Question :

बिहार के जलोढ़ मिट्टी में किसकी बहुलता होती है?


A) नाइट्रोजन
B) पोटाश
C) फॉस्फोरस
D) ह्यूमस

Answer : B

Description :


जलोढ़ नदियों द्वारा लायी गयी मिट्टी है। इस मिट्टी में पोटाश की बहुलता होती है, लेकिन नाइट्रोजन, फॉस्फोरस एवं ह्यूमस की कमी होती है।


Related Questions - 1


बिहार राज्य में ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना अवधि (2007-12) के लिए कितने कच्चे रेशम के उत्पादन का भौतिक लक्ष्य निर्धारित किया गया था?


A) 206.65 मैᵒ टन
B) 182.5 मैᵒ टन
C) 162.5 मैᵒ टन
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


भारत की प्रथम राजधानी होने का श्रेय किसे प्राप्त है?


A) वैशाली को
B) पावापुरी को
C) पाटलिपुत्र को
D) बोधगया को

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में 2014-15 तक ऊर्जा आवश्यकता हो जाएगा-


A) 3328.8 करोड़ इकाई
B) 4262.2 करोड़ इकाई
C) 5000 मेगावाट
D) 4000 मेगावाट

View Answer

Related Questions - 4


स्लेट एंड फिल्लाइट बिहार के किस जिले में पाया जाता है?


A) मुंगेर
B) गया
C) जमुई
D) नालंदा

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में गन्ना का सर्वाधिक उत्पादन कहाँ होता है?


A) गंडक-कोसी दोआब में
B) उत्तरी पश्चिमी क्षेत्र में
C) गंगा के दक्षिणी-पूर्व क्षेत्र में
D) गंगा के दक्षिणी-पश्चिमी में

View Answer