Question :

गाँवों में राजस्व की वसूली किसकी मदद से की जाती थी?


A) तहसीलदार
B) जेलदार
C) लम्बरदार
D) पटवारी

Answer : D

Description :


गाँवों में राजस्व की वसूली पटवारी की मदद से की जाती थी। स्थानीय स्तर पर यह किसानों और सरकार के मध्य का एक कड़ी होता था। आज भी पटवारी ग्राम स्तर पर सरकार का एक कर्मचारी होता है, जिसके क्षेत्र में एक या एक से अधिक गाँव आते हैं तथा पटवारी इन गाँवों की भूमि का पूर्ण विवरण रखते हैं। किस किसान के पास कितनी भूमि है, भूमि किस किस्म की है। यह सब जानकारी पटवारी रखता है।


Related Questions - 1


हरियाणा में वर्ष 2018 तक कितने जिला परिषद हैं?


A) 18
B) 21
C) 24
D) 22

View Answer

Related Questions - 2


अचपल संगीत की किस विद्या से सम्बद्ध थे?


A) ख्याल
B) तराना
C) सरगम
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 3


वर्ष 2018 की महत्त्वपूर्ण घोषणाओं में सरकार द्वारा किस स्थल पर पशुधन विकास डिप्लोमा कॉलेज खोलने की घोषणा की गई है?


A) अम्बाला
B) यमुनानगर
C) जींद
D) पंचकूला

View Answer

Related Questions - 4


‘सत्ताईस सहस्त्र श्लोकों का सार संग्रह’ किस सन्त ने लिखा?


A) सन्त गरीबदास
B) सन्त निश्चल दास
C) सन्त सूरदास
D) सन्त जैतराम

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा का प्रथम सूफी संत कौन था?


A) शेख फरीद
B) शेख उस्मान
C) शेख जमाल
D) शेख मुहम्मद तुर्क

View Answer