बिग क्रिकेट लीग (बीसीएल) ने दीर्घकालिक प्रसारण सौदा किस राष्ट्रीय प्रसारक के साथ किया है?
A) स्टार स्पोर्ट्स
B) सोनी टीवी
C) प्रसार भारती
D) जिओ सिनेमा
Answer : C
Description :
बिग क्रिकेट लीग (बीसीएल), एक फ्रेंचाइजी-आधारित टी20 इवेंट के प्रसारण के लिए राष्ट्रीय प्रसारक प्रसार भारती के साथ हाथ मिलाया है. बीसीएल का उद्घाटन संस्करण इस साल सितंबर में लखनऊ में आयोजित किया जाएगा. बीसीएल, स्थानीय खिलाड़ियों को अपने क्रिकेट नायकों के साथ खेलने का मौका प्रदान करेगा.
Related Questions - 1
पुडुचेरी के उपराज्यपाल के रूप में किसने शपथ ली है?
A) संतोष कुमार गंगवार
B) नृपेन्द्र मिश्रा
C) के कैलाशनाथन
D) आनंदीबेन पटेल
Related Questions - 2
संयुक्त सैन्य अभ्यास 'मित्र शक्ति' भारत और किस देश के साथ आयोजित किया जा रहा है?
A) श्रीलंका
B) नेपाल
C) थाईलैंड
D) वियतनाम
Related Questions - 3
हाल ही में किस भारतीय पैरा शटलर को बैडमिंटन विश्व महासंघ ने निलंबित कर दिया?
A) मनदीप कौर
B) मानसी जोशी
C) प्रमोद भगत
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
हाल ही में किस राज्य सरकार ने रत्नागिरी स्थित मेसोलिथिक युग के प्राचीन स्मारक को 'संरक्षित स्मारक' घोषित किया.
A) कर्नाटक
B) महाराष्ट्र
C) मध्य प्रदेश
D) झारखंड
Related Questions - 5
एयर इंडिया ने हाल ही में सुरक्षा कारणों से किस शहर के लिए सभी उड़ाने रद्द कर दी है?
A) ढाका
B) दुबई
C) तेल अवीव
D) लंदन