Question :

बिहार में डोलोमाइट कहाँ पाया जाता है?


A) रोहतास
B) गया
C) शेखपुरा
D) जमुई

Answer : A

Description :


डोलोमाइट-इस्पात की भट्टियों में काम आनेवाला महत्वपूर्ण पदार्थ है जो चूना-पत्थर का एक विशेष रुप है। यह बिहार में कैमूर और रोहतास की पहाड़ियो में पाया जाता है।


Related Questions - 1


भारत में ठगी अतिक्रम करने का श्रेय किसे प्राप्त हैं?


A) अर्ल ऑफ डलहौजी
B) चार्ल्स मेटकाफ
C) डब्ल्यू. टी. डेनीसन
D) डब्ल्यू. एच. स्लीमैन

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में उग्रवाद का मुख्य केंद्र नहीं है-


A) जहानाबाद जिला है
B) गया जिला है
C) भोजपुर जिला है
D) गोपालगंज

View Answer

Related Questions - 3


बौद्ध धर्म की महायान शाखा का ग्रन्थ प्रज्ञापारमिता को किस शैली की चित्रकला के चित्रों का आधार बनाया गया है ?


A) पाल
B) मंजूषा
C) मधुबनी
D) पटना

View Answer

Related Questions - 4


महावीर स्वामी ने अपना अंतिम उपदेश दिया था-


A) पावापुरी में
B) कपिलवस्तु में
C) वैशाली में
D) सारनाथ में

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य के दक्षिणी गंगा के मैदान में निम्नलिखित में से कौन-सी मिट्टी नहीं पायी जाती है?


A) लाल मिट्टी
B) करैल-केवाल मिट्टी
C) बलथर मिट्टी
D) नवीन जलोढ़ मिट्टी

View Answer