Question :

बिहार में आदिमानव के उपस्थिति के आरंभिक साक्ष्य कहाँ से प्राप्त हुई है?


A) चंपारण एवं मुजफ्फरपुर से
B) मुंगेर एवं नालंदा से
C) गया एवं सारण से
D) चंपारण एवं मुंगेर से

Answer : C

Description :


बिहार में आदिमानव के उपस्थिति के आरंभिक साक्ष्य गया एवं सारण से प्राप्त हुए हैं। इनका काल 2500 ई.पू. से 1500 ई.पू. निर्धारित किया गया है। इनमें से कोई नहीं साक्ष्यों से आदिमानव के विकास और रहन-सहन का पता चलता है।


Related Questions - 1


सिकंदर लोदी ने 1495-96 में किसे बिहार का प्रभारी नियुक्त किया ?


A) इब्राहिम लोदी
B) हसन खाँ
C) बहार खाँ नूहानी
D) दरिया खाँ नूहानी

View Answer

Related Questions - 2


भीमबाँध अभ्यारण्य कहाँ स्थित है?


A) मुंगेर में
B) गया में
C) आरा में
D) वैशाली में

View Answer

Related Questions - 3


बिहार प्रदेश में सब्जी उत्पादन के अंतर्गत कुल क्षेत्रफल 8.3 लाख हेक्टेयर है जो राज्य के सकल कृषि क्षेत्रफल का लगभग कितना प्रतिशत है।


A) 2%
B) 4%
C) 7%
D) 10%

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के किस विद्वान को ‘मैथिल कोकिल’ कहा जाता था?


A) वाचस्पति मिश्र
B) गोविन्द झा
C) विद्यापति
D) मंडन मिश्र

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में जून 1997 से एक Target जन वितरण प्रणाली प्रारंभ की गई थी जिसका उद्देश्य


A) गरीबी रेखा के नीचे लोगों को और अधिक खाद्यान्न उपलब्ध कराना था।
B) गरीबी रेखा के नीचे लोगों को आधे दाम पर खाद्यान्न उपलब्ध कराना था।
C) जनगणना वितरण प्रणाली का सर्वव्यापीकरण करना था।
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer