Question :

महाभारत तथा पुराणों के अनुसार मगध साम्राज्य का सर्वप्रथम राजवंश कौन था?


A) बृहद्रथ वंश
B) शिशुनाग वंश
C) नंद वंश
D) हर्यक वंश

Answer : A

Description :


महाभारत एवं पुराणों से ज्ञात होता है कि प्राग्-ऐतिहासिक काल में चेदिराज वसु के पुत्र बृहद्रथ ने गिरिव्रज (राजगृह) को राजधानी बनाकर मगध में स्वतंत्र राज्य स्थापित किया था। बृहद्रथ राजवंश जरासंध के पिता बृहद्रथ से आरम्भ होता है।


Related Questions - 1


किस स्थान की सर्वप्रथम पहचान प्रसिद्ध पुरातत्वशास्त्री अलेक्जेंडर कनिंघम ने की थी?


A) नालंदा
B) तेलियागढ़ी
C) चिरांद
D) पावापुरी

View Answer

Related Questions - 2


ब्रिटेन के राजा ने 1765 में एक फरमान द्वारा बंगाल, बिहार एवं उड़ीसा की दीवानी ईस्ट इंडिया कंपनी को कितने रुपए में दी थी?


A) दस लाख रुपए
B) पचास हजार रुपए
C) छब्बीस लाख रुपए
D) सौ लाख रुपए

View Answer

Related Questions - 3


बिहार प्रदेश के किस भाग में सबसे पहले और सबसे अधिक वर्षा होती है?


A) उत्तर-पश्चिमी भाग
B) दक्षिण-पूर्वी भाग
C) उत्तर-पूर्वी भाग
D) दक्षिम-पश्चिमी भाग

View Answer

Related Questions - 4


16 नवम्बर 1927 को प्रकाशित 'लीडर्स मैनिफेस्टो' में इनमें से बिहार के किन नेता का हस्ताक्षर नहीं था ?


A) सर अली इमाम
B) नवाब इस्माइल खां
C) सच्चिदानंद सिन्हा
D) मजहरुल हक

View Answer

Related Questions - 5


बिहार सरकार द्वारा मुस्लिम महिलाओं के लिए कौन-सी रोजगार परक प्रशिक्षण कार्यक्रम चला कब से रही है?


A) नारी श्रमशक्ति योजना
B) हुनर
C) महिला उत्थान योजना
D) हजरत बेगम महल श्रम शक्ति योजना

View Answer