Question :

पुरातत्ववेत्ता कनिंघम ने बिहार में क्या खोज की है?


A) केसरिया स्तूप (चंपारण)
B) लौरिया अरेराज का अशोक स्तंभ
C) बसाढ़ के अवशेषों के आधार पर वैशाली के प्राचीन स्थल वैशाली के प्राचीन स्थल
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


पुरातत्ववेत्ता कनिंघम ने बिहार के चंपारण में स्थित केसरिया बौद्ध स्तूप की खोज की। केसरिया स्तूप विश्व का सबसे ऊँचा स्तूप है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित कौन-सी नदी गंगा में नहीं मिलती है?


A) किउल
B) कोसी
C) फल्गु
D) बागमती

View Answer

Related Questions - 2


बिहार के निम्नलिखित जिलों में से कौन जिला बिहार की सीमा के साथ नेपाल की सीमा को स्पर्श नहीं करता है?


A) अररिया
B) मधुबनी
C) समस्तीपुर
D) सीतामढ़ी

View Answer

Related Questions - 3


सूची-। (कृषि जलवायविक क्षेत्रों) का सूची-।। (बिहार के प्रतिशत क्षेत्रफल) से सह-संबंधित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिएः

 

सूची-। सूची-।।
 (A) उत्तर तथा उत्तर-पूर्वी बिहार मैदान  (1) 29.87%
 (B) दक्षिण बिहार मैदान  (2) 23.71%
 (C) छोटानागपुर पठार  (3) 26.14%
 (D) छोटानागपुर पहाड़ियाँ  (4) 20.28%

 

कूटः A B C D


A) 3 4 1 2
B) 1 2 3 4
C) 2 1 4 3
D) 4 3 2 1

View Answer

Related Questions - 4


बिहार होमरूल लीग की स्थापना किसकी अध्यक्षता में हुई थी?


A) मीर हुसैन
B) चन्द्रवंशी सहाय
C) एनी बेसेन्ट
D) मजहरुल हक

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में दक्षिणा-पश्चिमी मानसून के पूर्व की चक्रवातीय वर्षा का सर्वाधिक लाभ किन जिलों के फसलों को मिलता है?


A) किशनगंज-कटिहार-अररिया
B) किशनगंज-पटना-गया
C) किशनगंज-औरंगाबाद-गया
D) अररिया-मुजफ्फरपुर-सारण

View Answer