Question :

यदि किसी संख्या के 50% को 75 में जोड़ा जाता है, तो परिणाम वही संख्या होती है। वह संख्या है-


A) 400
B) 100
C) 250
D) 150

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


यदि 439 × 441 × 443 को 6 से विभाजित किया जाए, तो शेषफल क्या होगा?


A) 5
B) 1
C) 3
D) 2

View Answer

Related Questions - 2


चार अलग-अलग धन संख्याएं आरोही क्रम में लिखी गई हैं। सभी चार संख्याओं के औसत का एक-तिहाई, इनमें से कोई नहीं संख्याओं में सबसे बड़ी संख्या से 19 कम है। यदि पहली तीन संख्याओं का औसत 12 है, तो दी गई संख्याओं में सबसे बड़ी संख्या है-


A) 21
B) 25
C) 22
D) 24

View Answer

Related Questions - 3


108 के कितने गुणनखंड अभाज्य संख्या है/हैं?


A) 2
B) 3
C) 5
D) 6

View Answer

Related Questions - 4


13 और 43 के बीच की सभी पूर्ण सम संख्याओं का योग _______ है।


A) 440
B) 460
C) 288
D) 420

View Answer

Related Questions - 5


10000 रु० को 3 कारीगरों, 5 सहायकों और 6 श्रमिकों में इस प्रकार वितरित किया जाना है कि प्रत्येक सहायक को एक श्रमिक को प्राप्त होने वाली धन-राशि से दोगुनी धन-राशि प्राप्त हो, और प्रत्येक कारीगर को एक श्रमिक को प्राप्त होने वाली धनराशि से तीन गुनी धनराशि प्राप्त हो। तीनों कारीगरों द्वारा प्राप्त धनराशि कितनी है?


A) 2700 रु०
B) 3600 रु०
C) 4000 रु०
D) 2400 रु०

View Answer