Question :

काला-अजार रोग निम्नलिखित में से किसके काटने से फैलता है ?


A) सैन्ड फ्लाई (Sand fly)
B) घरेलू मक्खी (House fly)
C) खटमल (Bed bug)
D) लाउस (Louse)

Answer : A

Description :


काला जार (Kala-azar) लीशमैनिया नामक प्रोटोजोआ से होता है इसका वाहक वालु मक्खी (Sand fly) से होता है | यह रोग अस्थिमज्जा (Bonemarrow) को प्रभावित करता है |


Related Questions - 1


प्रकाशसंश्लेषण की प्रकाश-प्रक्रिया में क्या होता है?


A) जल के अणुओं का अपघटन
B) CO2 से H2 की प्रक्रिया
C) PGAL अणुओं से शर्करा निर्माण
D) O2 और CO2 का संयोजन

View Answer

Related Questions - 2


__________ का अपघटन, मानव में अल्जहेमर रोग का अभिलक्षण है-


A) वृक्क कोशिका
B) तंत्रिका कोशिका
C) मस्तिष्क कोशिका
D) यकृत कोशिका

View Answer

Related Questions - 3


किडनी की समस्या के रोगियों के अपोहन (डाइलिसिस) की प्रक्रिया में कौन-से तत्व का प्रयोग सम्मिलित है?


A) विसरण
B) अवशोषण
C) परासरण
D) इलेक्ट्रोफोरेसिस

View Answer

Related Questions - 4


सबसे अधिक लोहा पाया जाता है-


A) केला
B) हरी सब्जी
C) दूध
D) सेब

View Answer

Related Questions - 5


हरे पौधे हमारे लिए उपयोगी होते हैं क्योंकि वे-


A) वायु में नाइट्रोजन स्तर नियंत्रित करते हैं
B) दिन के समय कार्बनडाइऑक्साइड छोड़ते है और ऑक्सीजन का उपभोग करते हैं
C) वायु को शुद्ध करने के लिए उससे आर्गन का उपभोग करते है
D) दिन के समय ऑक्सीजन छोड़ते हैं और कार्बन डाइऑक्साइड का उपभोग करते है

View Answer