डीआरडीओ ने लॉन्ग रेंज ग्लाइड बम का सफल परीक्षण किया, इसे क्या नाम दिया गया है?
A) 'गौरव'
B) 'प्रबल'
C) 'अचूक'
D) 'प्रहार'
Answer : A
Description :
रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने भारतीय वायु सेना के सुखोई-30 एमके-आई से लॉन्ग रेंज ग्लाइड बम (एलआरजीबी), 'गौरव' (GAURAV) का सफलतापूर्वक पहला परीक्षण किया. गौरव हवा से प्रक्षेपित किया जाने वाला एक हजार किलोग्राम वर्ग का ग्लाइड बम है, जो लंबी दूरी तक लक्ष्य को भेदने में सक्षम है. इसका परीक्षण ओडिशा के तट पर किया गया.
Related Questions - 1
केंद्र सरकार ने कितने राष्ट्रीय हाई-स्पीड रोड कॉरिडोर परियोजनाओं को मंजूरी दी है?
A) 5
B) 6
C) 7
D) 8
Related Questions - 2
बिग क्रिकेट लीग (बीसीएल) ने दीर्घकालिक प्रसारण सौदा किस राष्ट्रीय प्रसारक के साथ किया है?
A) स्टार स्पोर्ट्स
B) सोनी टीवी
C) प्रसार भारती
D) जिओ सिनेमा
Related Questions - 3
आरबीआई ने लगातार नौवीं बार है रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया, रेपो रेट कितनी है?
A) 6.25%
B) 6.50%
C) 6.75%
D) 7.00%
Related Questions - 4
बहुराष्ट्रीय हवाई अभ्यास, 'तरंग शक्ति 2024' की मेजबानी कौन-सा देश कर रहा है?
A) भारत
B) ऑस्ट्रेलिया
C) जर्मनी
D) फ्रांस
Related Questions - 5
केन्द्र सरकार ने हाल ही में किन दो राज्यों में नए मोर अभयारण्य स्थापित किये है?
A) असम और केरल
B) कर्नाटक और केरल
C) केरल और तमिलनाडु
D) उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश