Question :

छुईमुई (Mimosa pudica) के पादप को स्पर्श करने से उत्पन्न होने वाली गति है


A) प्रकाशानुकुंचन
B) कम्पानुकुंचन
C) तापानुकुंचन
D) निशानुकुंचन

Answer : B

Description :


छुईमुई के पादप को स्पर्श करने से उसकी पत्तियाँ बन्द हो जाती हैं| ये कम्पानुकुंचन गति प्रदर्शित करता है|


Related Questions - 1


किसी वस्तु का द्रव्यमान 20 किग्रा है। पृथ्वी पर इसका वजन क्या होगा? (g = 10 मी/से2)


A) 200 न्यूटन
B) 200 भार
C) 200 किग्रा
D) 200 पास्कल

View Answer

Related Questions - 2


सूर्य का प्रकाश, तापमान, वर्षा, दाब तथा वायु वेग एकसाथ क्या बनाते हैं?


A) पर्यावरण
B) परिवेश
C) जलवायु
D) जैविक यौगिक

View Answer

Related Questions - 3


वे हाइड्रोकार्बन, जिनमें कार्बन तथा हाइड्रोजन के अतिरिक्त N, O या S भी उपस्थिति होते हैं, उन्हें कहते हैं


A) हाइड्रोकार्बन
B) हाइड्रोकार्बन व्युत्पन्न
C) प्रोपेन
D) पेन्टेन

View Answer

Related Questions - 4


प्रेशर कुकर में चावल जल्दी पकता है, क्योंकि


A) इसमें से भाप निकल जाती है
B) यह ऊष्मा-ऊर्जा को आसानी से निकलने नहीं देता
C) उच्च दाब चावल के दानों को कड़ी परत का दलन कर देता है
D) उच्च दाब जल के क्वथनांक को बढ़ा देता है

View Answer

Related Questions - 5


एक वस्तु जिसका द्रव्यमान 10 किग्रा है, 1 मी/से के वेग से चल रही है। इसे 10 सेकंड में रोकने के लिए कितना बल लगाना होगा?


A) 1 न्यूटन
B) 2 न्यूटन
C) 4 न्यूटन
D) 3 न्यूटन

View Answer