Question :

प्राचीन कालीन अहिच्छत्र वर्तमान में उत्तर प्रदेश के किस जनपद में है?


A) कन्नौज
B) फर्रुखाबाद
C) इटावा
D) बरेली

Answer : D

Description :


अहिच्छत्र की पहचान राज्य के बरेली जिले में स्थित रामनगर से की गई है। यहाँ से मृदभाण्ड संस्कृति से लेकर गुप्तोत्तर युग के साक्ष्य प्राप्त हुए हैं। महाजनपद काल में यह भूभाग उत्तरी पांचाल की राजधानी थी। अशोक ने यहाँ पर एक स्तूप बनवाया था। यहाँ से मित्र उपाधि के सिक्के एवं यमुना की मूर्ति प्राप्त हुई है।


Related Questions - 1


मित्र उपाधि वाले राजाओं के सिक्के कहाँ से प्राप्त हुए हैं?


A) आगरा
B) कन्नौज
C) अहिच्छत्र
D) अतरंजीखेड़ा

View Answer

Related Questions - 2


कुरू महाजनपद का संबंध उत्तर प्रदेश के किस जनपद से है?


A) बरेली
B) मेरठ
C) मथुरा
D) इटावा

View Answer

Related Questions - 3


घाघरा नदी उत्तर प्रदेश के किन जनपद से राज्य में प्रवेस करती है?


A) छपरा
B) लखीमपुर
C) लखनऊ
D) बलरामपुर

View Answer

Related Questions - 4


स्वतंत्रता के पश्चात् संयुक्त प्रांत (उत्तर प्रदेश) का प्रथम मुख्यमंत्री कौन बना?


A) गोविन्द वल्लभ पंत
B) सरोजनी नायडु
C) पुरुषोत्तमदास टंडन
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


1937 के प्रांतीय चुनाव में संयुक्त प्रांत में कितनी सीटें मुस्लिमों के लिए आरक्षित थीं?


A) 65
B) 70
C) 64
D) 72

View Answer