Question :
A) हजारीबाग पठार
B) पलामू पठार
C) मालवा पठार
D) अमरकंटक पठार
Answer : D
बिहार में गंगा नदी में मिलने वाली सोन नदी का उद्गम स्थल है।
A) हजारीबाग पठार
B) पलामू पठार
C) मालवा पठार
D) अमरकंटक पठार
Answer : D
Description :
गंगा की दक्षिणी सहायक सोन नदी मध्य प्रदेश में अमरकंटक पठार के पास निकलती है, और यह मध्य प्रदेश से उत्तर-पश्चिम में बहती है, जो दक्षिण-पूर्व-पूर्वोत्तर-कैमूर पहाड़ी से पहले तेजी से पूर्व दिशा में घूम जाती है। सोन कैमूर पहाड़ियों के समानांतर बहती है और पर्वी-पूर्वात्तर उत्तर प्रदेश, झारखंड और बिहार राज्यों से होती हुई पटना के पश्चिम में गंगा में मिल जाती है।
Related Questions - 1
नन्द वंश की स्थापना किसने की थी ?
A) महापद्मनन्द
B) काकवर्ण ने
C) घनानंद ने
D) नागदशक ने
Related Questions - 2
चन्द्रगुप्त मौर्य ने मगध की सत्ता किसकी सहायता से प्राप्त की?
A) चाणक्य (विष्णुगुप्त)
B) घनानंद
C) मेगास्थनीज
D) सेल्यूकस
Related Questions - 3
बिहार राज्य का राजकीय मछली घोषित किया गया है-
A) कतला को
B) देशी झींगा को
C) देशी मांगुर को
D) रोहु को
Related Questions - 4
पृथक बिहार प्रांत के गठन की माँग प्रस्तुत करने में मुख्य योगदान किया था-
A) महेश नारायण ने
B) डा. सच्चिदानन्द सिन्हा ने
C) डा. राजेन्द्र प्रसाद ने
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 5
बिहार के जिलों में सर्वाधिक ऋण-जमा अनुपात वाला जिला कौन-सा है?
A) सीवाल
B) किशनगंज
C) पटना
D) पᵒ चंपारण