Question :

बिहार राज्य की सर्वाधिक महत्व की नदी कौन-सी है?


A) कोसी नदी
B) गण्डक नदी
C) गंगा नदी
D) दामोदर

Answer : C

Description :


बिहार की प्रमुख नदी गंगा है जो बिहार के मध्य भाग में पश्चिम से पूरब की ओर बहती हुई प्रथम दो समूहों की नदियों के जल को अपने में समाहित कर लेती है यह सिंचाई एवं यातायात के लिए उत्तम साधन है।


Related Questions - 1


निम्न में से कौन-सा रेल क्षेत्र बिहार में स्थित नहीं है?


A) पूर्वीतर रेलवे
B) उत्तर-पूर्व सीमांत रेलवे
C) मध्य रेलवे
D) मध्य-पूर्व रेलवे

View Answer

Related Questions - 2


मुगल सम्राट अकबर ने पटना का नगर किससे जीता ?


A) दाउद खाँ करारानी
B) अलीवर्दी खाँ
C) हसन खाँ
D) बहार खाँ

View Answer

Related Questions - 3


भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान फूलेना प्रसाद श्रीवास्तव की मृत्यु झंडा फहराने के क्रम में पुलिस की गोली से कहाँ हुई थी?


A) चम्पारण
B) छपरा
C) सीवान
D) आरा

View Answer

Related Questions - 4


बिहार सहित पूर्वी भारत में आर्यों का आगमन कब हुआ था ?


A) ऋग्वैदिक काल में
B) महाजनपद काल में
C) उत्तर वैदिक काल में
D) गुप्त काल में

View Answer

Related Questions - 5


अशोक का धम्म था-


A) नैतिक आचार संहिता
B) प्रशासनिक संहिता
C) युद्ध संहिता
D) उपर्युक्त सभी

View Answer