Question :

मजुफ्फरपुर, दरभंगा तथा चंपारण जिलों में कौन-सी मिट्टी अधिकाशंतः पाई जाती है?


A) काली मिट्टी
B) नवीन जलोढक
C) प्राचीन जलोढक
D) लाल मिट्टी

Answer : B

Description :


जलीय मिट्टी मुख्य रुप से उत्तरी बिहार में होती है। इसे पुराने या भंगार और नए या खदर एल्युवियम में वर्गीकृत किया जा सकता है। प्लीस्टोसेन युग की भंगार मिट्टी ज्यादातार चरित्र में दुम्मटी होती है लेकिन इसमें अक्सर कंकड़ गाँठ होते हैं। बाढ़ वाले क्षेत्रों में नवीन गाँठ होते हैं। बाढ़ वाले क्षेत्रों में नवीन जलोढ़ मिट्टी पाई जाती है। यह ज्यादातर पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, दरभंगा और सारन जिलों में पाया जाता है, जो वर्तमान बाढ़ क्षेत्र है।


Related Questions - 1


जगतनारायण लाल को किस जेल भेजा गया?


A) बांकीपुर जेल
B) कैम्प जेल
C) भागलपुर जेल
D) हजारीबाग जेल

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में 'राजनैतिक पीड़ित दिवस' कब मनाया गया था ?


A) 15 अगस्त, 1928
B) 10 अगस्त, 1929
C) 10 अगस्त, 1930
D) 10 अगस्त, 1931

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य की भू-आकृति किस आकार की है?


A) त्रिभुजाकार
B) आयताकार
C) वर्गाकार
D) अण्डाकार

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में सबसे पुराना मेडिकल कॉलेज कौन-सा है?


A) पटना मेडिकल कॉलेज, पटना
B) पटना डेन्टल कॉलेज, पटना
C) नालंदा मेडिकल कॉलेज, पटना
D) कटिहार मेडिकल कॉलेज, कटिहार

View Answer

Related Questions - 5


कोसी गंगा में कहाँ मिलती है?


A) सहरसा के निकट
B) कटिहार के निकट
C) पूर्णिया के निकट
D) खगड़िया के निकट

View Answer