राम एक काम को 4 दिनों में करता है जबकि रहीम उसी काम को 6 दिनों में करता है, जॉन, राम की तुलना में 11⁄2 गुना तेजी से काम करता है. तीनों मिलकर कितने दिनों से इसे पूरा करेंगे?
A) 10 दिन
B) 12 दिन
C) 15⁄19 दिन
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
B एक काम को एक निश्चित समय में करता है. इसके 3⁄4 समय में A इससे आधा काम करता है. यदि वे दोनों मिलकर इस काम को 18 दिन में समाप्त करें तो B अकेला इस काम को कितने दिनों में समाप्त करेगा?
A) 45 दिन
B) 48 दिन
C) 30 दिन
D) 15 दिन
Related Questions - 2
A किसी काम को 15 दिनों में तथा B उसी काम को 20 दिनों में कर सकता है. A ने अकेला काम शुरू किया तथा 5 दिन बाद B भी काम में लग गया. शेष काम दोनों मिलकर कितने दिनों में पूरा करेंगे ?
A) 55⁄7 दिन
B) 52⁄5 दिन
C) 72⁄5 दिन
D) 75⁄7 दिन
Related Questions - 3
A किसी काम को अकेला 16 दिनों में तथा B उसी काम को अकेला 12 दिनों में पूरा कर सकता है. दोनों बारी-बारी से एकांतर दिवस पर काम करते है. काम A ने आरम्भ किया. कितने दिनों में काम पूरा हो जायेगा.
A) 12 दिन
B) 13 दिन
C) 135⁄7 दिन
D) 133⁄4 दिन
Related Questions - 4
A एक काम को 27 दिन में कर सकता है तथा B उसी काम का 2⁄3 भाग 12 दिनों में कर सकता है. यदि दोनों मिलकर उससे दुगुना काम करें तो कितने दिनों में इसे समाप्त कर लेंगे?
A) 181⁄7 दिन
B) 122⁄7 दिन
C) 204⁄7 दिन
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
A, B तथा C किसी काम को क्रमश: 10 दिनों, 15 दिनों तथा 12 दिनों में समाप्त कर सकते है. तीनो मिलकर कोई काम 1200 रु. में किये B का भाग C के भाग से कितना कम है ?
A) 120 रु.
B) 90 रु.
C) 100 रु.
D) 80 रु.