मजुफ्फरपुर, दरभंगा तथा चंपारण जिलों में कौन-सी मिट्टी अधिकाशंतः पाई जाती है?
A) काली मिट्टी
B) नवीन जलोढक
C) प्राचीन जलोढक
D) लाल मिट्टी
Answer : B
Description :
जलीय मिट्टी मुख्य रुप से उत्तरी बिहार में होती है। इसे पुराने या भंगार और नए या खदर एल्युवियम में वर्गीकृत किया जा सकता है। प्लीस्टोसेन युग की भंगार मिट्टी ज्यादातार चरित्र में दुम्मटी होती है लेकिन इसमें अक्सर कंकड़ गाँठ होते हैं। बाढ़ वाले क्षेत्रों में नवीन गाँठ होते हैं। बाढ़ वाले क्षेत्रों में नवीन जलोढ़ मिट्टी पाई जाती है। यह ज्यादातर पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, दरभंगा और सारन जिलों में पाया जाता है, जो वर्तमान बाढ़ क्षेत्र है।
Related Questions - 1
बिहार के किस जिले में ग्रेनाइट पत्थर पाया जाता है?
A) जमुई
B) मुंगेर
C) बाँका
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 2
पटना में नमक सत्याग्रह किसके नेतृत्व में हुआ था ?
A) राजेन्द्र प्रसाद
B) अम्बिका कांत सिंह
C) श्री कृष्ण सिंह
D) सत्यनारायण सिंह
Related Questions - 3
बिहार में पेट्रोलियम मिलने की संभावना किस जिले में है?
A) रक्सौल
B) किशनगंज
C) बेतिया
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 4
गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन में भारत में ओडिशा प्रथम स्थान पर है जबकि बिहार का स्थान
A) तीसरा है।
B) चौथा है।
C) दूसरा है।
D) पाँचवाँ है।
Related Questions - 5
किस वर्ष तुगलक सुल्तान नासिरुद्दीन महमूद ने बिहार का शासन ख्वाजाजहाँ को सौंप दिया था ?
A) 1294
B) 1394
C) 1494
D) 1594