Question :

किस भारतीय युद्धपोत की मदद से ओमान तट के पास से भारतीयों को बचाया गया?


A) आईएनएस टेग
B) आईएनएस विक्रांत
C) आईएनएस दिल्ली
D) आईएनएस खुखरी

Answer : A

Description :


भारतीय युद्धपोत आईएनएस तेग (INS Teg) की मदद में नौ नाविकों को बचाया है, जिनमें आठ भारतीय और एक श्रीलंकाई शामिल हैं. बता दें कि हाल ही में कोमोरोस-ध्वज वाले तेल टैंकर, एमटी फाल्कन प्रेस्टीज पर सवार थे, जो हाल ही में ओमान तट के पास डूब गया था.


Related Questions - 1


किसे राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के लिए प्रधान सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया है?


A) डॉ. सौम्या स्वामीनाथन
B) अभिनव सिन्हा
C) नृपेन्द्र मिश्रा
D) गीता गोपीनाथ

View Answer

Related Questions - 2


हाल ही में संयुक्त राष्ट्र की किस एजेंसी ने वार्षिक विश्व ड्रग रिपोर्ट जारी की है?


A) डब्ल्यूएचओ
B) यूनिसेफ
C) यूएनओडीसी
D) यूनेस्को

View Answer

Related Questions - 3


यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में ऐतिहासिक 'मोइदम्स' को शामिल किया गया, यह किस राज्य में स्थित है?


A) बिहार
B) असम
C) मेघालय
D) गुजरात

View Answer

Related Questions - 4


भारत ने हाल ही में किस देश के साथ संयुक्त सैन्य अभ्यास 'नोमैडिक एलीफैंट' शुरू किया है?


A) थाईलैंड
B) बहरीन
C) वियतनाम
D) मंगोलिया

View Answer

Related Questions - 5


हाल ही में पूर्व सैनिकों के लिए ई-सेहत टेली-कंसल्टेंसी सुविधा किसने शुरू की है?


A) भारतीय सेना
B) भारतीय वायुसेना
C) भारतीय नौसेना
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer