Question :

काला-अजार रोग निम्नलिखित में से किसके काटने से फैलता है ?


A) सैन्ड फ्लाई (Sand fly)
B) घरेलू मक्खी (House fly)
C) खटमल (Bed bug)
D) लाउस (Louse)

Answer : A

Description :


काला जार (Kala-azar) लीशमैनिया नामक प्रोटोजोआ से होता है इसका वाहक वालु मक्खी (Sand fly) से होता है | यह रोग अस्थिमज्जा (Bonemarrow) को प्रभावित करता है |


Related Questions - 1


हरे पौधे दिन के समय कार्बन डाइ-ऑक्साइड की बजाय वायुमण्डल में ऑक्सीजन छोड़ते प्रतीत होते हैं, क्योंकि


A) हरे पौधे रात के समय श्वसन नहीं करते
B) हरे पौधे केवल रात के समय श्वसन करते हैं
C) हरे पौधे दिन के समय श्वसन करते हैं पर रात के समय प्रकाश-संश्लेषण करते हैं
D) दिन के समय प्रकाश-संश्लेषण की दर श्वसन की दर से अधिक होती है

View Answer

Related Questions - 2


एपीकल्चर किससे सम्बन्धित है?


A) मधुमक्खी
B) मछली
C) लाख का कीट
D) रेशम का कीड़ा

View Answer

Related Questions - 3


आनुवंशिक यांत्रिकी (Genetic engineering) में -


A) एक जीव के जीन्स में परिवर्तन किया जाता है
B) उसके गुणसूत्रों में परिवर्तन किया जाता है
C) टेस्ट ट्यूब बेबी (Test tube baby) बनाए जाते हैं
D) उपर्यक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


एडवर्ड जेनर (Edward Jenner) ने खोज की थी-


A) Small-pox के वेक्सीनेशन की
B) Chicken-pox के वेक्सीनेशन की
C) Meascles के इम्युनाइजेशन की
D) Cholera के इम्युनाइजेशन की

View Answer

Related Questions - 5


पिता A रुधिर वर्ग और माता B वर्ग की हो तो इसकी सन्तानों में कौन-सा रुधिर वर्ग सम्भव है ?


A) केवल A
B) केवल B
C) केवल AB
D) A, B, O, AB चारों

View Answer