Question :

बिहार के मुंगेर में भीम बांध अभयारण्य किस तरह का वन प्रदेश है?


A) आर्द्ध पतझड़ वन
B) शुष्क पतझड़ वन
C) सदाबहार वन
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : B

Description :


भीम बाँध वन्य जीव अभयारण्य मुंगेर जिले में अवस्थित है। यहाँ शुष्क पतझड़ वन पाये जाते हैं। इसी प्रकार के वन 1250 किमी. वाली समवृष्टि रेखा के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में उपलब्ध होते हैं।


Related Questions - 1


बिहार में कृषि का स्वरुप है-


A) व्यावसायिक
B) जीवनदायी
C) निर्यातोन्मुखी
D) आत्मानिर्भर

View Answer

Related Questions - 2


अलीवर्दी खां ने बिहार में अफगानों को किस युद्ध में पराजित किया था ?


A) बक्सर के युद्ध
B) पटना के युद्ध
C) दरभंगा के युद्ध
D) गया के युद्ध

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में पहली बार महिलाओं के लिए जेण्डर बजट प्रस्तुत कब किया गया था?


A) 27 अप्रैल 2008 को
B) 27 मार्च 2008 को
C) 26 मार्च 2008 को
D) 28 मार्च 2008 को

View Answer

Related Questions - 4


'सर्चलाइट' अखबार निकालना किसने प्रारंभ किया था?


A) अली इमाम मजहरुल हक ने
B) सच्चिदानंद सिन्हा एवं हसन इमाम ने
C) राजेन्द्र प्रसाद एवं मजहरुल हक ने
D) बाबू ब्रजकिशोर प्रसाद एवं महेन्द्र प्रसाद ने

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य का गोपालगंज जिला किसलिए प्रसिद्ध है?


A) शोरा उत्पादन
B) सेलखड़ी उत्पादन
C) टिन उत्पादन
D) ग्रेफाइट उत्पादन

View Answer