Question :

बिहार के किस भाग की औसत ऊँचाई सर्वाधिक है?


A) गंगा का दक्षिणी मैदान
B) दियारा भूमि क्षेत्र
C) उत्तरी पश्चिमी पर्वतीय भाग
D) गंगा का उत्तरी मैदान

Answer : C

Description :


पश्चिमी चम्पारण के उत्तर-पश्चिमी भाग में हिमालय पर्वत उत्थान के भूगर्भिक क्रम से जुड़े, शिवालिक श्रृंखला का पहाड़ी क्षेत्र है। इन्हें स्वभावतः उपहिमालय के शिवालिक युग का प्रतिनिधि माना गया है। स्थानीय उच्चावच तथा पहाड़ी श्रृंखलाओं के विन्यास के आधार पर इसके तीन उपविभागों की पहचान की गई है, जो निम्नवत् हैं- (i) रामनगर दून भाग, (ii) हरहा घाटी क्षेत्र, (iii) सोमेश्वर श्रेणी। दक्षिण में 152.4 मीटर की ऊँचाई की सोमेश्वर श्रृंखला की अधिकतम ऊंचाई उत्तर में 609.3 मीटर की बताई जाती है, जबकि इस श्रृंखला पर निर्मित सोमेश्वर किले की समुद्र तल से ऊँचाई 879.4 मीटर की है।


Related Questions - 1


मगध की प्रथम राजधानी कौन-सी थी।


A) पाटलिपुत्र
B) वैशाली
C) गिरिव्रज (राजगृह)
D) चम्पा

View Answer

Related Questions - 2


बिहार सरकार ने किस आयोग का गठन नहीं किया है?


A) राज्य महादलित आयोग
B) आदिवासी उत्थान आयोग
C) राज्य सूचना आयोग
D) अति पिछड़ा वर्ग का राज्य आयोग

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में होटल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट कहाँ स्थित है?


A) पटना
B) भागलपुर
C) दरभंगा
D) मधुबनी

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में 1857 के विद्रोह के नेता अमर सिंह को गिरफ्तार किसने किया था ?


A) विसेंट आयर
B) लुगार्ड
C) महाराजा जंग बहादुर
D) महाराजा जय प्रताप सिंह

View Answer

Related Questions - 5


किस शासक ने गया के निकट बराबर की पहाड़ियों में आजीवकों के लिए गुफाओं का निर्माण करवाया था ?


A) चन्द्रगुप्त मौर्य
B) दशरथ
C) अशोक
D) बिंदुसार

View Answer