कौन- कौन से कथन राममोहन राय के बारे में असत्य हैः
(i) ईसाईयत पर उनकी किताब में जीजस के नैतिक और आध्यात्मिक मर्यादा और चमत्कार की बातें हैं।
(ii) उन्होने ईसाई मिशनरियों की निपुणता सें हिन्दू धर्म और वेदांत दर्शन की अज्ञानियों से रक्षा की।
(iii) अपनी ब्रह्म समाज की मीटिंग में उन्होंने ब्रह्मणों के साथ-साथ अन्य जाति के लोगों को भी वेद पढ़ने की अनुमति दी।
(iv) उन्होंने अन्य धार्मिक शिक्षाओं को भी शामिल किया।
A) i और iii
B) ii और iii
C) iii और iv
D) i और iv
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
प्रारंभिक 10वीं शताब्दी में किस साम्राज्य का एक अरब यात्री अल मसूदी ने दौरा किया ?
A) धर्मपाल
B) इंद्र III
C) मिहिरभोज
D) लक्ष्मण सेन
Related Questions - 2
अकबर के शासनकाल में विद्वानों के समूह ने महाभारत का संस्कृत से पर्शियन में अनुवाद किया। इस पर्शियन अनुवाद को क्या कहा गया ?
A) सकीनत-उल औलिया
B) रज्म नामा
C) इकबाल नामा
D) अकबर नामा
Related Questions - 3
कौन-सा अंतिम सम्राट मयूर सिंहासन पर बैठा था।
A) अहमदशाह
B) जहांदारशाह
C) मुहम्मदशाह
D) फरूखसियर
Related Questions - 4
इनमें से थियोसिफिकल के कौन-से मुख्य तत्व हैं -
i) मानव के सार्वभौमिक भाईचारे की स्थापना
ii) संसार में ईसाई धर्म फैलाना
iii) भारतीय प्राचीन धर्म एवं दर्शन की पढ़ाई का ऊपर उठाना।
iv) ‘ऑकल्टिस्म’(Occultism) माने जाने वाले जीवन और कार्यों की गुप्त सामर्थ्य के अंदर क्रमबद्घ खोज
कूट में से उत्तर चुनिए :
A) i, ii और iii
B) ii, iii और iv
C) i, ii, और iv
D) i, iii और iv