Question :

मजुफ्फरपुर, दरभंगा तथा चंपारण जिलों में कौन-सी मिट्टी अधिकाशंतः पाई जाती है?


A) काली मिट्टी
B) नवीन जलोढक
C) प्राचीन जलोढक
D) लाल मिट्टी

Answer : B

Description :


जलीय मिट्टी मुख्य रुप से उत्तरी बिहार में होती है। इसे पुराने या भंगार और नए या खदर एल्युवियम में वर्गीकृत किया जा सकता है। प्लीस्टोसेन युग की भंगार मिट्टी ज्यादातार चरित्र में दुम्मटी होती है लेकिन इसमें अक्सर कंकड़ गाँठ होते हैं। बाढ़ वाले क्षेत्रों में नवीन गाँठ होते हैं। बाढ़ वाले क्षेत्रों में नवीन जलोढ़ मिट्टी पाई जाती है। यह ज्यादातर पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, दरभंगा और सारन जिलों में पाया जाता है, जो वर्तमान बाढ़ क्षेत्र है।


Related Questions - 1


अशोक के 'धम्म' का मूल संदेश क्या है?


A) राजा के प्रति वफादारी
B) शांति एवं अहिंसा
C) बड़ों का सम्मान
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer

Related Questions - 2


राज्य के राज्यपाल के सम्बन्ध में कौन-सी कथन असत्य है?


A) राज्यपाल सामान्यतः पाँच वर्ष के लिए नियुक्त किया जाता है।
B) राज्यपाल को महाभियोग की विधि से भी हटाया जा सकता है।
C) राज्यपाल राज्य का संवैधानिक प्रमुख होता है।
D) राज्यपाल विधानसभा में आंग्ल भारतीय समुदाय के एक सदस्य का मनोनयन करता है।

View Answer

Related Questions - 3


बिहार के किस स्थान से मौर्यकाल में बने जैन तीर्थंकरों की प्रतिमा प्राप्त हुई है।


A) सोनपुर (वैशाली)
B) लोहानीपुर (पटना)
C) बसाद (वैशाली)
D) चिरांद (सारण)

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में किस शासक ने कबूलियत एवं पट्टा प्रथा की शुरुआत की थी ?


A) बाबर
B) हुमायूँ
C) शेरशाह
D) औरंगजेब

View Answer

Related Questions - 5


नवनालंदा महाविहार किसके लिए प्रसिद्ध है?


A) पालि स्नातोकोत्तर शोध संस्थान
B) जैन मंदिर
C) जीव आम्रवन
D) मनियार मठ

View Answer