Question :

मेढ़क में दाँत होते हैं -


A) होमोडोन्ट (Homodont)
B) थीकोडोन्ट (Thecodont)
C) हेटीरोडोन्ट (Heterodont)
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


मेंढ़क के दांत होमोडोन्ट (Homodont) होते है| छिपकली और मेंढ़क के दांत एक ही प्रकार के होते है इसलिए इसे homodont कहते है|

 

Thecodont (थीकोडोन्ट) - ऐसे दांत जो मसूड़ा में धँसे होते है इसे Thecodont कहते है| जैसे मनुष्य के दांत

 

Heterodont (हेटीरोडोन्ट) - ऐसे दांत जो भिन्न-भिन्न प्रकार के होते है इसे Heterodont कहते है| मनुष्य के दांत Heterodont प्रकार के है ये चार प्रकार के होते है| Incisor (I), Canine (C), Premolar (PM), Molar (M)


Related Questions - 1


पादपों में कैल्शियम के कार्य हैं-

 

1. कोशिका भित्ति की संरचना

2. अमीनो अम्ल तथा कार्बोहाइड्रेट के स्थानांतरण में सहायक

3. रन्ध्रों के खुलने तथा बन्द होने में आवश्यक

4. क्लोरोफिल के संश्लेषण के लिए आवश्यक


A) 1 तथा 2
B) 2 तथा 4
C) 1, 3, 4
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 2


चोट लगने पर रक्तस्राव को रोकने एवं रक्त जमने में कौन-सा तत्व सहायक है ?


A) रेल ब्लड सेल्स
B) ह्राइट ब्लड सेल्स
C) लिम्फोसाइट्स
D) थ्रोम्बोसाइट्स

View Answer

Related Questions - 3


‘आइरिस’ का क्या काम होता है?


A) आँख में जाने वाले प्रकाश की मात्रा को नियंत्रित करना
B) आँख में जाने वाले प्रकाश की मात्रा को लौटाना
C) प्रतिबिम्ब लेंस को चित्र भेजना
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


एच.आई. वी. में किस तरह का आर. एन. ए./डी. एन. ए. पाया जाता है?


A) सिंगल स्ट्रांडेड डी.एन.ए.
B) डबल स्ट्रांडेड आर.एन.ए.
C) डबल स्ट्रांडेड डी.एन.ए.
D) सिंगल स्ट्रांडेड आर.एन.ए.

View Answer

Related Questions - 5


प्लाज्मा झिल्ली (Plasma membrane)-


A) प्रोटीन संश्लेषण में सहायता करती है
B) केवल जल के कोशिका में प्रवेश और निकास को नियन्त्रित करती है
C) कोशिका में, जल खनिज लवणों के प्रवेश या निकास को नियन्त्रित करती है
D) पाद कोशिका के कोशिकांगों की सुरक्षा करती है

View Answer