Question :

बिहार में गंगा नदी में मिलने वाली सोन नदी का उद्गम स्थल है।


A) हजारीबाग पठार
B) पलामू पठार
C) मालवा पठार
D) अमरकंटक पठार

Answer : D

Description :


गंगा की दक्षिणी सहायक सोन नदी मध्य प्रदेश में अमरकंटक पठार के पास निकलती है, और यह मध्य प्रदेश से उत्तर-पश्चिम में बहती है, जो दक्षिण-पूर्व-पूर्वोत्तर-कैमूर पहाड़ी से पहले तेजी से पूर्व दिशा में घूम जाती है। सोन कैमूर पहाड़ियों के समानांतर बहती है और पर्वी-पूर्वात्तर उत्तर प्रदेश, झारखंड और बिहार राज्यों से होती हुई पटना के पश्चिम में गंगा में मिल जाती है।


Related Questions - 1


वर्ष 2011 के आधार पर बिहार में जन्म दर (प्रति हजार) क्या है-


A) 17.9
B) 30.4
C) 20.9
D) 26.6

View Answer

Related Questions - 2


ईस्ट इण्डिया कम्पनी को बंगाल, बिहार व उड़ीसा में दीवानी का अधिकार किसने प्रदान की थी?


A) मीर जाफर
B) मीर कासिम
C) शुजाउद्दौला
D) शाह आलम द्वितीय

View Answer

Related Questions - 3


महाजनपद युग में पावापुरी किसकी राजधानी थी?


A) मल्ल गणराज्य
B) शाक्य गणराज्य
C) कोलिय गणराज्य
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में रीगा किस उद्योग के कारण प्रसिद्ध है?


A) सीमेंट
B) तिलहन
C) चीनी
D) बटन

View Answer

Related Questions - 5


अलीवर्दी को किस वर्ष बिहार का डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया गया था?


A) 1729
B) 1734
C) 1746
D) 1733

View Answer