बिहार के किस भाग की औसत ऊँचाई सर्वाधिक है?
A) गंगा का दक्षिणी मैदान
B) दियारा भूमि क्षेत्र
C) उत्तरी पश्चिमी पर्वतीय भाग
D) गंगा का उत्तरी मैदान
Answer : C
Description :
पश्चिमी चम्पारण के उत्तर-पश्चिमी भाग में हिमालय पर्वत उत्थान के भूगर्भिक क्रम से जुड़े, शिवालिक श्रृंखला का पहाड़ी क्षेत्र है। इन्हें स्वभावतः उपहिमालय के शिवालिक युग का प्रतिनिधि माना गया है। स्थानीय उच्चावच तथा पहाड़ी श्रृंखलाओं के विन्यास के आधार पर इसके तीन उपविभागों की पहचान की गई है, जो निम्नवत् हैं- (i) रामनगर दून भाग, (ii) हरहा घाटी क्षेत्र, (iii) सोमेश्वर श्रेणी। दक्षिण में 152.4 मीटर की ऊँचाई की सोमेश्वर श्रृंखला की अधिकतम ऊंचाई उत्तर में 609.3 मीटर की बताई जाती है, जबकि इस श्रृंखला पर निर्मित सोमेश्वर किले की समुद्र तल से ऊँचाई 879.4 मीटर की है।
Related Questions - 2
बिहार राज्य के अंतर्गत चलने वाली रेलगाड़ियों में किसे शामिल नहीं करेंगे
A) विक्रमशिला एक्सप्रेस
B) पाटलिपुत्र एक्सप्रेस
C) केपिटल एक्सप्रेस
D) वैशाली एक्सप्रेस
Related Questions - 3
इब्राहिम लोदी के काल में बिहार का सूबेदार था?
A) दरिया खाँ नूहानी
B) शेर खाँ
C) हसन खाँ
D) इब्राहिम लोदी
Related Questions - 4
बिहार में कौन-सी नहर प्रणाली स्थित नहीं है?
A) तिऊर नहर
B) दामोदर घाटी परियोजना
C) त्रिवेणी नहर
D) ढाका नहर
Related Questions - 5
तंबाकू के उत्पादन में बिहार का भारत में कौन-सा स्थान है?
A) पहला
B) चौथा
C) छठा
D) इनमें से कोई नहीं