Question :

बिहार में गंगा नदी में मिलने वाली सोन नदी का उद्गम स्थल है।


A) हजारीबाग पठार
B) पलामू पठार
C) मालवा पठार
D) अमरकंटक पठार

Answer : D

Description :


गंगा की दक्षिणी सहायक सोन नदी मध्य प्रदेश में अमरकंटक पठार के पास निकलती है, और यह मध्य प्रदेश से उत्तर-पश्चिम में बहती है, जो दक्षिण-पूर्व-पूर्वोत्तर-कैमूर पहाड़ी से पहले तेजी से पूर्व दिशा में घूम जाती है। सोन कैमूर पहाड़ियों के समानांतर बहती है और पर्वी-पूर्वात्तर उत्तर प्रदेश, झारखंड और बिहार राज्यों से होती हुई पटना के पश्चिम में गंगा में मिल जाती है।


Related Questions - 1


बिहार में अफगान सत्ता के आरंभिक उत्कर्ष में निर्णायक देन किसकी थी?


A) तुर्क कबीले की
B) सूर कबीले की
C) फरमूली कबीले की
D) नूहानी कबीले की

View Answer

Related Questions - 2


किस वर्ष में विजयवाड़ा में तिलक स्वराज कोष जमा करने का निर्णय किया गया था?


A) 1921 ई.
B) 1922 ई.
C) 1924 ई.
D) 1923 ई.

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में स्थित कोसी परियोजना की नहरें कहाँ से निकलती हैं?


A) ढाका के निकट
B) तिऊर के निकट
C) डेहरी के निकट
D) हनुमान नगर के निकट

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में 1928 में हुए सर्वदलीय सम्मेलन की अध्यक्षता किसने की, जिसमें बिहार में साइमन कमीशन का पूर्ण बहिष्कार का निर्णय लिया गया था?


A) राजेन्द्र प्रसाद
B) मजहरुल हक
C) सर अली इमाम
D) सैयद हसन इमाम

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में किस जगह डीजल रेल इंजन निर्माण कारखाना की स्थापना होगी?


A) जमालपुर
B) भागलपुर
C) मधेपुरा
D) मढ़ौरा

View Answer