किसी प्रयोगशाला में किए गए एक प्रयोग के 4 प्रेक्षणों का औसत 24 है. यदि दो और प्रेक्षणों को शामिल कर लिया जाए तो औसत में 2 की वृद्धि हो जाती है. यदि छठा प्रेक्षण 26 था तो पाँचवा प्रेक्षण है-
A) 36
B) 34
C) 28
D) तय नहीं कर सकते
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
एक कार स्थान ‘P’ से ‘Q’ तक की 120 किमी. की दूरी 30 किमी०/घंटा की गति से तय करती है किन्तु वापसी में वही दूरी 40 किमी०/घंटा की गति से तय करती है. कार की औसत गति किमी०/घंटा में है ?
A) 35
B) 342⁄7
C) 355⁄7
D) 331⁄7
Related Questions - 2
किसी विद्यालय के विद्यार्थियों की औसत आयु 15 वर्ष है. विद्यालय में 10 नए विद्यार्थियों के आ जाने के कारण औसत आयु घटकर 14.8 वर्ष हो गई. यदि नए आए विद्यार्थियों की औसत आयु 12 वर्ष है तो प्रारम्भ में विद्यालय में छात्रों की संख्या थी-
A) 140
B) 120
C) 80
D) 60
Related Questions - 3
एक कक्षा के 24 विद्यार्थियों की औसत आयु 14 वर्ष है. अध्यापक की आयु को भी सम्मिलित कर लेने पर औसत में एक वर्ष की बढ़ोतरी हो जाती है. अध्यापक की आयु है-
A) 38 वर्ष
B) 41 वर्ष
C) 39 वर्ष
D) 40 वर्ष
Related Questions - 4
प्राईवेट सेक्टर के एक कम्पनी में कार्यरत 30 कर्मचारियों का मासिक वेतन 4000 रुo है. यदि प्रबन्धक के वेतन को भी सम्मिलित कर लिया जाए तो औसत बढ़कर 4300 रुo हो जाता है. प्रबन्धक का मासिक वेतन है-
A) 13,300 रुo
B) 11,200 रुo
C) 14,300 रुo
D) 12,100 रुo