बिहार के किस भाग की औसत ऊँचाई सर्वाधिक है?
A) गंगा का दक्षिणी मैदान
B) दियारा भूमि क्षेत्र
C) उत्तरी पश्चिमी पर्वतीय भाग
D) गंगा का उत्तरी मैदान
Answer : C
Description :
पश्चिमी चम्पारण के उत्तर-पश्चिमी भाग में हिमालय पर्वत उत्थान के भूगर्भिक क्रम से जुड़े, शिवालिक श्रृंखला का पहाड़ी क्षेत्र है। इन्हें स्वभावतः उपहिमालय के शिवालिक युग का प्रतिनिधि माना गया है। स्थानीय उच्चावच तथा पहाड़ी श्रृंखलाओं के विन्यास के आधार पर इसके तीन उपविभागों की पहचान की गई है, जो निम्नवत् हैं- (i) रामनगर दून भाग, (ii) हरहा घाटी क्षेत्र, (iii) सोमेश्वर श्रेणी। दक्षिण में 152.4 मीटर की ऊँचाई की सोमेश्वर श्रृंखला की अधिकतम ऊंचाई उत्तर में 609.3 मीटर की बताई जाती है, जबकि इस श्रृंखला पर निर्मित सोमेश्वर किले की समुद्र तल से ऊँचाई 879.4 मीटर की है।
Related Questions - 1
बिहार राज्य के अंतर्गत चलने वाली रेलगाड़ियों में किसे शामिल नहीं करेंगे
A) विक्रमशिला एक्सप्रेस
B) पाटलिपुत्र एक्सप्रेस
C) केपिटल एक्सप्रेस
D) वैशाली एक्सप्रेस
Related Questions - 2
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 38वाँ अधिवेशन 1922 में कहाँ हुआ था?
A) बांकीपुर (पटना)
B) भागलपुर
C) गया
D) चम्पारण
Related Questions - 3
वर्तमान बिहार में उद्योग के सरंचना से संबंधित कौन-सा कथन सत्य है?
A) बिहार में व्यवहरातः कोई भी खनिज आधारित उद्योग नहीं है
B) बिहार में कृषि आधारित उद्योगों के विकास की संभावना अधिक है
C) बिहार में औद्योगिक क्षेत्र में निजी पूंजी निवेश की भारी कमी है
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 4
निम्नलिखित में से कौन-सा चीनी यात्री गुप्त सम्राट चन्द्रगुप्त द्वितीय विक्रमादित्य के काल में बौद्ध ग्रन्थों की खोज के सिलसिले में भारत आया ?
A) इत्सिंग
B) ह्वेनसांग
C) पीटर मुण्डी
D) फाह्यान
Related Questions - 5
इब्राहिम लोदी के काल में बिहार का सूबेदार कौन था, जिसने सुल्तान के विरुद्ध विद्रोह किया था?
A) हसन खाँ सूरी
B) बहार खाँ लोहानी
C) अब्बास खान सरवानी
D) दरिया खाँ नूहानी