Question :

महाभारत तथा पुराणों के अनुसार मगध साम्राज्य का सर्वप्रथम राजवंश कौन था?


A) बृहद्रथ वंश
B) शिशुनाग वंश
C) नंद वंश
D) हर्यक वंश

Answer : A

Description :


महाभारत एवं पुराणों से ज्ञात होता है कि प्राग्-ऐतिहासिक काल में चेदिराज वसु के पुत्र बृहद्रथ ने गिरिव्रज (राजगृह) को राजधानी बनाकर मगध में स्वतंत्र राज्य स्थापित किया था। बृहद्रथ राजवंश जरासंध के पिता बृहद्रथ से आरम्भ होता है।


Related Questions - 1


नेपाल की सीमा को स्पर्श करने वाले बिहारके जिलों का सही समूह कौन-सा है?


A) पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज
B) पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सहरसा, गोपालगंज, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, दरभंगा
C) पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, दरभंगा, किशनगंज, अररिया, मधुबनी
D) पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, अररिया, शिवहर, पूर्णिया, सहरसा, किशनगंज, समस्तीपुर

View Answer

Related Questions - 2


बिहार सरकार ने किस आयोग का गठन नहीं किया है?


A) राज्य महादलित आयोग
B) आदिवासी उत्थान आयोग
C) राज्य सूचना आयोग
D) अति पिछड़ा वर्ग का राज्य आयोग

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य में DPEP का क्रियान्वयन किस एजेन्सी के माध्यम से हो रहा है?


A) प्राथमिक शिक्षक संघ
B) जिला प्रशासन
C) बिहार शिक्षा परियोजना
D) यूनीसेफ (UNICEF)

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के प्रथम राज्यपाल थे।


A) जयराम दस दौलतराम
B) डॉᵒ जाकिर हुसैन
C) डॉᵒ श्रीकृष्ण सिंह
D) नित्यानन्द कानूनगो

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में भाड़ा समानीकरण नीति समाप्त कर दी गई है?


A) अंशतः
B) पूर्णतः
C) क्रमशः
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer