Question :

बिहार में शहरी स्थानीय निकायों (नगर निगम, नगर परिषद्, नगर पंचायत) के चुनाव अंतिम बार कब हुए?


A) जुलाई 2007
B) नवम्बर 2008
C) अगस्त 2007
D) मई 2007

Answer : D

Description :


बिहार राज्य सरकार ने नगरपालिका अधिनियम 2007 प्रस्तुत किया इसी के तहत मई 2007 में चुनाव सम्पन्न हुए। राज्य में 12 नगर निगम, 43 नगर परिषद् 84 नगर पंचायत एवं 2963 वार्ड हैं।


Related Questions - 1


नन्द वंश की स्थापना किसने की थी ?


A) महापद्मनन्द
B) काकवर्ण ने
C) घनानंद ने
D) नागदशक ने

View Answer

Related Questions - 2


खाद्यान्न उत्पादक राज्यों में बिहार का स्थान भारत में है?


A) छठा
B) सातवाँ
C) आठवाँ
D) ग्यारहवँ

View Answer

Related Questions - 3


बलसुंदरी मिट्टी का प्रधान फसल कौन-सा है?


A) धान, गेहूँ, गन्ना, चना
B) धान, गेहूँ, गन्ना, तम्बाकू
C) मक्का, चना, अरहर, गेहूँ
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


अशोक ने अपने धम्म यात्रा के अन्तर्गत बोध गया की यात्रा राज्याभिषेक के किस वर्ष में की थी ?


A) आठवें वर्ष
B) दसवें वर्ष
C) ग्यारहवें वर्ष
D) तेरहवें वर्ष

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य में प्रस्तावित नए विद्युत संयंत्र परियोजना और उसकी अधिष्ठापित उत्पादन क्षमता को सुमेलित कर सही उत्तर का चयन कीजिए।

 

प्रस्तावित नए विद्युत संयंत्र अधिष्ठापित उत्पादन क्षमता (मेगावाट में)
 (a) बरौनी (ताप विद्युत) केंद्र का विस्तार  (1) 2 × 250 = 500
 (b) पीरपैंती ताप बिजली घर (भागलपुर)   (2) 400
 (c) तेलहर कुंड पीएसएस (जल विद्युत)  (3) 4 × 500 = 2000
 (d) हाथीदह-दुर्गावती पीएसएस (जल विद्युत)  (4) 1600

 

कूटः A B C D


A) 1 3 2 4
B) 1 2 3 4
C) 4 3 2 1
D) 2 1 3 4

View Answer