Question :

जैनियों का काशी किसे कहा जाता है?


A) कुशीनगर
B) प्रयाग
C) अयोध्या
D) हस्तिनापुर

Answer : D

Description :


हस्तिनापुर एक प्रसिद्ध जैन तीर्थ है। यह जैनियों का काशी है। 16वें, 17वें, 18वें तीर्थंकरों (क्रमशः शांतिनाथ, कुन्थुनाथ, व अरनाथ) का जन्म व दीक्षा यही हुआ था। आदि तीर्थंकर ऋषभदेव जी को राजा श्रेयांस ने यही इक्षुरस का दान दिया था। इसलिए इसे 'दानतीर्थ' भी कहा जाता है।


Related Questions - 1


किसके आक्रमण ने कौशाम्बी को विशेष क्षति पहुँचाई?


A) तोरमाण
B) खारवेल
C) अशोक
D) हर्षवर्धन

View Answer

Related Questions - 2


वर्तमान में उत्तर प्रदेश में मंडलों और जनपदों की संख्या है?


A) 17 : 70
B) 18 : 71
C) 18 : 70
D) 17 : 71

View Answer

Related Questions - 3


कन्नौज की सर्वाधिक उन्नति किस शासक के समय हुई?


A) राज्यवर्द्धन
B) हर्षवर्धन
C) खारवेल
D) धर्मपाल

View Answer

Related Questions - 4


मिट्टी में खारापन क्षारीयता की समस्या का समाधान है?


A) शुष्क कृषि विधि
B) खेतों में जिप्सम का प्रयोग
C) वृक्षारोपण
D) समोच्च रेखाओं के अनुसार कृषि

View Answer

Related Questions - 5


अवध का विलय किस गवर्नर-जनरल ने ब्रिटिश साम्राज्य में कर दिया था?


A) लार्ड वेलेजली
B) लार्ड डलहौजी
C) लार्ड कैनिंग
D) राबर्ट क्लाइव

View Answer