Question :

शुंग वंश के पतन के बाद मगध पर किस वंश का शासन स्थापित हुआ ?


A) कुषाण वंश
B) लिच्छवी
C) कण्व वंश
D) गुप्त वंश

Answer : C

Description :


शुंग वंश के पतन के बाद मगध पर कण्व वंश का शासन स्थापित हुआ। शुंग वंश के अन्तिम शासक देवभूति की हत्या उसके अमात्य वासुदेव ने 75 ई.पू. में करके कण्व राजवंश की नींव डाली। कण्व वंश का शासन 75 ई. पू. से 30 ई. पू. तक रहा।


Related Questions - 1


राज्य में राष्ट्रपति शासन भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत लागू किया जाता है?


A) अनुच्छेद 356
B) अनुच्छेद 350
C) अनुच्छेद 360
D) अनुच्छेद 354

View Answer

Related Questions - 2


बिहार की सबसे ऊँची पहाड़ी सोमेश्वर की ऊँचाई कितनी है?


A) 1166 मीटर
B) 1266 मीटर
C) 608.3 मीटर
D) 879.4 मीटर

View Answer

Related Questions - 3


'आजाद दस्ता' नामक संगठन का गठन किस उद्देश्य से किया गया था ?


A) भारत को स्वतन्त्र कराने के लिए
B) अंग्रेजों के विरुद्ध आतंकवादी कार्रवाई के लिए
C) सरकार को युद्ध कार्य में सहयोग पहुँचाने के लिए
D) अंग्रेजों की हत्या करने के लिए

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में गरीबी रेखा के नीचे उन्हीं व्यक्तियों को रख जाता है जो


A) शहरों में प्रतिदिन 2100 कैलोरी से कम षोषण तत्व ग्रहण करते हैं
B) ग्रामीण क्षेत्रों में 2400 कैलोरी से कम पोषण तत्व ग्रहण करते हैं।
C) उपर्युक्त दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


मौर्यकालीन इतिहास के महत्त्वपूर्ण साक्ष्य कहाँ से प्राप्त हुए हैं?


A) सासाराम से
B) राजगीर से
C) कुम्हरार से
D) चम्पा से

View Answer