Question :

जैन धर्म के 12वें तीर्थकर वसुपूज्य की जन्म स्थली कहाँ थी?


A) गया
B) पटना
C) चम्पा
D) वैशाली

Answer : C

Description :


जैन धर्म के 12वें तीर्थकर वसुपूज्य की जन्मस्थली चम्पा नगरी थी। चंपा नगरी अंग महाजनपद की राजधानी थी।


Related Questions - 1


भारत छोड़ो आंदोलन के क्रम में 9 अगस्त, 1942 को डा. राजेन्द्र प्रसाद को गिरफ्तार कर किस जेल में रखा गया था?


A) यरवदा
B) छपरा
C) बांकीपुर (पटना)
D) गया

View Answer

Related Questions - 2


पाटलिपुत्र पर डेमेट्रियस का आक्रमण कहाँ हुआ था ?


A) 185 ई. पू. में
B) 158 ई. पू. में
C) 158 ई. में
D) 185 ई. में

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य में कितने मृदा परीक्षण प्रयोगशाला कार्यरत है?


A) 27
B) 23
C) 25
D) 26

View Answer

Related Questions - 4


शेरशाह द्वारा पटना के पुनर्निमाण का विवरण किस रचना में मिलता है?


A) तारीखे शेरशाही
B) अकबरनामा
C) तारीखे दाऊदी
D) तारीखे फिरोजशाही

View Answer

Related Questions - 5


प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय से संबंधित कौन-सी बातें सत्य हैं?


A) यहाँ नामांकन के लिए प्रवेश ली जाती थी
B) यह शिक्षा का अन्तर्राष्ट्रीय केन्द्र था।
C) नालंदा विश्वविद्यालय को इब्ने बख्तियार खिलजी ने काफी क्षति पहुँचाया था।
D) उपर्युक्त सभी

View Answer