एक चुनाव में दो उम्मीदवारों के लिए पड़े मतों का अनुपात 4 : 9 था| यदि जीते हुए उम्मीदवार को 984321 मत प्राप्त हुए, तो हारे हुए उम्मीदवार को कुल कितने मत प्राप्त हुए?
A) 912577
B) 421797
C) 571279
D) 437476
Answer : D
Description :
प्रश्नानुसार,
9x = 984321
x = 109369
∴ 4x = 4 × 109369 = 437476
अत: हारे हुए उम्मीदवार को प्राप्त मत = 437476
Related Questions - 1
दो संख्याओं A और B का अनुपात 5 : 8 है| यदि A और B, प्रत्येक में 5 जोड़ा जाता है, तो अनुपात 2 : 3 हो जाता है| A और B में अंतर ज्ञात करें|
A) 12
B) 15
C) 10
D) 20
Related Questions - 2
यदि A:B:C:D = 2:3:1:5 तथा D:E:F = 3:5:4 हो, तो B:A:D:C:E:F बराबर है :
A) 6:9:3:15:25:20
B) 20:25:15:3:9:6
C) 9:6:15:3:25:20
D) 15:3:25:20:6:9
Related Questions - 3
A, B तथा C के वेतन का अनुपात 2:3:4 है. B तथा C का कुल वेतन 14,000 रु. है. A से C का वेतन कितना प्रतिशत अधिक है ?
A) 100%
B) 50%
C) 200%
D) 400%
Related Questions - 4
किसी कारखाने में एक व्यक्ति द्वारा किये गए उत्पादन का 331⁄3%, दूसरे व्यक्ति द्वारा किये गए उत्पादन के 50% के बराबर है. यदि दूसरा व्यक्ति प्रति दिन 1500 पेंच बनाता है तो पहला व्यक्ति प्रति दिन कितना पेंच बनाएगा ?
A) 500
B) 1,000
C) 2,000
D) 2,250
Related Questions - 5
किसी विद्यालय में कक्षा 10 के तीन सेक्शन में छात्रों की संख्या का अनुपात 3 : 5 : 8 है| यदि तीनों सेक्शन में क्रमश: 15, 30 और 15 अधिक है छात्र दाखिल होते हैं, तो नया अनुपात 4 : 7 : 9 हों जाता है| नए दाखिले से पहले छात्रों की कुल संख्या ज्ञात करें|
A) 400
B) 320
C) 160
D) 240