Question :
A) रोहतास
B) गया
C) शेखपुरा
D) जमुई
Answer : A
बिहार में डोलोमाइट कहाँ पाया जाता है?
A) रोहतास
B) गया
C) शेखपुरा
D) जमुई
Answer : A
Description :
डोलोमाइट-इस्पात की भट्टियों में काम आनेवाला महत्वपूर्ण पदार्थ है जो चूना-पत्थर का एक विशेष रुप है। यह बिहार में कैमूर और रोहतास की पहाड़ियो में पाया जाता है।
Related Questions - 1
बिहार राज्य में खेल-कूद को प्रोत्साहित करने का श्रेय किसे दिया जाता है?
A) मोइनुल हक को
B) मजहरुल हक को
C) कीर्ति आजाद को
D) उपर्युक्त सभी को
Related Questions - 2
शेरशाह को शेर खाँ की उपाधि किसने दी थी?
A) मुहम्मद नूहानी ने
B) हसन खाँ ने
C) दरिया खाँ नूहानी ने
D) इस्लाम शाह ने
Related Questions - 3
बनारस षड्यंत्र में कौन शामिल था ?
A) सचिन्द्र नाथ सान्याल
B) खुदीराम बोस
C) प्रफुल्ल चन्द्र चाकी
D) बंकिमचंद्र मित्र
Related Questions - 4
1857 के विद्रोह से बिहार का कौन-सा भाग अप्रभावित रहा था ?
(i) दानापुर,
(ii) पटना,
(iii) आरा,
(iv) मुजफ्फरपुर,
(v) मुंगेर
निम्नलिखित कूटों में से सही उत्तर का पति चयन करें।
A) iv एवं v
B) केवल v
C) केवल iv
D) iii, iv एवं v
Related Questions - 5
बिहार में निर्माणधीन आयुद्ध कारखाना किस स्थान पर स्थापित है?
A) गया
B) हरनौत
C) राजगीर
D) रक्सौल