. यदि अधिकतम साड़ियाँ खरीदी गई हों, तो साड़ी से ब्लाऊज का अनुपात क्या है ?
A) 3 : 6
B) 2 : 7
C) 7 : 3
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
राहुल ने एक फुटबॉल ₹490 में खरीदा और 5 % हानि पर बेच दिया रेडियो का विक्रय मूल्य ज्ञात कीजिए।
A) ₹485
B) ₹450
C) ₹465.50
D) ₹480
Related Questions - 5
कबीर ने एक वस्तु उसके अंकित मूल्य के 25% बट्टे पर खरीदा जिसे 660 रु० में बेचने से उसे 10% का लाभ हुआ. उस वस्तु का अंकित मूल्य क्या था ?
A) 750 रु०
B) 800 रु०
C) 820 रु०
D) 850 रु०