एक रूपए में 5 अंडे बेचने पर कोई व्यक्ति 20% लाभ अर्जित करता है, तो उसने 1 रु. में कितने अंडे खरीदे थे ?
A) 6
B) 15
C) 4
D) 8
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
संतोष ने 120 कुर्सियाँ 440 रु. प्रति कुर्सी की दर से खरीदा. इनमे से 30 कुर्सियाँ 60 रु. प्रति कुर्सी लाभ पर, 75 कुर्सियाँ 80 रु. प्रति कुर्सी लाभ पर तथा शेष कुर्सियाँ 36 रु., प्रति कुर्सी हानि पर उसे बेच दिया. प्रति कुर्सी औसत लाभ क्या हुआ होगा ?
A) ₹56.50
B) ₹55.40
C) ₹60.50
D) ₹50.60
Related Questions - 2
अशोक ने पंद्रह दर्जन खिलौने 250 रूपए प्रति दर्जन की दर से खरीदा. उसने 250 रूपए परिवहन पर खर्च किया. अब उसने 5 प्रतिशत विविध खर्च को भी उस लागत पर जोड़ लिया. अगर उसे 15 प्रतिशत लाभ कमाना हो, तो उसे किस दर पर प्रति दर्जन यह खिलौने बेचने चाहिए ?
A) 322 रु.
B) 282 रु.
C) 287.50 रु.
D) 340 रु.
Related Questions - 3
यदि 2 कुर्सी तथा 1 मेज का लागत मूल्य 200 रु. है तथा 2 मेजों और 1 कुर्सी का लागत मूल्य 220 रु. है, तो एक मेज का लागत मूल्य क्या है ?
A) 60 रु.
B) 70 रु.
C) 100 रु.
D) इनमे से कोई नहीं
Related Questions - 4
एक वस्तु 600 रु० में खरीदी गई. यदि उसे 20% के लाभ पर बेचा जाए तो उसका विक्रय-मूल्य क्या होगा ?
A) 700 रु०
B) 720 रु०
C) 750 रु०
D) 840 रु०
Related Questions - 5
एक साइकिल को ₹1034 में बेचने से 10% लाभ होता है तो साइकिल का क्रय मूल्य ज्ञात कीजिए?
A) ₹910
B) ₹940
C) ₹900
D) ₹950