Question :

गाँवों में राजस्व की वसूली किसकी मदद से की जाती थी?


A) तहसीलदार
B) जेलदार
C) लम्बरदार
D) पटवारी

Answer : D

Description :


गाँवों में राजस्व की वसूली पटवारी की मदद से की जाती थी। स्थानीय स्तर पर यह किसानों और सरकार के मध्य का एक कड़ी होता था। आज भी पटवारी ग्राम स्तर पर सरकार का एक कर्मचारी होता है, जिसके क्षेत्र में एक या एक से अधिक गाँव आते हैं तथा पटवारी इन गाँवों की भूमि का पूर्ण विवरण रखते हैं। किस किसान के पास कितनी भूमि है, भूमि किस किस्म की है। यह सब जानकारी पटवारी रखता है।


Related Questions - 1


हथिनीकुण्ड बैराज परियोजना हरियाणा के किस जिले में संबंधित है?


A) यमुनानगर
B) गुड़गाँव
C) रोहतक
D) फरीदाबाद

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से कौन राज्य के आधुनिक साहित्यकारों में शामिल नहीं हैं?


A) गोरखनाथ
B) लखमीचन्द
C) दीपचन्द
D) अहमद बख्श थानेसरी

View Answer

Related Questions - 3


किस ग्रन्थ से पता चलता है कि भरत सिन्धु तट के निवासी थे?


A) ऐतरेय ब्राह्मण
B) महाभारत
C) जैमिनीय ब्राह्मण
D) ऋग्वेद का पुरुष सूक्त

View Answer

Related Questions - 4


रेड विशप पर्यटन स्थल कहाँ है?


A) सिरसा
B) पंचकूला
C) कैथल
D) हिसार

View Answer

Related Questions - 5


बरवाला लिंक की जल भमता है।


A) 1,400 क्यूसेक
B) 1,700 क्यूसेक
C) 2,100 क्यूसेक
D) 2,400 क्यूसेक

View Answer