Question :

मेढ़क में दाँत होते हैं -


A) होमोडोन्ट (Homodont)
B) थीकोडोन्ट (Thecodont)
C) हेटीरोडोन्ट (Heterodont)
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


मेंढ़क के दांत होमोडोन्ट (Homodont) होते है| छिपकली और मेंढ़क के दांत एक ही प्रकार के होते है इसलिए इसे homodont कहते है|

 

Thecodont (थीकोडोन्ट) - ऐसे दांत जो मसूड़ा में धँसे होते है इसे Thecodont कहते है| जैसे मनुष्य के दांत

 

Heterodont (हेटीरोडोन्ट) - ऐसे दांत जो भिन्न-भिन्न प्रकार के होते है इसे Heterodont कहते है| मनुष्य के दांत Heterodont प्रकार के है ये चार प्रकार के होते है| Incisor (I), Canine (C), Premolar (PM), Molar (M)


Related Questions - 1


कोशिकाओं में तत्कालीन ऊर्जा उत्पादन के लिए निम्नलिखित में से एक लिया जाता है-


A) प्रोटीन
B) विटामिन सी
C) सुक्रोज
D) ग्लूकोज

View Answer

Related Questions - 2


अम्ल वर्षा (Acid rain) होती है जब जल, पर्यावरणीय प्रदूषक से संयोग करता है, जैसे-


A) CO तथा CO2
B) SO2 तथा SO3
C) ओजोन
D) नाइट्रोजन ऑक्साइड या नाइट्रोजन डाइऑक्साइड

View Answer

Related Questions - 3


अधिकांश स्वपोषी पादप ऊर्जा को किस रुप में संचय करते हैं?


A) CO2
B) H2O
C) स्टार्च
D) प्रोटीन

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से किस युग में कोई जीवन नहीं था ?


A) मेसोज्वाइक (Mesozoic) काल
B) एज्वायक (Azoic) काल
C) कैम्ब्रियन (Cambrian) काल
D) पेलीज्वाइक (Palaezoic) काल

View Answer

Related Questions - 5


प्रौढ़ों में चार प्रकार के दाँत हैं। इन चारों में, नुकीला एक मूलवाला दाँत _________ कहलाता है -


A) चर्वणक
B) अग्रचर्वणक
C) रदनक
D) कृन्तक

View Answer