Question :
A) कोसी नदी
B) गण्डक नदी
C) गंगा नदी
D) दामोदर
Answer : C
बिहार राज्य की सर्वाधिक महत्व की नदी कौन-सी है?
A) कोसी नदी
B) गण्डक नदी
C) गंगा नदी
D) दामोदर
Answer : C
Description :
बिहार की प्रमुख नदी गंगा है जो बिहार के मध्य भाग में पश्चिम से पूरब की ओर बहती हुई प्रथम दो समूहों की नदियों के जल को अपने में समाहित कर लेती है यह सिंचाई एवं यातायात के लिए उत्तम साधन है।
Related Questions - 1
किस शासक ने गया के निकट बराबर की पहाड़ियों में आजीवकों के लिए गुफाओं का निर्माण करवाया था ?
A) चन्द्रगुप्त मौर्य
B) दशरथ
C) अशोक
D) बिंदुसार
Related Questions - 2
बिहार के उत्तरी-पूर्वी भाग में ढाल उत्तर से किस ओर है?
A) पूर्व
B) पश्चिम
C) दक्षिण
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
यूनानी दूत डायमेकस का आगमन मगध के किस शासक के दरबार में हुआ?
A) चंद्रगुप्त मौर्य
B) बिन्दुसार
C) अशोक
D) बृहद्रथ
Related Questions - 4
बिहार में कहाँ इन्टरनेशनल ट्रैक्टर्स के सहयोग से सोनालिका ट्रैक्टर की नई फैक्ट्री स्थापित की गई है?
A) बिहटा
B) फतुहा
C) हरनौत
D) हाजीपुर
Related Questions - 5
बिहार में पटना स्थित मगध स्टॉक एक्सचेंज का क्या कार्य है?
A) यह प्राथमिक शेयर बाजार है
B) यह द्वितीयक (secondary) पूँजी बाजार है, जहाँ धारित शेयर एवं अन्य प्रपत्रों की क्रय बिक्री होती है
C) यह बम्बई स्टॉक एक्सचेंज की शाखा है।
D) यह बिहार सरकार द्वारा स्थापित निवेश संस्थान है