Question :

किस देश की सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को (मरणोपरांत) ‘सुप्रीम आर्डर ऑफ द क्राईसेंथमम’ से सम्मानित करने का निर्णय लिया है?


A) जापान
B) रूस
C) चीन
D) अमेरिका

Answer : A

Description :


जापान सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को (मरणोपरांत) ‘सुप्रीम आर्डर ऑफ द क्राईसेंथमम’ से सम्मानित करने का निर्णय लिया है. शिंजो आबे जापान के सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहे. वह संविधान के तहत जापान के सर्वोच्च सम्मान प्राप्त करने वाले चौथे पूर्व प्रधानमंत्री हैं. यह जापान का सर्वोच्च सम्मान है. जापान के सम्राट मेजी ने वर्ष 1876 में ग्रैंड कॉर्डन ऑफ द ऑर्डर की स्थापना की थी. शिंजो आबे की 8 जुलाई, 2022 को उस समय हत्या कर दी गई, जब वह नारा शहर में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे.


Related Questions - 1


चीन और किस देश द्वारा सी गार्डियंस-2 (Sea Guardians-2) समुद्री अभ्यास आयोजित किया गया?


A) पाकिस्तान
B) नेपाल
C) रूस
D) भारत

View Answer

Related Questions - 2


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में किस शहर में 1,774 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया?


A) पटना
B) रांची
C) वाराणसी
D) लखनऊ

View Answer

Related Questions - 3


पंजाब की पटियाला कोर्ट ने मानव तस्करी केस में दलेर मेहंदी की कितने साल की सजा को बरकरार रखा है?


A) 2 साल
B) 3 साल
C) 4 साल
D) 5 साल

View Answer

Related Questions - 4


हाल ही में बंगाली फिल्म के किस निर्देशक का 92 साल की उम्र में कोलकाता में निधन हो गया?


A) तरुण मजूमदार
B) रवि एच कश्यप
C) बलजीत सिंह देओ
D) दिवा साह

View Answer

Related Questions - 5


विश्व आर्थिक फोरम ने हाल ही में अपनी “जेंडर गैप रिपोर्ट 2022” जारी की. इस रिपोर्ट में भारत कितने स्थान पर है?


A) 132वें
B) 133वें
C) 135वें
D) 139वें

View Answer