किसी प्रयोगशाला में किए गए एक प्रयोग के 4 प्रेक्षणों का औसत 24 है. यदि दो और प्रेक्षणों को शामिल कर लिया जाए तो औसत में 2 की वृद्धि हो जाती है. यदि छठा प्रेक्षण 26 था तो पाँचवा प्रेक्षण है-
A) 36
B) 34
C) 28
D) तय नहीं कर सकते
Answer : B
Description :
Related Questions - 2
एक कंपनी प्रथम तीन महीनों के दौरान प्रतिमाह औसतन 3500 खिलौने बनाती है. शेष 9 महीनों में कंपनी प्रतिमाह औसतन कितने खिलौने बनाये की पुरे वर्ष के दौरान प्रतिमाह औसत 4400 खिलौने हो ?
A) 4500
B) 4570
C) 4680
D) 4700
Related Questions - 3
एक खिलाड़ी के 9 पारियों में बनाए गए रनों का औसत 48 है. दसवीं पारी में वह कुछ रन बनाता है जिससे उसकी औसत में 6 रन की वृद्धि हो जाती है. उसके द्वारा दसवीं पारी में बनाए गए रन हैं -
A) 120
B) 84
C) 88
D) 108
Related Questions - 4
1, 2 तथा 3 नवम्बर का औसत तापमान 31°C था. 1 नवम्बर को यह तापमान 37°C था तथा 4 नवम्बर को 33°C था. 2, 3 और 4 नवम्बर का औसत तापमान था :
A) 30°C
B) 31°C
C) 32°C
D) 292⁄3°C
Related Questions - 5
16 व्यक्तियों की औसत मजदूरी एक अन्य व्यक्ति को शामिल करने से 1 रु. घट जाती है और उस व्यक्ति को 100 रु. प्रतिमाह के हिसाब से मजदूरी दी जाती है. 16 व्यक्तियों की औसत मजदूरी रुपयों में क्या थी ?
A) 115
B) 116
C) 117
D) 118