Question :

हीमोग्लोबिन क्या होता है?


A) प्रोटीन
B) कार्बोहाइड्रेट
C) वसा
D) विटामिन

Answer : A

Description :


हीमोग्लोबिन रुधिर में उपस्थित एक संयुग्मित प्रोटीन है, जिसे श्वसन वर्णक कहा जाता है|


Related Questions - 1


ट्रांसफॉर्मर के क्रोड के लिए सर्वोत्तम द्रव्य है


A) स्टेनलेस स्टील
B) मृदु इस्पात
C) कठोर स्टील
D) नर्म लोहा

View Answer

Related Questions - 2


इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 2, 8, 4 वाले उदासीन परमाणु का वर्ग होगा


A) तीन (3)
B) चार (4)
C) पाँच (5)
D) आठ (8)

View Answer

Related Questions - 3


उदासीन परमाणु में, न्यूट्रॉन एवं प्रोटॉन की संख्या, 2, 8 इलेक्ट्रॉनिक विन्यास तथा द्रव्यमान संख्या 20 होने पर क्रमशः होगी


A) 8 तथा 2
B) 2 तथा 8
C) 10 तथा 10
D) 10 तथा 20

View Answer

Related Questions - 4


वे हाइड्रोकार्बन, जिनमें कार्बन तथा हाइड्रोजन के अतिरिक्त N, O या S भी उपस्थिति होते हैं, उन्हें कहते हैं


A) हाइड्रोकार्बन
B) हाइड्रोकार्बन व्युत्पन्न
C) प्रोपेन
D) पेन्टेन

View Answer

Related Questions - 5


मानव शरीर के परिसंचरण तंत्र का अध्ययन कहलाता है


A) एन्जियोलॉजी
B) ऑर्थोलॉजी
C) एन्थोलॉजी
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer