सुरेश ने 1,500 रु. 2 वर्ष के लिए शांति को तथा 800 रु. 3 वर्ष के लिए सुनील को उधार दिया. यदि उसे सुनील के अपेक्षा शांति से 30 रु. अधिक ब्याज मिला हो, तो ब्याज की दर क्या है ?
A) 2%
B) 3%
C) 7%
D) 5%
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
संयज ने मनोज को 10,000 रु., 10% वार्षिक दर पर उधार दिया. 2 वर्ष के बाद मनोज ने 11,200 रु. तथा एक घडी देकर कर्ज चूका दिया. घडी का मूल्य क्या है ?
A) 500 रु.
B) 700 रु.
C) 400 रु.
D) 800 रु.
Related Questions - 2
किसी धन का 121⁄2% वार्षिक साधारण ब्याज की दर से 3 वर्ष में ब्याज 5,100 रु. हो जाता है, तो वह धन क्या है ?
A) 12,600 रु.
B) 11,500 रु.
C) 10,500 रु.
D) 13,600 रु.
Related Questions - 3
एक साहूकार को मालूम पड़ा कि ब्याज दर 4% से 33⁄4% होने पर उसकी वार्षिक आय में 56 रुपये की कमी हुई है. उसकी पूंजी है :
A) 22,000 रु.
B) 22,400 रु.
C) 24,000 रु.
D) 24,600 रु.
Related Questions - 4
कोई धनराशि 12 वर्षों में अपनी 5 गुनी हो जाती है. यह धनराशि 8 वर्षों में अपनी कितनी गुनी हो जाएगी ?
A) दुगुनी
B) तिगुनी
C) चौगुनी
D) 3 2⁄3 गुनी
Related Questions - 5
A ने 600 रु., 4 वर्ष के लिए B को तथा 500 रु., 3 वर्ष के लिए C को उधार दिया. यदि कुल साधारण ब्याज 390 रु. हो, तो ब्याज की दर है :
A) 5%
B) 8%
C) 10%
D) 15%