कौन- कौन से कथन राममोहन राय के बारे में असत्य हैः
(i) ईसाईयत पर उनकी किताब में जीजस के नैतिक और आध्यात्मिक मर्यादा और चमत्कार की बातें हैं।
(ii) उन्होने ईसाई मिशनरियों की निपुणता सें हिन्दू धर्म और वेदांत दर्शन की अज्ञानियों से रक्षा की।
(iii) अपनी ब्रह्म समाज की मीटिंग में उन्होंने ब्रह्मणों के साथ-साथ अन्य जाति के लोगों को भी वेद पढ़ने की अनुमति दी।
(iv) उन्होंने अन्य धार्मिक शिक्षाओं को भी शामिल किया।
A) i और iii
B) ii और iii
C) iii और iv
D) i और iv
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
सबसे पुरानी भारतीय दवा आयुर्वेद का उद्गम है :
A) ऋग्वेद
B) यजुर्वेद
C) अथर्ववेद
D) सामवेद
Related Questions - 2
भारत मे कौन- सा प्रदेश यूरोपियन को उत्तम कोटि का नमक और अफीम उपलब्ध कराता था ?
A) कोरमंडल
B) गुजरात
C) बिहार
D) मालाबार
Related Questions - 3
चन्गुप्त II का दरबार किसके द्वारा सुशोभित किया गया था ?
(i) कालिदास
(ii) विशाखदत्त
(iii) अमरसिंह
(iv) वराहमिहिर
(v) हरिसेन
उत्तर चुनिएः
A) i, ii और iv
B) ii, iii और v
C) i, iii और iv
D) iii, iv और v
Related Questions - 4
गुरिल्ला युद्धविद्या मराठा महारथी थे। यह लड़ाकू विद्या दक्कन में उनके उत्थान और संकट में एक मजदबूत शक्ति बनने की वजह थी। ये विद्या उन्होंने किससे सीखी ?
A) बहमनी सल्तनत के महमूद गवाँ से
B) अहमदनगर के मलिक अम्बर से
C) मेवाड़ के राणा प्रताप सिंह से
D) अहमदनगर की चांदबीबी से
Related Questions - 5
‘डाक्ट्रिन ऑफ लेप्स’ के आविष्कारक थे -
A) कार्नवालिस
B) रॉबर्ट क्लाइव
C) लॉर्ड हेस्टिग्ंस
D) डलहौजी