Question :
A) द्वितीयक (secondary) न्यूट्रॉनों की संख्या को विमन्दित करना है
B) द्वितीयक न्यूट्रॉनों को धीमा करना है
C) विखंडनीय नाभिकों की संख्या में वृद्धि करना है
D) विखंडन अभिक्रिया का नियंत्रण करना है
Answer : B
नाभिकीय रिऐक्टर में विमन्दक का कार्य -
A) द्वितीयक (secondary) न्यूट्रॉनों की संख्या को विमन्दित करना है
B) द्वितीयक न्यूट्रॉनों को धीमा करना है
C) विखंडनीय नाभिकों की संख्या में वृद्धि करना है
D) विखंडन अभिक्रिया का नियंत्रण करना है
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
सूर्य में ऊर्जा के जनन की प्रक्रिया -
A) यूरेरियम का विखंडन है
B) हीलियम का संलयन है
C) हाइड्रोजन का संलयन है
D) उपरोक्त सभी प्रक्रियाओं का संयोजन है
Related Questions - 2
केप्लर ने खोज कर ज्ञात किया कि ग्रहों के परिक्रमा की कक्षाओं की आकृति -
A) अतिपरवलयिक
B) परवलयिक
C) दीर्घवृत्तीय
D) वृत्तीय
Related Questions - 3
सिर के सूखे बालों में कड़ी रबड़ के कंघे से कंघी करने पर कड़कड़ाहट की ध्वनि का कारण -
A) आवेशित (charged) कंघे से बालों का टकराना
B) छोटे-छोटे विद्युत स्फुरन
C) कंघे द्वारा बालों में रगड़
D) उपरोक्त जैसा कुछ नहीं
Related Questions - 4
एक पुलिस की गाड़ी सायरन बजाती हुई किसी प्रेक्षक से दूर जा रही है तो सायरन के सामान्य तरत्व (तीक्ष्णता) के सापेक्ष उसकी ध्वनि का तारत्व -
A) कम होगा
B) एक समान होगा
C) अधिक होगा
D) गाड़ी की गतिअनुसार कम या अधिक होगा
Related Questions - 5
किसी पिंड का वेग दो गुना होने पर, उसकी गतिज – ऊर्जा-
A) दुगुनी हो जाएगी
B) आधी रह जाएगी
C) चार गुना हो जाएगी
D) एक- चौथाई रह जाएगी