Question :

एक चुनाव में दो उम्मीदवारों के लिए पड़े मतों का अनुपात 4 : 9 था| यदि जीते हुए उम्मीदवार को 984321 मत प्राप्त हुए, तो हारे हुए उम्मीदवार को कुल कितने मत प्राप्त हुए?


A) 912577
B) 421797
C) 571279
D) 437476

Answer : D

Description :


प्रश्नानुसार,

9x = 984321

x = 109369

∴ 4x = 4 × 109369 = 437476

अत: हारे हुए उम्मीदवार को प्राप्त मत = 437476


Related Questions - 1


यदि 4p = 6q = 9r है, तो p : q : r का मान ज्ञात करें|


A) 16 : 36 : 81
B) 15 : 13 : 10
C) 4 : 6 : 9
D) 9 : 6 : 4

View Answer

Related Questions - 2


यदि A:B:C:D = 2:3:1:5 तथा D:E:F = 3:5:4 हो, तो B:A:D:C:E:F बराबर है :


A) 6:9:3:15:25:20
B) 20:25:15:3:9:6
C) 9:6:15:3:25:20
D) 15:3:25:20:6:9

View Answer

Related Questions - 3


यदि 3, 9 का तृतीयानुपात p है, तो 6, p, 4 का चतुर्थानुपात ज्ञात करें|


A) 18
B) \(2\sqrt{3}\)
C) 10
D) \(\frac{3}{2}\)

View Answer

Related Questions - 4


हृदय, अपना गुल्लक खोलता है और उसे 1 रु०, 2 रु०, 5 रु० और 10 रु० मूल्य वर्ग के सिक्के 10 : 5 : 2 : 1 के अनुपात में मिले| यदि कुल 72 सिक्के थे, तो सिक्कों के रूप में गुल्लक में राशि (रु० में) ज्ञात करे|


A) 72
B) 90
C) 100
D) 160

View Answer

Related Questions - 5


किसी इंजीनियरिंग संस्थान के तीन वर्गों में छात्रों की कुल संख्या 885 है| पहले दो वर्गों में छात्रों की संख्या का अनुपात 4 : 9 है| दूसरे और तीसरे वर्ग में छात्रों की संख्या का अनुपात 6 : 11 है| उस वर्ग में कितने छात्र हैं, जिसमें छात्रों की अधिकतम संख्या है?


A) 594
B) 495
C) 459
D) 954

View Answer