Question :

बिहार के मुंगेर में भीम बांध अभयारण्य किस तरह का वन प्रदेश है?


A) आर्द्ध पतझड़ वन
B) शुष्क पतझड़ वन
C) सदाबहार वन
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : B

Description :


भीम बाँध वन्य जीव अभयारण्य मुंगेर जिले में अवस्थित है। यहाँ शुष्क पतझड़ वन पाये जाते हैं। इसी प्रकार के वन 1250 किमी. वाली समवृष्टि रेखा के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में उपलब्ध होते हैं।


Related Questions - 1


घाघरा नदी नेपाल से निकलकर बिहार के किस जिले में प्रवेश करती है?


A) सारण
B) भोजपुर
C) गोपालगंज
D) पश्चिमी चम्पारण

View Answer

Related Questions - 2


मौर्यकाल में पाटलिपुत्र का प्रशासन तीस नागरिकों की सभा संचालित करती थी जो पांच-पांच सदस्यों की छ: समितियों में संगठित थी। यह कथन किसका है?


A) चाणक्य का
B) डिमाक्लिसस का
C) मेगास्थनीज का
D) फाहियान का

View Answer

Related Questions - 3


16 नवम्बर 1927 को प्रकाशित 'लीडर्स मैनिफेस्टो' में इनमें से बिहार के किन नेता का हस्ताक्षर नहीं था ?


A) सर अली इमाम
B) नवाब इस्माइल खां
C) सच्चिदानंद सिन्हा
D) मजहरुल हक

View Answer

Related Questions - 4


बोधगया के महाबोधि वृक्ष को क्षति पहुँचाने वाला शासक कौन था ?


A) ग्रहवर्मन
B) हर्षवर्द्धन
C) शशांक
D) राज्यवर्द्धन

View Answer

Related Questions - 5


कुँवर सिंह ने 1857 के विद्रोह का नेतृत्व किस प्रांत से किया?


A) पंजाब
B) बंगाल
C) बिहार
D) महाराष्ट्र

View Answer