Question :

A तथा B ने क्रमश: 12,000 रु. तथा 16,000 रु. लगाकर एक व्यापार आरम्भ किया तथा 8 माह बाद C भी 15,000 रु. लगाकर उसमे सम्मिलित हो गया. 2 वर्ष बाद 45,600 रु. के लाभ में से C का भाग कितना होगा ?


A) 12,000 रु.
B) 5,000 रु.
C) 16,000 रु.
D) 20,000 रु.

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


A ने 20,000 रु◦ की पूँजी के साथ एक व्यापार प्रारम्भ किया. B व्यापार शुरु होने के 2 माह बाद 25,000 रु◦ की पूँजी लगाकर उसमें शामिल हो गया, यदि एक वर्ष के अन्त में हुए लाभांशों का अन्तर 2,500 रु◦ हो तो कुल लाभ ज्ञात करें.


A) 62,500 रु◦
B) 1,22,500 रु◦
C) 2,45,000 रु◦
D) 32,500 रु◦

View Answer

Related Questions - 2


सुजीत तथा दिलीप ने मिलकर 13,50 रु◦ में एक चारागाह किराए पर ली. सुजीत 600 भेंड़ 6 माह तक चराय जबकि दिलीप ने कुछ भेंड़ 9 माह तक. यदि दिलीप को किराए के रुप में 900 रु◦ कम देने पड़े हों तो उसके द्वारा चराई गई भेंड़ो की संख्या थी -


A) 100
B) 150
C) 135
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


एक व्यापार में A, B तथा C के पूंजियों का अनुपात 5:6:8 है. यदि एक निश्चित समय के अंत में उनके लाभ का अनुपात 5:3:12 हो, तो उनके द्वारा लगाए गए समय का अनुपात क्या है ?


A) 1:2:3
B) 3:2:1
C) 1:3:2
D) 2:1:3

View Answer

Related Questions - 4


A, B तथा C ने क्रमशः 10,000 रु◦, 15,000 रु◦ तथा 20,000 रु◦ की पूँजी लगाकर एक व्यापार प्रारम्भ किया. A ने 6 माह व्यापार में 10,000 रु◦ और लगाए जबकि C ने 6 माह अपनी पूँजी में से कुछ रु◦ निकाल लिए. एक वर्ष बाद यदि लाभांश के रुप में तीनों को बराबर राशि मिली हो तो C द्वारा निकाली गई राशि थी -


A) 12,000 रु◦
B) 5,000 रु◦
C) 10,000 रु◦
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


तापस ने 30,000 रु◦ लगाकर एक पुस्तक की दूकान खोली 2 माह बाद उसमें 45,000 रु◦ की पूँजी के साथ सुनील भी शामिल हो गया. यदि एक वर्ष की अवधि में उन्होने 36,000 रु◦ लाभ कमाया हो तो लाभांश में से सुनील को कितनी राशि मिलेगी ?


A) 16,000 रु◦
B) 20,000 रु◦
C) 12,000 रु◦
D) 18,000 रु◦

View Answer