Question :

जैनियों का काशी किसे कहा जाता है?


A) कुशीनगर
B) प्रयाग
C) अयोध्या
D) हस्तिनापुर

Answer : D

Description :


हस्तिनापुर एक प्रसिद्ध जैन तीर्थ है। यह जैनियों का काशी है। 16वें, 17वें, 18वें तीर्थंकरों (क्रमशः शांतिनाथ, कुन्थुनाथ, व अरनाथ) का जन्म व दीक्षा यही हुआ था। आदि तीर्थंकर ऋषभदेव जी को राजा श्रेयांस ने यही इक्षुरस का दान दिया था। इसलिए इसे 'दानतीर्थ' भी कहा जाता है।


Related Questions - 1


राज्य में संस्कृति विभाग की स्थापना कब की गई?


A) 1950
B) 1957
C) 1960
D) 1966

View Answer

Related Questions - 2


2011 की जनगणना के अंतिम आँकडों के अनुसार उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित जिलों को उनके जनसंख्या आकार के अनुसार अवरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिए एवं नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

(a) इलाहाबाद
(b) आजमगढ़
(c) गाजियाबाद
(d) लखनऊ


A) a, c, b, d
B) a, d, c, b
C) b, c, a, d
D) d, a, b, c

View Answer

Related Questions - 3


ब्रह्मासारिणी किस स्थान का मूल नाम था?


A) वृंदावन
B) बरसाना
C) मथुरा
D) चित्रकूट

View Answer

Related Questions - 4


गौतम बुद्ध ने प्रथम उपदेश कहाँ दिया था?


A) सारनाथ
B) श्रावस्ती
C) कुशीनगर
D) कौशाम्बी

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश में शीतकाल और ग्रीष्मकाल में कैसी वर्षा होती है?


A) मानसूनी
B) चक्रवाती
C) संवहनी
D) 2 और 3 दोनों

View Answer