Question :
A) तहसीलदार
B) जेलदार
C) लम्बरदार
D) पटवारी
Answer : D
गाँवों में राजस्व की वसूली किसकी मदद से की जाती थी?
A) तहसीलदार
B) जेलदार
C) लम्बरदार
D) पटवारी
Answer : D
Description :
गाँवों में राजस्व की वसूली पटवारी की मदद से की जाती थी। स्थानीय स्तर पर यह किसानों और सरकार के मध्य का एक कड़ी होता था। आज भी पटवारी ग्राम स्तर पर सरकार का एक कर्मचारी होता है, जिसके क्षेत्र में एक या एक से अधिक गाँव आते हैं तथा पटवारी इन गाँवों की भूमि का पूर्ण विवरण रखते हैं। किस किसान के पास कितनी भूमि है, भूमि किस किस्म की है। यह सब जानकारी पटवारी रखता है।
Related Questions - 1
चण्डीगढ़ प्रथम गैर धूम्रपान क्षेत्र कब घोषित किया गया?
A) 15 जुलाई, 2007
B) 15 अगस्त, 2007
C) 15 जुलाई, 2008
D) 15 अगस्त, 2009
Related Questions - 2
जींद, नरवाना, कैथल, करनाल आदि बाँगर के क्षेत्रों में बेहद प्रचलित नृत्य है।
A) गणगौर नृत्य
B) खेड़ा (खेड्डा) नृत्य
C) रतवाई नृत्य
D) गूगा नृत्य
Related Questions - 3
कहाँ भवन निर्माण की सामग्री बहुतायत में मिलती है?
A) भिवानी
B) हिसार
C) रोहतक
D) गुड़गाँव
Related Questions - 4
हरियाणा की जलवायु उपोष्ण कटिबंधीय शुष्क महद्वीपीय हैं, जिसका प्रमुख कारण है।
A) लैण्डलॉक्ड प्रदेश (राज्य) होना
B) हिमाचल पर्वत से दूरी
C) समुद्र से दूरी
D) नदियों की कमी
Related Questions - 5
कौन-से राष्ट्रीय राजमार्ग पर हिसार स्थित है?
A) एनएच-10
B) एनएच-5
C) एनएच-12
D) इनमें से कोई नहीं