कौन- कौन से कथन राममोहन राय के बारे में असत्य हैः
(i) ईसाईयत पर उनकी किताब में जीजस के नैतिक और आध्यात्मिक मर्यादा और चमत्कार की बातें हैं।
(ii) उन्होने ईसाई मिशनरियों की निपुणता सें हिन्दू धर्म और वेदांत दर्शन की अज्ञानियों से रक्षा की।
(iii) अपनी ब्रह्म समाज की मीटिंग में उन्होंने ब्रह्मणों के साथ-साथ अन्य जाति के लोगों को भी वेद पढ़ने की अनुमति दी।
(iv) उन्होंने अन्य धार्मिक शिक्षाओं को भी शामिल किया।
A) i और iii
B) ii और iii
C) iii और iv
D) i और iv
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
इनमें किस पुरातत्ववेत्ता ने सिंधु लिपि के गूढ़ अक्षरों को सफलतापूर्वक स्पष्ट करने का दावा किया है, जबकि अन्यों ने इस दावे को स्वीकार नही किया ?
A) एम. ई. एम. व्हीलर
B) गॉरडोन क्लाइड
C) के. एम. श्रीवास्तव
D) एस. आर. राव
Related Questions - 2
किस गुप्त राजा ने अपने शासन काल के अंतिम काल में बौद्ध धर्म को गले लगाया और नालंदा विश्वविद्यालय की स्थापना की ?
A) स्कंदगुप्त
B) बुद्धगुप्त
C) पुरूगुप्त
D) कुमारगुप्त
Related Questions - 3
किस राष्ट्रकूट राजा ने गुजरात में अरब के सिंधों को हराया और चढ़ाई करने से रोका ?
A) ध्रुव
B) गोविंद II
C) कृष्ण
D) दंतिदुर्ग
Related Questions - 4
भारत मे प्रथम आधुनिक व्यापार संघ कौन-सा था और यह कब सत्ता मे आई ?
A) बंबई व्यापार संघ - 1910
B) कलकत्ता श्रम संघ - 1914
C) मद्रास श्रम संघ - 1918
D) अहमदाबाद श्रम संघ - 1919
Related Questions - 5
“आनंद मठ” पुस्तक के रचयिता कौन हैं ?
A) अरविन्द घोष
B) रविंद्रनाथ टैगोर
C) बंकिम चंद्र चटर्जी
D) सुभाष चंद्र बोस