Question :

हरियाणा में नीलोखेड़ी के अतिरिक्त निम्नलिखित में से किस स्थान पर पोल्ट्री का प्रशिक्षण दिया जाता है?


A) अम्बाला
B) करनाल
C) हिसार
D) कैथल

Answer : B

Description :


हरियाणा के करनाल में पोल्ट्री प्रशिक्षण केन्द्र है। करनाल जिले में राष्ट्रीय अनुसंधान संस्थान भी है। जिसकी स्थापना 1955 में की गई। इसके अलावा इस पोल्ट्री प्रशिक्षण केन्द्र से विभिन्न कार्यशालाओं का आयोजन किया जाता है।


Related Questions - 1


हरियाणा के मैदानी भाग में मुख्यतः किस प्रकार की मृदा पाई पाजी हैं?


A) पीले-भूरे रंग की उपजाऊ मृदा
B) पथरीली मृदा
C) रेतीली मृदा
D) बलुई दोमट मृदा

View Answer

Related Questions - 2


असहयोग आंदोलन के दौरान हरियाणा में किसने राय बहादूर का पद छोड़ा?


A) लाला मुरलीधर
B) गोकुल चन्द्र
C) नाजिर बेग
D) गणपत राय

View Answer

Related Questions - 3


‘लसूडा’ किस वन की विशेषता है?


A) उष्णकटिबंधीय शुष्क वन
B) शुष्क पतझड़ वन
C) शुष्क मरुस्थलीय वन
D) ढाक वन

View Answer

Related Questions - 4


जिलों का प्रशासनिक अधिकारी कौन होता है?


A) उपायुक्त या डिप्टी कमिश्नर
B) एस.डी.एम.
C) प्रशासनिक अधिकारी
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


सन् 1888 में इलाहाबाद में आयोजित हुए कांग्रेस के चौथे अधिवेशन में किस महत्त्वपूर्ण राष्ट्र नेता ने जिला हिसार के प्रतिनिधि के रुप में भाग लिया था?


A) लाला सुल्तान सिंह
B) बलदेव सिंह
C) लाला लाजपत राय
D) बैनी सिंह

View Answer