Question :

मेढ़क में दाँत होते हैं -


A) होमोडोन्ट (Homodont)
B) थीकोडोन्ट (Thecodont)
C) हेटीरोडोन्ट (Heterodont)
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


मेंढ़क के दांत होमोडोन्ट (Homodont) होते है| छिपकली और मेंढ़क के दांत एक ही प्रकार के होते है इसलिए इसे homodont कहते है|

 

Thecodont (थीकोडोन्ट) - ऐसे दांत जो मसूड़ा में धँसे होते है इसे Thecodont कहते है| जैसे मनुष्य के दांत

 

Heterodont (हेटीरोडोन्ट) - ऐसे दांत जो भिन्न-भिन्न प्रकार के होते है इसे Heterodont कहते है| मनुष्य के दांत Heterodont प्रकार के है ये चार प्रकार के होते है| Incisor (I), Canine (C), Premolar (PM), Molar (M)


Related Questions - 1


14 वर्ष की आयु वाले बच्चों की वृद्धि के लिए निम्नलिखित में सर्वाधिक महत्वपूर्ण कौन-सा है?


A) प्रोटीन
B) विटामिन
C) वसा
D) दूध

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित मं से कौन-सी स्थिति विलम्बित रक्त स्कंदन की एक शर्त है ?


A) रक्तस्राव
B) रक्तमेह
C) हीमोफीलिया
D) अरक्ता

View Answer

Related Questions - 3


शरीर मे फॉस्फोरस पाया जाता है -


A) अस्थियों में (In bones)
B) केवल दाँतों में (In teeth)
C) अस्थियों तथा दाँतों में (In bones & teeth)
D) सभी कोशाओ में (In all cells)

View Answer

Related Questions - 4


ह्रदय के ऊपरी चैम्बर को कहते हैं-


A) निलय
B) अलिन्द
C) (A) तथा (B) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


प्रौढ़ों में चार प्रकार के दाँत हैं। इन चारों में, नुकीला एक मूलवाला दाँत _________ कहलाता है -


A) चर्वणक
B) अग्रचर्वणक
C) रदनक
D) कृन्तक

View Answer