Question :

काला-अजार रोग निम्नलिखित में से किसके काटने से फैलता है ?


A) सैन्ड फ्लाई (Sand fly)
B) घरेलू मक्खी (House fly)
C) खटमल (Bed bug)
D) लाउस (Louse)

Answer : A

Description :


काला जार (Kala-azar) लीशमैनिया नामक प्रोटोजोआ से होता है इसका वाहक वालु मक्खी (Sand fly) से होता है | यह रोग अस्थिमज्जा (Bonemarrow) को प्रभावित करता है |


Related Questions - 1


स्कर्वी (Scurvy) रोग किस विटामिन की कमी से होता है ?


A) विटामिन C
B) विटामिन K
C) विटामिन E
D) विटामिन D

View Answer

Related Questions - 2


पादपों में कैल्शियम के कार्य हैं-

 

1. कोशिका भित्ति की संरचना

2. अमीनो अम्ल तथा कार्बोहाइड्रेट के स्थानांतरण में सहायक

3. रन्ध्रों के खुलने तथा बन्द होने में आवश्यक

4. क्लोरोफिल के संश्लेषण के लिए आवश्यक


A) 1 तथा 2
B) 2 तथा 4
C) 1, 3, 4
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 3


प्रकाश ऊर्जा रासायनिक ऊर्जा में बदलती है-


A) पाचन में
B) श्वसन में
C) वाष्पोत्सर्जन में
D) प्रकाश संश्लेषण में

View Answer

Related Questions - 4


एक मनुष्य स्मृति (Memory) खो बैठा है, इस मनुष्य के मस्तिष्क का कौन-सा भाग प्रभावति हुआ है ?


A) प्रणस्तिष्क (Cerebrum)
B) मेज्यूला (Medulla)
C) अनुमस्तिष्क (Cerebellum)
D) डायनसिफेलॉन (Diencephalon)

View Answer

Related Questions - 5


क्लाइमेट शब्द किस भाषा से लिया गया है ?


A) अंग्रेजी
B) लेटिन
C) ग्रीक
D) जर्मन

View Answer