मजुफ्फरपुर, दरभंगा तथा चंपारण जिलों में कौन-सी मिट्टी अधिकाशंतः पाई जाती है?
A) काली मिट्टी
B) नवीन जलोढक
C) प्राचीन जलोढक
D) लाल मिट्टी
Answer : B
Description :
जलीय मिट्टी मुख्य रुप से उत्तरी बिहार में होती है। इसे पुराने या भंगार और नए या खदर एल्युवियम में वर्गीकृत किया जा सकता है। प्लीस्टोसेन युग की भंगार मिट्टी ज्यादातार चरित्र में दुम्मटी होती है लेकिन इसमें अक्सर कंकड़ गाँठ होते हैं। बाढ़ वाले क्षेत्रों में नवीन गाँठ होते हैं। बाढ़ वाले क्षेत्रों में नवीन जलोढ़ मिट्टी पाई जाती है। यह ज्यादातर पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, दरभंगा और सारन जिलों में पाया जाता है, जो वर्तमान बाढ़ क्षेत्र है।
Related Questions - 1
कुसुमकुमारी देवी, सुश्री गौरी दास बिहार की चर्चित महिलाएं क्या थी?
A) क्रान्तिकारी
B) संगीतज्ञ
C) साहित्यकार
D) समाज सुधारक
Related Questions - 2
1937 के बिहार विधान सभा चुनाव के फलस्वरुप सरकार गठन के समय बिहार के राज्यपाल कौन थे?
A) सत्येन्द्र प्रसाद सिन्हा
B) एम. जी. हैलेट
C) विलियम टेलर
D) एस. एम. मैलेट
Related Questions - 3
गुप्तकालीन मुहरें कहाँ से प्राप्त हुई हैं ?
A) राजगीर से
B) वैशाली से
C) सासाराम से
D) मुंगेर से
Related Questions - 4
गया के कांग्रेस अधिवेशन में सबसे प्रमुख प्रश्न क्या था?
A) नमक सत्याग्रह
B) व्यक्तिगत सत्याग्रह
C) सांप्रदायिक समस्या
D) विधानपरिषद् में प्रवेश
Related Questions - 5
गंगा के दक्षिणी भाग में पुरानी जलोढ़ मिट्टी को किस नाम से पुकारते हैं?
A) बांगर मिट्टी
B) लाल मिट्टी
C) बलधर मिट्टी
D) करैल केवाल मिट्टी