सुरेश किसी काम को 15 दिनों में तथा शांति उसी काम को 18 दिनों में पूरा करती है. शांति अकेले 6 दिनों तक काम करती है. शेष काम को सुरेश अकेला कितने दिनों में पूरा करेगा ?
A) 10 दिन
B) 12 दिन
C) 16 दिन
D) 15 दिन
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
राम एक काम को 4 दिनों में करता है जबकि रहीम उसी काम को 6 दिनों में करता है, जॉन, राम की तुलना में 11⁄2 गुना तेजी से काम करता है. तीनों मिलकर कितने दिनों से इसे पूरा करेंगे?
A) 10 दिन
B) 12 दिन
C) 15⁄19 दिन
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
A किसी काम को अकेला 16 दिनों में तथा B उसी काम को अकेला 12 दिनों में पूरा कर सकता है. दोनों बारी-बारी से एकांतर दिवस पर काम करते है. काम A ने आरम्भ किया. कितने दिनों में काम पूरा हो जायेगा.
A) 12 दिन
B) 13 दिन
C) 135⁄7 दिन
D) 133⁄4 दिन
Related Questions - 3
अमर तथा अकबर किसी काम को क्रमश: 25 तथा 20 दिनों में पूरा करते है. दोनों साथ-साथ काम करना आरम्भ करते है लेकिन अमर काम आरम्भ होने के 10 दिन बाद काम करना छोड़ देता है. पुरे काम को समाप्त होने में कुल कितना समय लगेगा ?
A) 8 दिन
B) 10 दिन
C) 15 दिन
D) 12 दिन
Related Questions - 4
A एक कार्य को 18 दिनों में पूरा कर सकता है परन्तु B, A से 20% अधिक दक्ष है. B को यही कार्य समाप्त करने में कितने दिन लगेंगे ?
A) 10 दिन
B) 12 दिन
C) 15 दिन
D) 16 दिन
Related Questions - 5
दो औरतें एक काम को क्रमशः 5 दिनों तथा 7.5 दिनों में करती है, पहले दो दिन वे अकेले काम करती हैं, उसके बाद वे इकट्ठे काम करती हैं, उन्हें कितने दिन एक साथ काम करना होगा ?
A) 2 दिन से कम
B) 2 दिन
C) 1 दिन से कम
D) 2 दिन से अधिक