Question :

बिहार के किस भाग की औसत ऊँचाई सर्वाधिक है?


A) गंगा का दक्षिणी मैदान
B) दियारा भूमि क्षेत्र
C) उत्तरी पश्चिमी पर्वतीय भाग
D) गंगा का उत्तरी मैदान

Answer : C

Description :


पश्चिमी चम्पारण के उत्तर-पश्चिमी भाग में हिमालय पर्वत उत्थान के भूगर्भिक क्रम से जुड़े, शिवालिक श्रृंखला का पहाड़ी क्षेत्र है। इन्हें स्वभावतः उपहिमालय के शिवालिक युग का प्रतिनिधि माना गया है। स्थानीय उच्चावच तथा पहाड़ी श्रृंखलाओं के विन्यास के आधार पर इसके तीन उपविभागों की पहचान की गई है, जो निम्नवत् हैं- (i) रामनगर दून भाग, (ii) हरहा घाटी क्षेत्र, (iii) सोमेश्वर श्रेणी। दक्षिण में 152.4 मीटर की ऊँचाई की सोमेश्वर श्रृंखला की अधिकतम ऊंचाई उत्तर में 609.3 मीटर की बताई जाती है, जबकि इस श्रृंखला पर निर्मित सोमेश्वर किले की समुद्र तल से ऊँचाई 879.4 मीटर की है।


Related Questions - 1


बिहार का जिला जिसकी सीमा उत्तर प्रदेश और झारखंड दोनों को वह स्पर्श (Touch) करती है?


A) बक्सर
B) कैमूर
C) रोहतास
D) औरंगाबाद

View Answer

Related Questions - 2


बिहार के बड़हिया ताल क्षेत्र में किस फसल की प्रधानता है?


A) चना
B) मक्का
C) गेहूँ
D) धान

View Answer

Related Questions - 3


ग्रीष्म काल में बिहार के पूर्वी भाग में आने वाले चक्रवाती तूफान को किस नाम से जाना जाता है?


A) नार्वेस्टर
B) काल वैशाखी
C) आम्र वैशाखी
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


मेगास्थनीज की पुस्तक का नाम क्या है ?


A) अर्थशास्त्र
B) रातजरंगिणी
C) हिस्टोरिका
D) इण्डिका

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में घाघरा नदी गंगा में किसके निकट मिलती है?


A) छपरा
B) भोजपुर
C) वैशाली
D) आरा

View Answer