Question :

कौन- कौन से कथन राममोहन राय के बारे में असत्य हैः

 

(i) ईसाईयत पर उनकी किताब में जीजस के नैतिक और आध्यात्मिक मर्यादा और चमत्कार की बातें हैं।

(ii) उन्होने ईसाई मिशनरियों की निपुणता सें हिन्दू धर्म और वेदांत दर्शन की अज्ञानियों से रक्षा की।

(iii) अपनी ब्रह्म समाज की मीटिंग में उन्होंने ब्रह्मणों के साथ-साथ अन्य जाति के लोगों को भी वेद पढ़ने की अनुमति दी।

(iv) उन्होंने अन्य धार्मिक शिक्षाओं को भी शामिल किया।


A) i और iii
B) ii और iii
C) iii और iv
D) i और iv

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


इनमें से कौन –से कथन आर्य समाज के बड़े अलगाव के बारे मे सत्य हैः

  

(i) यह 1892 में शिक्षा पद्धति के अनुसरण के प्रश्न पर हुआ।

(ii) गुरूकुल विभाग ने हिन्दू शिक्षा की पुरानी पद्घति को अपनाने की वकालत की।

(iii) कॉलेज विभाग ने अंगे्जी शिक्षा के विस्तार की वकालत की।

(iv) गुरूकुल विभाग ने लाला लाजपतराय द्वारा एवं कॉलेज विभाग लाला हंसराज द्वारा स्थापित किया। 

 

कूट में से उत्तर चुनिएः


A) i, ii और iii
B) ii, iii और iv
C) i, ii और iv
D) i, iii और iv

View Answer

Related Questions - 2


प्रसिद्ध उत्तरमेरूर शिलालेख किसके शासनकाल से सम्बंधित थे।


A) परंतक ।
B) परांतक ॥
C) राजराजा ।
D) राजेन्द्र ।

View Answer

Related Questions - 3


इनमें से कौन-से कानून 1856 में अंगे्जी हुकूमत द्वारा पास किए गए ?

 

(i) हिन्दू विधवा पुनर्विवाह कानून

(ii) सती प्रथा का अंत (रेगुलेशन XVII) 

(iii) धार्मिक अयोग्यता कानून 

(iv) सामान्य सेवा भर्ती कानून

 

उत्तर चुनिए.


A) i और iii
B) ii और iv
C) i,ii और iv
D) i, ii और iii

View Answer

Related Questions - 4


सबसे पहले लिया जाने वाला कर बताइए :


A) भाग या युद्ध का लूट का माल
B) बलि या इच्छापूर्वक दी गई भेंट
C) विसती या बाध्यकारी श्रम
D) कर या प्रचलित गेहूँ का हिस्सा

View Answer

Related Questions - 5


रंजीतसिंह किस मिस्ल से संबध रखते थे ?


A) कन्हैया
B) सुकरचकिया
C) अहलूवालिया
D) गिल

View Answer