Question :

बिहार राज्य की सर्वाधिक महत्व की नदी कौन-सी है?


A) कोसी नदी
B) गण्डक नदी
C) गंगा नदी
D) दामोदर

Answer : C

Description :


बिहार की प्रमुख नदी गंगा है जो बिहार के मध्य भाग में पश्चिम से पूरब की ओर बहती हुई प्रथम दो समूहों की नदियों के जल को अपने में समाहित कर लेती है यह सिंचाई एवं यातायात के लिए उत्तम साधन है।


Related Questions - 1


मुगल सम्राट अकबर ने पटना का नगर किससे जीता ?


A) दाउद खाँ करारानी
B) अलीवर्दी खाँ
C) हसन खाँ
D) बहार खाँ

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में शहरी स्थानीय प्रशासन की स्थापना सर्वप्रथम कहाँ हुई थी?


A) मद्रास (1687)
B) कलकत्ता (1870)
C) बम्बई (1842)
D) पटना (1937)

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में अब तक कुल कितने बार राष्ट्रपति शासन लागू किया जा चुका है?


A) 6
B) 7
C) 8
D) 9

View Answer

Related Questions - 4


मध्यकालीन बिहार से संबंधित इन स्रोतों को सही सुमेलित करें।

 

रचना रचनाकार
 A. रियाज-उस्सलातीन  1. गुलाम हुसैन सलीम
 B. तारीखे शेरशाही  2. अब्बास सर्वानी
 C. वाकियाते मुश्ताकी  3. रिज्कुलाह
 D. अफसनाएँ जहाँ  4. शेख कबीर

 

कूटः A B C D


A) 1 3 4 5
B) 1 2 3 4
C) 4 5 3 2
D) 2 5 3 1

View Answer

Related Questions - 5


स्लेट एंड फिल्लाइट बिहार के किस जिले में पाया जाता है?


A) मुंगेर
B) गया
C) जमुई
D) नालंदा

View Answer