Question :

गाँवों में राजस्व की वसूली किसकी मदद से की जाती थी?


A) तहसीलदार
B) जेलदार
C) लम्बरदार
D) पटवारी

Answer : D

Description :


गाँवों में राजस्व की वसूली पटवारी की मदद से की जाती थी। स्थानीय स्तर पर यह किसानों और सरकार के मध्य का एक कड़ी होता था। आज भी पटवारी ग्राम स्तर पर सरकार का एक कर्मचारी होता है, जिसके क्षेत्र में एक या एक से अधिक गाँव आते हैं तथा पटवारी इन गाँवों की भूमि का पूर्ण विवरण रखते हैं। किस किसान के पास कितनी भूमि है, भूमि किस किस्म की है। यह सब जानकारी पटवारी रखता है।


Related Questions - 1


‘रत्नावली’ किसकी प्रसिद्ध रचना है?


A) हरद्वारी लाल
B) माणिक्य राज
C) हर्षवर्द्धन
D) मस्तनाथ

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से किसने 1857 ई. की क्रांति के दौरान अंग्रेजों का सबसे मुखर विरोध किया?


A) लुहारु रियासत
B) पटौदी रियासत
C) दुजाना रियासत
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा में कितने मण्डल हैं?


A) 3
B) 4
C) 6
D) 8

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा में खेती के लगभग कितने प्रतिशत भाग पर सिंचाई की सुविधाएँ उपलब्ध है?


A) 65 प्रतिशत
B) 90 प्रतिशत
C) 50 प्रतिशत
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा के चरखी दादरी स्थित, सीमेंट फैक्टरी के भारत सरकार के उपक्रम भारतीय सीमेंट निगम ने अपने अधिकार में कब लिया था?


A) 5 अप्रैल, 1980 को
B) 23 जून, 1981 को
C) 10 जून, 1984 को
D) 23 जून, 1988 को

View Answer