Question :

जो प्रत्यय संज्ञा, सर्वनाम व विशेषण में जुड़कर नया शब्द बनाते हैं। वे प्रत्यय हैं -


A) कृत् प्रत्यय
B) तद्धित प्रत्यय
C) कृत व तद्धित प्रत्यय
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


सुनीता के बच्चे घास-फूस की तरह बढ़ रहे हैं?

 

उपर्युक्त वाक्य में प्रयुक्त ‘घास-फूस’ शब्द में समास होगा


A) कर्मधारय
B) द्वन्द्
C) द्विगु
D) अव्ययीभाव

View Answer

Related Questions - 2


‘निर्दय’ का विलोम शब्द है -


A) सह्रा
B) सह्रदय
C) सदय
D) सभय

View Answer

Related Questions - 3


Agenda is sent herewith ________ के लिए हिन्दी में होगा


A) कार्यसूची साथ भेजी जा रही है
B) तद्नुसार सूचित करे
C) सूची नीचे रखी है
D) कार्यसूची संलग्न कीजिए।

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश :- नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में वाक्य के पहले और अंतिम भागों को क्रमश: 1 और 6 की संख्या दी गयी है | इनके बीच में आने वाले अंशो को चार भागों में बाँटकर य, र, ल, व, की संख्या दी गयी है | ये चारों भाग उचित क्रम में नहीं हैं इन्हें ध्यान से पढ़कर दिए गए विकल्पों में से उचित क्रम चुनिए जिससे वाक्य का निर्माण हो |

 

(1) मरुभूमि राजस्थान की प्रत्येक स्थली पर

(य) जहाँ पद्यिनी और लक्ष्मीबाई ने देश के हितार्थ तलबार धारण की

(र) जहाँ की देवियों ने अपने सतीत्व की

(ल) रक्षा के लिए अपने प्राण अग्निदेव को समर्पित कर दिए

(व) वहाँ के वीरों का रक्त प्रवाहित हुआ

(6) और शुत्रुओं का मान मर्दन किया।


A) य र ल व
B) व य र ल
C) ल व य र
D) व र ल य

View Answer

Related Questions - 5


छलिया, पठनीय व कहानी में कौन-सा प्रत्यय निहित है ?


A) इत, ल आवट
B) इला, वाला, ईला
C) ईला, वाला, इक
D) इया, ईय, आनी

View Answer