Question :

मजुफ्फरपुर, दरभंगा तथा चंपारण जिलों में कौन-सी मिट्टी अधिकाशंतः पाई जाती है?


A) काली मिट्टी
B) नवीन जलोढक
C) प्राचीन जलोढक
D) लाल मिट्टी

Answer : B

Description :


जलीय मिट्टी मुख्य रुप से उत्तरी बिहार में होती है। इसे पुराने या भंगार और नए या खदर एल्युवियम में वर्गीकृत किया जा सकता है। प्लीस्टोसेन युग की भंगार मिट्टी ज्यादातार चरित्र में दुम्मटी होती है लेकिन इसमें अक्सर कंकड़ गाँठ होते हैं। बाढ़ वाले क्षेत्रों में नवीन गाँठ होते हैं। बाढ़ वाले क्षेत्रों में नवीन जलोढ़ मिट्टी पाई जाती है। यह ज्यादातर पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, दरभंगा और सारन जिलों में पाया जाता है, जो वर्तमान बाढ़ क्षेत्र है।


Related Questions - 1


बेनीबन अभिलेख निम्नलिखित में किस शासक का है?


A) मुहम्मद-बिन-तुगलक
B) शेरशाह
C) हुमायूँ
D) अकबर

View Answer

Related Questions - 2


बिहार शिक्षा परियोजना किस-किस की भागीदारी से शुरु की गई है?


A) यूनिसेफ
B) केन्द्रीय सरकार
C) बिहार सरकार
D) तीनों की भागेदारी से

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य की कौन-कौन सी मुख्य व्यवसायिक फसलें हैं?


A) चावल-गेहूँ-मक्का
B) गन्ना-जूट-कपास
C) सरसों-जूट-गन्ना
D) सरसों-चाय-गन्ना

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के गया जिले के अफसढ़ से प्राप्त अभिलेख में किस राजवंश के बारे में जानकारी मिलती है?


A) परवर्तीगुप्त वंश
B) कण्व वंश
C) पाल वंश
D) मौर्य वंश

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में संपूर्ण क्रांति का नेतृत्व किसने किया था?


A) एलᵒ एनᵒ मिश्र ने
B) नीतीश कुमार ने

View Answer