Question :

बिहार में आदिमानव के उपस्थिति के आरंभिक साक्ष्य कहाँ से प्राप्त हुई है?


A) चंपारण एवं मुजफ्फरपुर से
B) मुंगेर एवं नालंदा से
C) गया एवं सारण से
D) चंपारण एवं मुंगेर से

Answer : C

Description :


बिहार में आदिमानव के उपस्थिति के आरंभिक साक्ष्य गया एवं सारण से प्राप्त हुए हैं। इनका काल 2500 ई.पू. से 1500 ई.पू. निर्धारित किया गया है। इनमें से कोई नहीं साक्ष्यों से आदिमानव के विकास और रहन-सहन का पता चलता है।


Related Questions - 1


फसल बीमा निति बिहार राज्य में कब से लागू की गई है?


A) 1 अप्रैल, 2000
B) 25 दिसंबर, 2000
C) 1 अप्रैल, 2001
D) 1 जुलाई, 2001

View Answer

Related Questions - 2


बिहार हेराल्ड के संपादक कौन थे?


A) महेश नारायण
B) गुरु प्रसाद सेन
C) सच्चिदानंद सिन्हा
D) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

View Answer

Related Questions - 3


राष्ट्रीय बाढ़ आयोग द्वारा भारत का सर्वाधिक बाढ़ प्रवण क्षेत्र में बिहार राज्य का स्थान कौन-सा है?


A) प्रथम
B) द्वितीय
C) पंचम
D) छठा

View Answer

Related Questions - 4


सन् 2011 के जनगणना के अनुसार बिहार में पुरुष साक्षरता दर है-


A) 54.3%
B) 73.39%
C) 67.9%
D) 52.5%

View Answer

Related Questions - 5


राज्य की राज्यपाल को उसके पद से हटाने की शक्ति किसे प्राप्त है?


A) प्रधानमंत्री को
B) राष्ट्रपति को
C) भारत के गृहमंत्री को
D) राज्य के मुख्यमंत्री को

View Answer