Question :

किस भारतीय युद्धपोत की मदद से ओमान तट के पास से भारतीयों को बचाया गया?


A) आईएनएस टेग
B) आईएनएस विक्रांत
C) आईएनएस दिल्ली
D) आईएनएस खुखरी

Answer : A

Description :


भारतीय युद्धपोत आईएनएस तेग (INS Teg) की मदद में नौ नाविकों को बचाया है, जिनमें आठ भारतीय और एक श्रीलंकाई शामिल हैं. बता दें कि हाल ही में कोमोरोस-ध्वज वाले तेल टैंकर, एमटी फाल्कन प्रेस्टीज पर सवार थे, जो हाल ही में ओमान तट के पास डूब गया था.


Related Questions - 1


हाल ही में जारी वैश्विक पासपोर्ट सूचकांक में भारत की रैंक क्या है?


A) 81वां
B) 82वां
C) 83वां
D) 84वां

View Answer

Related Questions - 2


भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम का नया मुख्य कोच किसे नियुक्त किया गया है?


A) एमएस धोनी
B) आशीष नेहरा
C) युवराज सिंह
D) गौतम गंभीर

View Answer

Related Questions - 3


हाल ही में किसे भारतीय टी20 टीम का कप्तान बनाया गया है?


A) हार्दिक पंड्या
B) रोहित शर्मा
C) सूर्यकुमार यादव
D) शुभमन गिल

View Answer

Related Questions - 4


ब्रिटेन के संसदीय चुनावों में किस पार्टी ने जीत दर्ज की है?


A) कंजर्वेटिव पार्टी
B) लेबर पार्टी
C) ग्रीन पार्टी
D) लिबरल डेमोक्रेट

View Answer

Related Questions - 5


हाल ही में केंद्र सरकार का मुख्य प्रवक्ता किसे नियुक्त किया गया है?


A) धीरेंद्र के ओझा
B) नृपेन्द्र मिश्रा
C) अभय कुमार सिंह
D) राजकुमार सिन्हा

View Answer