Question :

बिहार में गंगा नदी में मिलने वाली सोन नदी का उद्गम स्थल है।


A) हजारीबाग पठार
B) पलामू पठार
C) मालवा पठार
D) अमरकंटक पठार

Answer : D

Description :


गंगा की दक्षिणी सहायक सोन नदी मध्य प्रदेश में अमरकंटक पठार के पास निकलती है, और यह मध्य प्रदेश से उत्तर-पश्चिम में बहती है, जो दक्षिण-पूर्व-पूर्वोत्तर-कैमूर पहाड़ी से पहले तेजी से पूर्व दिशा में घूम जाती है। सोन कैमूर पहाड़ियों के समानांतर बहती है और पर्वी-पूर्वात्तर उत्तर प्रदेश, झारखंड और बिहार राज्यों से होती हुई पटना के पश्चिम में गंगा में मिल जाती है।


Related Questions - 1


राजा मान सिंह को बिहार प्रांत का प्रांतपति किसने नियुक्त किया था-


A) औरंगजेब
B) हुमायूँ
C) अकबर
D) जहाँगीर

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य के शहरी क्षेत्रों में महिला-पुरुष साक्षरता में सबसे अधिक विषमता किस जिले की है?


A) अररिया
B) बेगुसराय
C) सुपौल
D) सहरसा

View Answer

Related Questions - 3


सविनय अवज्ञा आंदोलन के दौरान 1930 में कहाँ राजेन्द्र प्रसाद, अब्दुलबारी, मुरली मनोहर प्रसाद जैसे नेताओं पर पुलिस द्वारा निर्ममता से लाठियां बरसाई गई थी?


A) बीहपुर (भागलपुर)
B) कुडनी (तिरहुत)
C) तारानपुर (मुंगेर)
D) सोनपुर (सारण)

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में इंदिरा आवास योजना तथा एक लाख कुँआ योजना एक वृहत राष्ट्रीय गरीबी योजना की अंगीभूत इकाइयाँ रही हैं। यह योजना कौन-सी है?


A) ग्रामीण समेकित विकास कार्यक्रम (IRDP)
B) राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार कार्यक्रम (NREP)
C) सामुदायिक विकास कार्यक्रम
D) जवाहर रोजगार योजना

View Answer

Related Questions - 5


अधिसंरचना सूचकांक के अनुसार बिहार किस श्रेणी में आता है?


A) निम्न
B) निम्न मध्यम
C) उच्चतम मध्यम
D) उच्च

View Answer