Question :

अकबर के शासनकाल में विद्वानों के समूह ने महाभारत का संस्कृत से पर्शियन में अनुवाद किया। इस पर्शियन अनुवाद को क्या कहा गया ?


A) सकीनत-उल औलिया
B) रज्म नामा
C) इकबाल नामा
D) अकबर नामा

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


इनमें से कौन –से कथन आर्य समाज के बड़े अलगाव के बारे मे सत्य हैः

  

(i) यह 1892 में शिक्षा पद्धति के अनुसरण के प्रश्न पर हुआ।

(ii) गुरूकुल विभाग ने हिन्दू शिक्षा की पुरानी पद्घति को अपनाने की वकालत की।

(iii) कॉलेज विभाग ने अंगे्जी शिक्षा के विस्तार की वकालत की।

(iv) गुरूकुल विभाग ने लाला लाजपतराय द्वारा एवं कॉलेज विभाग लाला हंसराज द्वारा स्थापित किया। 

 

कूट में से उत्तर चुनिएः


A) i, ii और iii
B) ii, iii और iv
C) i, ii और iv
D) i, iii और iv

View Answer

Related Questions - 2


सिंधु घाटी के सारे शहरों के घरों में, एक को छोड़कर, सारे घरों में साइड प्रवेश द्वार था। निम्न शहरों में से वह शहर छाँटिए जिसमें घरों का प्रवेश द्वार मुख्य सड़क पर था ?


A) चान्हूदरों
B) मोहनजोदड़ो
C) लोथल
D) कालीबंगा

View Answer

Related Questions - 3


थियोसोफिकल सोसाइटी का वास्तविक संस्थापक कौन था ?

 

(i) मैडम एम ͦ  पी ͦ  ब्लावत्स्की

(ii) श्रीमती एनी बेसेन्ट

(iii) कर्नल एच ͦ एस ͦ ऑलकोट

(iv) कर्नल ओ ͦ पी ͦ वालबर्न 

 

कूट में से उत्तर चुनिएः


A) i और ii
B) ii और iii
C) i और iii
D) iii और iv

View Answer

Related Questions - 4


इनमें से कौन-सा मूल कारण (उद्गम) मौर्यो को शुद्र ‘वर्ण’ के संबंधी के रूप में व्याख्यायित करता है ?


A) पुराण
B) जातक
C) पूर्व
D) यूरोंपियन क्लासिकल लेखक

View Answer

Related Questions - 5


भारत पर फिर से कब्जा करने के लिए हुमायूँ ने किसकों हराया ?


A) इस्लामशाह
B) सिकंदरशाह
C) मुहम्मद आदिलशाह
D) सिकंदरशाह

View Answer