Question :

प्राचीन कालीन अहिच्छत्र वर्तमान में उत्तर प्रदेश के किस जनपद में है?


A) कन्नौज
B) फर्रुखाबाद
C) इटावा
D) बरेली

Answer : D

Description :


अहिच्छत्र की पहचान राज्य के बरेली जिले में स्थित रामनगर से की गई है। यहाँ से मृदभाण्ड संस्कृति से लेकर गुप्तोत्तर युग के साक्ष्य प्राप्त हुए हैं। महाजनपद काल में यह भूभाग उत्तरी पांचाल की राजधानी थी। अशोक ने यहाँ पर एक स्तूप बनवाया था। यहाँ से मित्र उपाधि के सिक्के एवं यमुना की मूर्ति प्राप्त हुई है।


Related Questions - 1


2014-15 में कितने परिवारों को इंदिरा आवास योजना उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है?


A) 3.75 लाख
B) 4.23 लाख
C) 5.36 लाख
D) 6.28 लाख

View Answer

Related Questions - 2


सूची । को सूची ।। से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए

 

सूची-। सूची-।।
 A. इडुक्की  ।. बेतवा
 B. माताटीला  ।।. गोदावरी
 C. नागार्जुन सारगर  ।।।. कृष्णा
 D. रिहन्द  IV. पेरियान

 

कूटः A B C D


A) IV, II, III, I
B) II, I, III, IV
C) IV, I, III, II
D) I, III, IV, II

View Answer

Related Questions - 3


उत्तराखण्ड के गठन से पूर्व उत्तर प्रदेश राज्य के कितने भू-भाग थे?


A) 02
B) 03
C) 04
D) 05

View Answer

Related Questions - 4


भारत की सबसे बड़ी मछली है?


A) स्टोन फिश
B) व्हेल शार्क
C) मार्लिन
D) हिलसा

View Answer

Related Questions - 5


निःशुल्क बोरिंग योजना कब से चलाई जा रही है?


A) 1982
B) 1985
C) 1988
D) 1990

View Answer