Question :

कौन- कौन से कथन राममोहन राय के बारे में असत्य हैः

 

(i) ईसाईयत पर उनकी किताब में जीजस के नैतिक और आध्यात्मिक मर्यादा और चमत्कार की बातें हैं।

(ii) उन्होने ईसाई मिशनरियों की निपुणता सें हिन्दू धर्म और वेदांत दर्शन की अज्ञानियों से रक्षा की।

(iii) अपनी ब्रह्म समाज की मीटिंग में उन्होंने ब्रह्मणों के साथ-साथ अन्य जाति के लोगों को भी वेद पढ़ने की अनुमति दी।

(iv) उन्होंने अन्य धार्मिक शिक्षाओं को भी शामिल किया।


A) i और iii
B) ii और iii
C) iii और iv
D) i और iv

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


कौन-से मगध शासक ने अपनी राजधानी राजगृह से पाटलिपुत्र बनाई ?


A) उदयन
B) काकवर्णन
C) चंद्रगुप्त मौर्य
D) बिम्बिसार

View Answer

Related Questions - 2


पुरन्डर की संधि शिवाजी ने कब और किसके साथ की ?


A) 1645 शाइस्ता खां
B) 1650 अफजल खां
C) 1660 राजा जसवंत सिंह
D) 1665 राजा जयसिंह

View Answer

Related Questions - 3


कश्मीर का जैनुअल अबिदीन(1420-70) जो अपनी कला और साहित्य की सरंक्षता के लिए प्रसिद्ध था, किस राजवंश से संबंन्धित थाः


A) शाहमीर
B) इलयास शाही
C) फारूकी
D) मुजफ्फर शाही

View Answer

Related Questions - 4


मुगलों की न्यायालयी भाषा थी -


A) उर्दू
B) हिन्दी
C) अरेबिक्
D) पर्शियन

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से कौन-सी लड़ाई के फलस्वरूप हुमायूँ भारत से शेरशाह द्वारा निर्वासित किया गया ?


A) बिलग्राम की लड़ाई
B) खानवा की लड़ाई
C) चौसा की लड़ाई
D) घाघरा की लड़ाई

View Answer