बिहार के किस भाग की औसत ऊँचाई सर्वाधिक है?
A) गंगा का दक्षिणी मैदान
B) दियारा भूमि क्षेत्र
C) उत्तरी पश्चिमी पर्वतीय भाग
D) गंगा का उत्तरी मैदान
Answer : C
Description :
पश्चिमी चम्पारण के उत्तर-पश्चिमी भाग में हिमालय पर्वत उत्थान के भूगर्भिक क्रम से जुड़े, शिवालिक श्रृंखला का पहाड़ी क्षेत्र है। इन्हें स्वभावतः उपहिमालय के शिवालिक युग का प्रतिनिधि माना गया है। स्थानीय उच्चावच तथा पहाड़ी श्रृंखलाओं के विन्यास के आधार पर इसके तीन उपविभागों की पहचान की गई है, जो निम्नवत् हैं- (i) रामनगर दून भाग, (ii) हरहा घाटी क्षेत्र, (iii) सोमेश्वर श्रेणी। दक्षिण में 152.4 मीटर की ऊँचाई की सोमेश्वर श्रृंखला की अधिकतम ऊंचाई उत्तर में 609.3 मीटर की बताई जाती है, जबकि इस श्रृंखला पर निर्मित सोमेश्वर किले की समुद्र तल से ऊँचाई 879.4 मीटर की है।
Related Questions - 1
बिहार सहित पूर्वी भारत में आर्यों के विस्तार में क्या सहायक था?
A) व्यापार का विस्तार
B) लोहे का विस्तार
C) साम्राज्य विस्तार
D) कृषि का विस्तार
Related Questions - 2
विक्रमशिला विश्वविद्यालय के अवशेष किस नगर के पास है?
A) भागलपुर
B) नालन्दा
C) बोधगया
D) वैशाली
Related Questions - 3
बिहार राज्य में मालडब्बा बनाने का कारखाना कहाँ है?
A) भागलपुर में
B) मुजफ्फरपुर में
C) दानापुर में
D) दरभंगा में
Related Questions - 4
बिहार में रेलवे की शुरुआत कब हुई थी?
A) 1853 में
B) 1860-62 में
C) 1855-56 में
D) 1854-66 में
Related Questions - 5
बिहार में 1857 में मुहम्मद हुसैन खाँ के नेतृत्व में विद्रोह कहाँ हुआ था ?
A) पटना में
B) छपरा में
C) नालंदा में
D) मुजफ्फरपुर में