Question :

बिहार में आदिमानव के उपस्थिति के आरंभिक साक्ष्य कहाँ से प्राप्त हुई है?


A) चंपारण एवं मुजफ्फरपुर से
B) मुंगेर एवं नालंदा से
C) गया एवं सारण से
D) चंपारण एवं मुंगेर से

Answer : C

Description :


बिहार में आदिमानव के उपस्थिति के आरंभिक साक्ष्य गया एवं सारण से प्राप्त हुए हैं। इनका काल 2500 ई.पू. से 1500 ई.पू. निर्धारित किया गया है। इनमें से कोई नहीं साक्ष्यों से आदिमानव के विकास और रहन-सहन का पता चलता है।


Related Questions - 1


भोजपुर में उज्जैनिया वंश का संस्थापक कौन था?


A) भोजराज
B) संग्राम देव
C) संतन सिंह
D) सोमराज

View Answer

Related Questions - 2


नालंदा के सरायटीला में उत्खनन से क्या प्राप्त हुआ है ?


A) मौर्ययुग का बौद्ध विहार
B) हर्यक वंश का बौद्ध विहार
C) पालकाल का बौद्ध विहार
D) शुंग वंश का बौद्ध विहार

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में चीनी मिल का मुख्य उप-उत्पाद है?


A) गुड़
B) मिठाई
C) खांड
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


मध्यकालीन बिहार से संबंधित इन स्रोतों को सही सुमेलित करें।

 

रचना रचनाकार
 A. रियाज-उस्सलातीन  1. गुलाम हुसैन सलीम
 B. तारीखे शेरशाही  2. अब्बास सर्वानी
 C. वाकियाते मुश्ताकी  3. रिज्कुलाह
 D. अफसनाएँ जहाँ  4. शेख कबीर

 

कूटः A B C D


A) 1 3 4 5
B) 1 2 3 4
C) 4 5 3 2
D) 2 5 3 1

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में जौ का उत्पादन होता है-


A) मुजफ्फरपुर
B) पूर्णिया
C) गया
D) उपर्युक्त सभी

View Answer