Question :

बिहार के मुंगेर में भीम बांध अभयारण्य किस तरह का वन प्रदेश है?


A) आर्द्ध पतझड़ वन
B) शुष्क पतझड़ वन
C) सदाबहार वन
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : B

Description :


भीम बाँध वन्य जीव अभयारण्य मुंगेर जिले में अवस्थित है। यहाँ शुष्क पतझड़ वन पाये जाते हैं। इसी प्रकार के वन 1250 किमी. वाली समवृष्टि रेखा के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में उपलब्ध होते हैं।


Related Questions - 1


बिहार के उस क्षेत्र की पहचान कीजिए, जहाँ संथालों ने 1855-56 में अपनी सरकार की घोषणा की थी?


A) मुंगेर-भागलपुर
B) भागलपुर-राजमहल
C) गया-मुंगेर
D) शाहाबाद-गया

View Answer

Related Questions - 2


वर्तमान में बिहार राज्य में समाजिक एवं आर्थिक सेवाओं में प्रति व्यक्ति पूँजीगत परिव्यय क्या है?


A) 1013 रुᵒ
B) 1315 रुᵒ
C) 886 रुᵒ
D) 992 रुᵒ

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित कौन-सी नदी गंगा में नहीं मिलती है?


A) किउल
B) कोसी
C) फल्गु
D) बागमती

View Answer

Related Questions - 4


फणीन्द्र नाथ घोष की हत्या करने वाले क्रांतिकारी कौन थे?


A) चंद्रमा सिंह एवं बैकुण्ठ शुक्ल
B) योगेन्द्र शुक्ल एवं बैकुण्ठ शुक्ल
C) सचिन बक्शी एवं चंद्रमा सिंह
D) बसावन सिंह एवं राम विनोद सिंह

View Answer

Related Questions - 5


मंगल तालाब कहाँ स्थित है?


A) पटना
B) गया
C) वैशाली
D) मुंगेर

View Answer