Question :

महाभारत तथा पुराणों के अनुसार मगध साम्राज्य का सर्वप्रथम राजवंश कौन था?


A) बृहद्रथ वंश
B) शिशुनाग वंश
C) नंद वंश
D) हर्यक वंश

Answer : A

Description :


महाभारत एवं पुराणों से ज्ञात होता है कि प्राग्-ऐतिहासिक काल में चेदिराज वसु के पुत्र बृहद्रथ ने गिरिव्रज (राजगृह) को राजधानी बनाकर मगध में स्वतंत्र राज्य स्थापित किया था। बृहद्रथ राजवंश जरासंध के पिता बृहद्रथ से आरम्भ होता है।


Related Questions - 1


बिहार राज्य सरकार ने महादलित आयोग का गठन कब किया है?


A) अगस्त 2007 में
B) अगस्त 2008 में
C) जनवरी 2012 में
D) नवम्बर 2014 में

View Answer

Related Questions - 2


बिहार विद्यापीठ के प्रथम कुलाधिपति कब थे?


A) राजेन्द्र प्रसाद
B) ब्रजकिशोर प्रसाद
C) मजहरुल हक
D) सच्चिदानंद सिन्हा

View Answer

Related Questions - 3


बिहार कौमी सेवक दल की स्थापना कब हुई थी?


A) 27 नवम्बर, 1921 को
B) 27 नवम्बर, 1922 को
C) 27 नवम्बर, 1924 को
D) 27 नवम्बर, 1923 का

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में खादी को काफी प्रगति किनके नेतृत्व में हुआ था ?


A) अब्दुल बारी
B) जगत नारायण लाल
C) राजेन्द्र प्रसाद
D) ब्रजकिशोर प्रसाद

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के उस क्षेत्र की पहचान कीजिए, जहाँ संथालों ने 1855-56 में अपनी सरकार की घोषणा की थी?


A) मुंगेर-भागलपुर
B) भागलपुर-राजमहल
C) गया-मुंगेर
D) शाहाबाद-गया

View Answer