मजुफ्फरपुर, दरभंगा तथा चंपारण जिलों में कौन-सी मिट्टी अधिकाशंतः पाई जाती है?
A) काली मिट्टी
B) नवीन जलोढक
C) प्राचीन जलोढक
D) लाल मिट्टी
Answer : B
Description :
जलीय मिट्टी मुख्य रुप से उत्तरी बिहार में होती है। इसे पुराने या भंगार और नए या खदर एल्युवियम में वर्गीकृत किया जा सकता है। प्लीस्टोसेन युग की भंगार मिट्टी ज्यादातार चरित्र में दुम्मटी होती है लेकिन इसमें अक्सर कंकड़ गाँठ होते हैं। बाढ़ वाले क्षेत्रों में नवीन गाँठ होते हैं। बाढ़ वाले क्षेत्रों में नवीन जलोढ़ मिट्टी पाई जाती है। यह ज्यादातर पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, दरभंगा और सारन जिलों में पाया जाता है, जो वर्तमान बाढ़ क्षेत्र है।
Related Questions - 1
बराबर पर्वत-श्रृंख्ला स्थिर गोरथगिरि किसके द्वारा विजित की गई?
A) राजराज चोल
B) खारवेल
C) मिनांडर
D) पुष्यमित्र शुंग
Related Questions - 2
मौर्यकालीन इतिहास के महत्त्वपूर्ण साक्ष्य कहाँ से प्राप्त हुए हैं?
A) सासाराम से
B) राजगीर से
C) कुम्हरार से
D) चम्पा से
Related Questions - 3
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार कौन-से पद पर रह चुके हैं??
A) भारत के रेलमंत्री
B) भारत के पथ एवं परिवहन मंत्री
C) भारत के कृषि राज्य मंत्री
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 4
बिहार राज्य में वर्ष ‘2002’ को घोषित किया गयाः
A) बाल शिक्षा वर्ष
B) महिला साक्षरता वर्ष
C) पर्यटन वर्ष
D) विद्यालयों में नामांकन वर्ष