बिहार के किस भाग की औसत ऊँचाई सर्वाधिक है?
A) गंगा का दक्षिणी मैदान
B) दियारा भूमि क्षेत्र
C) उत्तरी पश्चिमी पर्वतीय भाग
D) गंगा का उत्तरी मैदान
Answer : C
Description :
पश्चिमी चम्पारण के उत्तर-पश्चिमी भाग में हिमालय पर्वत उत्थान के भूगर्भिक क्रम से जुड़े, शिवालिक श्रृंखला का पहाड़ी क्षेत्र है। इन्हें स्वभावतः उपहिमालय के शिवालिक युग का प्रतिनिधि माना गया है। स्थानीय उच्चावच तथा पहाड़ी श्रृंखलाओं के विन्यास के आधार पर इसके तीन उपविभागों की पहचान की गई है, जो निम्नवत् हैं- (i) रामनगर दून भाग, (ii) हरहा घाटी क्षेत्र, (iii) सोमेश्वर श्रेणी। दक्षिण में 152.4 मीटर की ऊँचाई की सोमेश्वर श्रृंखला की अधिकतम ऊंचाई उत्तर में 609.3 मीटर की बताई जाती है, जबकि इस श्रृंखला पर निर्मित सोमेश्वर किले की समुद्र तल से ऊँचाई 879.4 मीटर की है।
Related Questions - 1
स्वामी सहजानन्द सरस्वती ने एक पत्रिका का प्रकाशन किया, जिसका नाम था?
A) जनक्रांति
B) हुंकार
C) कृषक समाचार
D) विद्रोही
Related Questions - 2
बिहार में पहली बार राष्ट्रपति शासन कब लगाया गया था?
A) 4 जुलाई 1969
B) 29 जून 1968
C) 9 जनवरी 1972
D) 30 अप्रैल 1977
Related Questions - 3
सविनय अवज्ञा आंदोलन के दौरान बिहार में तारापुर गोलीकांड की घटना कब घटी थी?
A) 15 फरवरी, 1930
B) 15 फरवरी, 1933
C) 15 फरवरी, 1931
D) 15 फरवरी, 1932
Related Questions - 4
पटना नगर पर 24 जून 1763 को किसने अधिकार कर लिया था ?
A) एलिस ने
B) अलैक्जेंडर ने
C) हेक्टर मुनरो ने
D) कार्नवालिस ने
Related Questions - 5
बिहार में हाजीपुर में कौन-सा रेलवे जोन स्थित है?
A) उत्तर-मध्य रेलवे (NCR)
B) पूर्वी रेलवे (ER)
C) पूर्वी-मध्य रेलवे (ECR)
D) उत्तर-पश्चिम रेलवे (NWR)