Question :

एक बेईमान व्यापारी 5% हानि का दिखावा करता है. किन्तु गलत बाट का प्रयोग करके 1 किग्रा. के स्थान पर 900 ग्राम तौलता है. उसका वास्तविक लाभ प्रतिशत क्या है ?


A) 449%
B) 559%
C) 5%
D) 519%

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


अशोक ने पंद्रह दर्जन खिलौने 250 रूपए प्रति दर्जन की दर से खरीदा. उसने 250 रूपए परिवहन पर खर्च किया. अब उसने 5 प्रतिशत विविध खर्च को भी उस लागत पर जोड़ लिया. अगर उसे 15 प्रतिशत लाभ कमाना हो, तो उसे किस दर पर प्रति दर्जन यह खिलौने बेचने चाहिए ?


A) 322 रु.
B) 282 रु.
C) 287.50 रु.
D) 340 रु.

View Answer

Related Questions - 2


एक व्यक्ति ने एक रेडियो 605 रु० में बेचा तो उसे 10% का लाभ हुआ. वह उसे कितने में बेचे कि 16% का लाभ हो ?


A) 638 रु०
B) 538 रु०
C) 650 रु०
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


एक स्कूटर तथा एक टी० वी० सेट का विक्रय-मूल्य समान है और इन दोनों के क्रय-मूल्य का योग 40,000 रु. है. यदि स्कूटर को 10% लाभ पर तथा टी० वी० सेट को 10% हानि पर बेचा जाए तो स्कूटर तथा टी० वी० सेट के क्रय-मूल्य का अंतर क्या होगा ?


A) 2,000 रु.
B) 3,000 रु.
C) 4,000 रु.
D) 6,000 रु.

View Answer

Related Questions - 4


राहुल ने एक फुटबॉल ₹490 में खरीदा और 5 % हानि पर बेच दिया रेडियो का विक्रय मूल्य ज्ञात कीजिए।


A) ₹485
B) ₹450
C) ₹465.50
D) ₹480

View Answer

Related Questions - 5


एक व्यक्ति ने एक घड़ी 20% बट्टे पर खरीदकर 15 रु० बचाया, तो उसने घड़ी को कितने में खरीदा था ?


A) 60 रु०
B) 75 रु०
C) 80 रु०
D) 85 रु०

View Answer