Question :

कौन- कौन से कथन राममोहन राय के बारे में असत्य हैः

 

(i) ईसाईयत पर उनकी किताब में जीजस के नैतिक और आध्यात्मिक मर्यादा और चमत्कार की बातें हैं।

(ii) उन्होने ईसाई मिशनरियों की निपुणता सें हिन्दू धर्म और वेदांत दर्शन की अज्ञानियों से रक्षा की।

(iii) अपनी ब्रह्म समाज की मीटिंग में उन्होंने ब्रह्मणों के साथ-साथ अन्य जाति के लोगों को भी वेद पढ़ने की अनुमति दी।

(iv) उन्होंने अन्य धार्मिक शिक्षाओं को भी शामिल किया।


A) i और iii
B) ii और iii
C) iii और iv
D) i और iv

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


शम्भाजी एक मुगल महानुभाव द्वारा पकड़े गए और औरंगजेब के आदेशानुसार 1689 में फांसी पर लटकाए गए। वह मुगल महानुभाव कौन थे और शम्भाजी कहाँ पकड़े गए ?


A) शाइस्ता खाँ - पुरंदर
B) दिलेर खाँ - रायगढ़
C) राजा जयसिंह - जिन्जी
D) मुक्करब खाँ - संगमेश्वर

View Answer

Related Questions - 2


इनमें से कौन-सा मौर्य अधिकारी आधुनिक जिलाधीश के समान आंका जा सकता है ?


A) समाहर्त्ता
B) स्थानिक
C) राजुक
D) गोपा

View Answer

Related Questions - 3


हर्ष किस राजवंश से संबंधित था ?


A) वर्मन
B) मौखरी
C) पुण्यमित्र
D) पुण्यभूति

View Answer

Related Questions - 4


स्वयंसेवी रजिस्ट्रेशन के लिए पहला व्यापार संघ कानून का व्यवहार में आया ?


A) 1924
B) 1926
C) 1928
D) 1930

View Answer

Related Questions - 5


इनमें से जोड़े सुमेलित हैं ?


A) हड़प्पा - डॉकयार्ड
B) लोथल - मंदिरनुमा ढांचे
C) सुरकोटडा - घोड़ों के अवशेष
D) मोहनजोदड़ो - दफनाने का स्थान

View Answer