Question :

'कनक भवन' किस जनपद में अवस्थित है?


A) इलाहाबाद
B) लखनऊ
C) फैजाबाद
D) वाराणसी

Answer : C

Description :


कनक भवन उत्तर प्रदेश के फैजाबाद जनपद के अयोध्या में अवस्थित है। अयोध्या को श्रीराम की जन्मभूमि के रूप में जाना जाता है। यह हिंदुओं का एक प्रसिद्ध तीर्थस्थल है। कनक भवन, रामजन्मभूमि हनुमानगढ़ी, मणिपर्वत, सीताकुण्ड, राम की पौढ़ी एवं रामकथा संग्रहालय इत्यादि यहाँ के प्रमुख दर्शनीय स्थल हैं।


Related Questions - 1


गैवियलिस (घड़ियाल) बहुतायत में पाया जाता है?


A) गंगा में
B) गोदावरी में
C) कृष्णा में
D) कावेरी में

View Answer

Related Questions - 2


बौद्ध धर्म का पालना किस राज्य को कहा जाता है?


A) बिहार
B) झारखण्ड
C) उत्तर प्रदेश
D) हिमाचल प्रदेश

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश के निम्न जनपदों को उनमें पाये जाने वाले खनिजों से सुमेलित कीजिए तथा सही उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूट से कीजिएः

 

जनपद खनिज
 A. सोनभद्र  (i) सिलिका बालू
 B. ललितपुर  (ii) चूना पत्थर
 C. इलाहाबाद  (iii) ताँबा

 

कूटः A b c


A) i, ii, iii
B) iii, ii, i
C) ii, iii, i
D) i, iii, ii

View Answer

Related Questions - 4


भगवान बुद्ध की मृत्यु उत्तर प्रदेश के किस जनपद में हुई थी?


A) सारनाथ
B) कुशीनगर
C) सिद्धार्थ नगर
D) गौतमबुद्ध नगर

View Answer

Related Questions - 5


सूची । तथा सूची ।। से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

सूची-।

(राज्य)

सूची-।।

(अणुशक्ति केन्द्र)

 A. महाराष्ट्र  ।. नरौरा
 B. कर्नाटक  ।।. थाल
 C. राजस्थान  ।।।. रावतभाटा
 D. उत्तर प्रदेश  IV. कैगा

 

कूटः A B C D


A) I, II, III, IV
B) IV, III, II, I
C) II, IV, III, I
D) IV, II, I, III

View Answer