Question :

बिहार के मुंगेर में भीम बांध अभयारण्य किस तरह का वन प्रदेश है?


A) आर्द्ध पतझड़ वन
B) शुष्क पतझड़ वन
C) सदाबहार वन
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : B

Description :


भीम बाँध वन्य जीव अभयारण्य मुंगेर जिले में अवस्थित है। यहाँ शुष्क पतझड़ वन पाये जाते हैं। इसी प्रकार के वन 1250 किमी. वाली समवृष्टि रेखा के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में उपलब्ध होते हैं।


Related Questions - 1


बिहार में किस प्रकार के वन पाए जाते हैं?


A) सदाहरित
B) पर्वतीय
C) पर्णपाती
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


कुँवर सिंह ने अक्टूबर 1857 में निम्न में से किससे मिलने का प्रयास किया था?


A) लक्ष्मीबाई
B) लियाकत अली
C) बेगम हजरत महल
D) तात्या टोपे

View Answer

Related Questions - 3


मुगलकाल में किस वर्ष बिहार को बंगाल सूबे का अंग मान लिया गया था ?


A) 1731 ई.
B) 1733 ई.
C) 1680 ई.
D) 1759 ई.

View Answer

Related Questions - 4


भगवान बुद्ध ने ज्ञान प्राप्त कहाँ किया था?


A) राजगीर में
B) वैशाली में
C) नालन्दा में
D) बोधगया में

View Answer

Related Questions - 5


भारत छोड़ो आंदोलन के दैरान 12 अगस्त, 1942 को भागलपुर कारागार ले जाते समय किस स्वतंत्रता सेनानी को विद्यार्थियों ने पुलिस से मुक्त करा लिया था ?


A) प्रभावती देवी
B) रामप्यारी देवी
C) सरस्वती देवी
D) शांति देवी

View Answer