Question :

यदि 3, 9 का तृतीयानुपात p है, तो 6, p, 4 का चतुर्थानुपात ज्ञात करें|


A) 18
B) \(2\sqrt{3}\)
C) 10
D) \(\frac{3}{2}\)

Answer : A

Description :


3 : 9 :: 9 : p

p = \(\frac{81}{3} = 27\)

माना चतुर्थानुपात = x

तब, 6 : p :: 4 : x

    x = \(\frac{p×4}{6}\)

    = \(\frac{27×4}{6} = 18\)


Related Questions - 1


यदि A:B = 9:5, B:C = 3:1 तथा C:D = 2:3 हो तो A:B:C:D बराबर है :


A) 30:54:10:15
B) 54:30:10:15
C) 9:6:2:3
D) 10:7:4:15

View Answer

Related Questions - 2


एक वर्ग में लड़के तथा लड़कियों की संख्या का अनुपात 3:5 है. लेकिन जब 5 लड़के तथा 5 लड़कियां चले जाते है. तो अनुपात 1:2 हो जाता है. उस वर्ग में प्रारंभ में कुल कितने विद्यार्थी थे ?


A) 24
B) 32
C) 40
D) 48

View Answer

Related Questions - 3


एक चुनाव में दो उम्मीदवारों के लिए पड़े मतों का अनुपात 4 : 9 था| यदि जीते हुए उम्मीदवार को 984321 मत प्राप्त हुए, तो हारे हुए उम्मीदवार को कुल कितने मत प्राप्त हुए?


A) 912577
B) 421797
C) 571279
D) 437476

View Answer

Related Questions - 4


हृदय, अपना गुल्लक खोलता है और उसे 1 रु०, 2 रु०, 5 रु० और 10 रु० मूल्य वर्ग के सिक्के 10 : 5 : 2 : 1 के अनुपात में मिले| यदि कुल 72 सिक्के थे, तो सिक्कों के रूप में गुल्लक में राशि (रु० में) ज्ञात करे|


A) 72
B) 90
C) 100
D) 160

View Answer

Related Questions - 5


कोई धन अजय और विजय में 4:3 के अनुपात में बाँटा गया. विजय का भाग 2400 रु. है तो कुल धन कितना है ?


A) 5600 रु.
B) 3200 रु.
C) 9600 रु.
D) 16800 रु.

View Answer