कौन- कौन से कथन राममोहन राय के बारे में असत्य हैः
(i) ईसाईयत पर उनकी किताब में जीजस के नैतिक और आध्यात्मिक मर्यादा और चमत्कार की बातें हैं।
(ii) उन्होने ईसाई मिशनरियों की निपुणता सें हिन्दू धर्म और वेदांत दर्शन की अज्ञानियों से रक्षा की।
(iii) अपनी ब्रह्म समाज की मीटिंग में उन्होंने ब्रह्मणों के साथ-साथ अन्य जाति के लोगों को भी वेद पढ़ने की अनुमति दी।
(iv) उन्होंने अन्य धार्मिक शिक्षाओं को भी शामिल किया।
A) i और iii
B) ii और iii
C) iii और iv
D) i और iv
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
किस मुगल महान ने सती प्रथा को बंद कराया। जब तक कि विधवा स्वयं अपनी स्वतंत्र इच्छा से दृढ़तापूर्वक न चाहती हो ?
A) अकबर
B) बाबर
C) हुमायूँ
D) जहाँगीर
Related Questions - 2
अखिल भारतीय किसान सभा के पहले अधिवेशन में अध्यक्ष कौन बना था ?
A) स्वामी सहजानंद
B) एन. जी. रंगा
C) इंदुलाल याज्ञनिक
D) पी. सी. जोशी
Related Questions - 3
किसने मामल्लपुरम् नामक शहर खोजा था, जिसे महाबलीपुरम भी कहा जाता है ?
A) सिंहविष्णु
B) नरसिंहवर्मन I
C) नरसिंहवर्मन II
D) परमेश्वरवर्मन II
Related Questions - 4
इनमें से किसमें प्रसिद्ध गायत्री मंत्र सूर्य देवी गायत्री को संबोधित है ?
A) छांदोग्य उपनिषद
B) तैतिराय ब्रह्मण
C) ऋग्वेद संहिता
D) यजुर्वेद संहिता
Related Questions - 5
किस बौद्ध संन्यासी के प्रभाव में आकर अशोक बौद्ध धर्म का अनुयायी बना ?
A) उपगुप्त
B) उपालि
C) राधागुप्त
D) नागसेन