Question :

भारत मे प्रथम आधुनिक व्यापार संघ कौन-सा था और यह कब सत्ता मे आई ?


A) बंबई व्यापार संघ - 1910
B) कलकत्ता श्रम संघ - 1914
C) मद्रास श्रम संघ - 1918
D) अहमदाबाद श्रम संघ - 1919

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


किसने 1870 में भारतीय सुधार संगठन (Indian Reform Association) बनाया ?


A) रामोहन राय
B) देवेन्द्रनाथ टैगोर
C) केशवचंद्र सेन
D) ईश्वरचंद्र विद्यासागर

View Answer

Related Questions - 2


इनमें से कौन से वाक्य सिपाहियों के दुःख के मूल कारण थे ?

 

i)   वेतन और बढ़ोत्तरी में निर्णय

ii)  अंग्रेज अफसरों द्वारा सिपाहियों के साथ गलत व्यहार

iii)  दूरवर्ती प्रदेशों में लड़ने के दौरान प्रदत्त ‘बट्टे’ को अंग्रेजों द्वारा निरस्त करना

iv) अंग्रेज हुकूमत के आदेशानुसार समुद्रपार जब भी सिपाहियों की जरूरत पड़े, उन्हें भेजना।

v)  अंग्रेज सेना के अफसरों द्वारा ईसाई मिशनरीज को बढ़ावा देना।

 

कूट में से उत्तर दीजिएः


A) i, ii और v
B) i,iii और iv
C) ii, iii, iv और v
D) सभी

View Answer

Related Questions - 3


संगम के इसमें से कौन से पाँच पुत्र थे ?

 

(i)  हरिद्वार        

(ii)  बुक्का Ι

(iii)  मल्लिकार्जुन   

(iv)  कपंन Ι

(v)  मारप्पा     

(vi)  मुड्डपा

 

उत्तर चुनिएः


A) i, ii, iii, v और vi
B) i, ii, iv, v और vi
C) i, ii, iii, iv और v
D) i, ii, iii, iv और vi

View Answer

Related Questions - 4


फोर्ट सैंट जार्ज और विलियम को उनके अलग-अलग निबटारे के साथ पहचानिएः


A) बंबई और मद्रास
B) बंबई और कलकत्ता
C) मद्रास और कलकत्ता
D) कलकत्ता और मद्रास

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से कौन-सी लड़ाई के फलस्वरूप हुमायूँ भारत से शेरशाह द्वारा निर्वासित किया गया ?


A) बिलग्राम की लड़ाई
B) खानवा की लड़ाई
C) चौसा की लड़ाई
D) घाघरा की लड़ाई

View Answer