Question :

प्राचीन कालीन अहिच्छत्र वर्तमान में उत्तर प्रदेश के किस जनपद में है?


A) कन्नौज
B) फर्रुखाबाद
C) इटावा
D) बरेली

Answer : D

Description :


अहिच्छत्र की पहचान राज्य के बरेली जिले में स्थित रामनगर से की गई है। यहाँ से मृदभाण्ड संस्कृति से लेकर गुप्तोत्तर युग के साक्ष्य प्राप्त हुए हैं। महाजनपद काल में यह भूभाग उत्तरी पांचाल की राजधानी थी। अशोक ने यहाँ पर एक स्तूप बनवाया था। यहाँ से मित्र उपाधि के सिक्के एवं यमुना की मूर्ति प्राप्त हुई है।


Related Questions - 1


निम्न में से कौन सुमेलित नहीं है?


A) कबीर पंथियों का तीर्थ स्थल - मगहर
B) भगवान बुद्ध का निर्वाण स्थल - कुशीनगर
C) हाजी वारिस अली शाह की - देवा शरीफ मजार
D) अठ्ठासी हजार ऋषियों की - संकिसा तपस्थली

View Answer

Related Questions - 2


नाना साहब का वास्तविक नाम क्या था?


A) धोंधु पंत
B) महेश दास
C) बाजीराव
D) बालाजी विश्वनाथ

View Answer

Related Questions - 3


सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-। (केन्द्र)  सूची-।। (उद्योग)
 (A) आंवला  I. पॉली फाइबर
 (B) मोदी नगर  II. उर्वरक
 (C) बाराबंकी  III. रबड़
 (D) कानपुर  IV. विस्फोटक

 

कूट: A B C D


A) I, II, III, IV
B) II, III, I, IV
C) III, II, IV, I
D) IV, III, II, I

View Answer

Related Questions - 4


सूची-I को सूची-II से सुमेलित करते हुए सही कूट का चयन करें-

 

सूची-I सूची-II
 A. सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्व-  विद्यालय  i. लखनऊ
 B. केन्द्रीय हिन्दी शिक्षण मंडल  ii. मेरठ
 C. डॉ. शकुन्तला मिश्र विश्वविद्यालय  iii. वाराणसी
 D. चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय  iv. आगरा

 

कूटः A   B   C   D


A) iv i ii iii
B) ii i iii iv
C) iv iii i ii
D) iii iv i ii

View Answer

Related Questions - 5


रिलायंस पावर द्वारा 8000 मेगावाट की विद्युत परियोजना कहाँ स्थापित की जा रही है?


A) दादरी
B) रौजा
C) हरदुआगंज
D) पनकी

View Answer