Question :

बिहार के जलोढ़ मिट्टी में किसकी बहुलता होती है?


A) नाइट्रोजन
B) पोटाश
C) फॉस्फोरस
D) ह्यूमस

Answer : B

Description :


जलोढ़ नदियों द्वारा लायी गयी मिट्टी है। इस मिट्टी में पोटाश की बहुलता होती है, लेकिन नाइट्रोजन, फॉस्फोरस एवं ह्यूमस की कमी होती है।


Related Questions - 1


बिहार होमरूल लीग की स्थापना किसकी अध्यक्षता में हुई थी?


A) मीर हुसैन
B) चन्द्रवंशी सहाय
C) एनी बेसेन्ट
D) मजहरुल हक

View Answer

Related Questions - 2


सूची-। में बिहार में किसानों की श्रेणी दी गई है, सूची-।। में जोतों का प्रतिशत दिया गया है, सह-संबधित कीजिए और सही कूट का चयन कर सही उत्तरी दीजिए

 

सूची-। सूची-।।
 (a) छोटी (1-2 हेक्टेयर)  5.7%
 (b) अर्द्ध-मध्यम (2-4 हेक्टेयर)  0.1%
 (c) मध्यम (4-10 हेक्टेयर)  9.6%
 (d) बड़ी (10 हेक्टेयर से ऊपर)  1.7%

 

कूटः A B C D


A) 1 2 3 4
B) 4 2 1 3
C) 4 3 2 1
D) 3 1 4 2

View Answer

Related Questions - 3


बिहार के अमीकर दयाल किस खेल से संबंधित हैं?


A) हॉकी
B) क्रिकेट
C) टेनिस
D) फुटबॉल

View Answer

Related Questions - 4


पश्चिम चम्पारण जिला के शिवालिक पहाड़ी में इनमें किस चट्टान की प्रधानता है?


A) आग्नेय
B) परतदार
C) रुपान्तरित
D) पाताली

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से किसका सुमेल नहीं है?


A) जीवक - बिम्बिसार
B) वस्सकार - अजातशत्रु
C) वैशाली - शिशुनाग
D) प्रथम बौद्ध संगीति - कालाशोक

View Answer