Question :

किस ऋग्वेद संहिता या मंडल ने पहली बार शूद्र को परिचित कराया ?


A) पहली
B) पांचवीं
C) दसवां
D) पंद्रहवां

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


नानक और कबीर की शिक्षाँए दो बातों को छोड़कर बाकी सभी में समान थीं। वे दो कौन-से पहलू थे ?

 

(i)  हिन्दू मुस्लिम एकता

(ii) भगवान तक पहुँचने की पहली शर्त चरित्र और आचार व्यवहार की शुद्धता पर अधिक बल देना।

(iii) जाति और धर्म की श्रेठता के लिए अदालतीय दंड।

(iv)  पथ पद्रर्शन हेतु एक गुरू की आवश्यकता।

 

कूटः


A) i और ii
B) ii और iv
C) i और iii
D) iii और iv

View Answer

Related Questions - 2


किस मुगल महान ने सती प्रथा को बंद कराया। जब तक कि विधवा स्वयं अपनी स्वतंत्र इच्छा से दृढ़तापूर्वक न चाहती हो ?


A) अकबर
B) बाबर
C) हुमायूँ
D) जहाँगीर

View Answer

Related Questions - 3


किसने मामल्लपुरम् नामक शहर खोजा था, जिसे महाबलीपुरम भी कहा जाता है ?


A) सिंहविष्णु
B) नरसिंहवर्मन I
C) नरसिंहवर्मन II
D) परमेश्वरवर्मन II

View Answer

Related Questions - 4


कब और किसके द्वारा अशोक के शिलालेख के गूढ़ अक्षरों को प्रथम बार पढ़ा गया ?


A) 1787 - जॉन टावर
B) 1810 - हैरी स्मिथ
C) 1825 - चार्ल्स मैटकाफ
D) 1837 - जेम्स प्रिंसेफ

View Answer

Related Questions - 5


इनमें से कौन सा कथन अकाली आंदोलन के बारे में सत्य हैः

  

(i)  इसका मुख्य उद्देश्य सिख गुरूद्धारे के प्रबंधन के शुद्ध करना।

(ii)  इसने 1920 में अंग्रेजों द्धारा एक नए सिख गुरूद्धारे कानून की शासन व्यवस्था का नेतृत्व किया। 

(iii)   अकालियों ने नए कानून की सहायता से या सीधे तौर पर गुरूद्धारों के भ्रष्ट महंत या पुजारियों को हटाया।

(iv)  उन्होंने गुरूद्धारे का शिरोमणि गुरूद्धारे प्रबंधक कमेटी द्धारा प्रबंधन प्रारम्भ किया।

 

कूट में से उत्तर चुनिएः


A) i और ii
B) ii और iii
C) i और iii
D) iii और iv

View Answer