Question :

मजुफ्फरपुर, दरभंगा तथा चंपारण जिलों में कौन-सी मिट्टी अधिकाशंतः पाई जाती है?


A) काली मिट्टी
B) नवीन जलोढक
C) प्राचीन जलोढक
D) लाल मिट्टी

Answer : B

Description :


जलीय मिट्टी मुख्य रुप से उत्तरी बिहार में होती है। इसे पुराने या भंगार और नए या खदर एल्युवियम में वर्गीकृत किया जा सकता है। प्लीस्टोसेन युग की भंगार मिट्टी ज्यादातार चरित्र में दुम्मटी होती है लेकिन इसमें अक्सर कंकड़ गाँठ होते हैं। बाढ़ वाले क्षेत्रों में नवीन गाँठ होते हैं। बाढ़ वाले क्षेत्रों में नवीन जलोढ़ मिट्टी पाई जाती है। यह ज्यादातर पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, दरभंगा और सारन जिलों में पाया जाता है, जो वर्तमान बाढ़ क्षेत्र है।


Related Questions - 1


जनगणना 2011 के आधार पर सर्वभारत कि तुलना में बिहार का जनसंख्या घनत्व है-


A) भारत की तुलना में लगभग 2.9 गुणा अधिक
B) भारत की तुलना में लगभग 2.10 गुणा अधिक
C) भारत के लगभग बराबर
D) भारत से थोड़ा कम

View Answer

Related Questions - 2


बिहार प्रदेश की औसत वार्षिक वर्षा कितना है?


A) 100 सेमीᵒ से कम
B) 50 सेमीᵒ से 150 सेमीᵒ
C) 200 सेमीᵒ से अधिक
D) 100 सेमीᵒ से 200 सेमीᵒ के बीच

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में मुगल स्थापत्य कला का सर्वश्रेण्ठ उदाहरण कौन-सा है?


A) पटना स्थित सभी मस्जिद
B) पटना स्थित सैफ खाँ का मदरसा
C) मनेर स्थित शाह दौलत का मकबार
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में गया षड्यंत्र केस क्रांतिकारी घटना कब घटी थी ?


A) जनवरी 1933
B) फरवरी 1932
C) नवम्बर 1929
D) जनवरी 1934

View Answer

Related Questions - 5


अजातशत्रु के साथ प्रेम सम्बन्ध के लिए चर्चित नर्तकी आम्रपाली कहाँ की थी ?


A) कोशल
B) चम्पा
C) वैशाली
D) पाटलिपुत्र

View Answer