1857 की क्रांति का प्रथम चिनगारी प्रज्वलित करने वाला मंगल पाण्डेय कहाँ का मूल निवासी था ?
A) झारखंड
B) बिहार
C) उत्तर प्रदेश
D) पं. बंगाल
Answer : B
Description :
1857 की क्रांति का प्रथम चिनगारी प्रज्वलित करने वाला मंगल पाण्डेय शाहबाद (बिहार) का मूल निवासी था। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम (1857 ई. की क्रांति) की प्रथम महत्वपूर्ण घटना 29 मार्च, 1857 ई. को कोलकाता में बैरकपुर की छावनी में घटित हुई, जहाँ मंगल पांडेय नामक एक सिपाही ने चर्बी लगे कारतूस के प्रयोग से इंकार करते हुए अपने अधिकारी लेफ्टीनेंट बाग और लेफ्टीनेंट जनरल ह्यूसन की हत्या कर दी।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
अमर सिंह ने 1857 के आंदोलन के दौरान अपनी सरकार कहाँ स्थापित की थी?
A) कैमूर में
B) आरा में
C) सिंहभूम में
D) जगदीशपुर में
Related Questions - 3
बिहार प्रांतीय सम्मेलन के 12वें अधिवेशन 28 एवं 29 अगस्त 1920 को असहयोग का समर्थन तथा प्रस्ताव स्वीकृत किया गया। यह अधवेशन कहाँ हुआ था?
A) भागलपुर
B) पटना
C) मुजफ्फरपुर
D) गया
Related Questions - 4
कालाशोक उत्तराधिकारी कौन था ?
A) बिन्दुसार का
B) शिशुनाग का
C) अजातशत्रु का
D) बिम्बिसार का
Related Questions - 5
कलिंग नरेश खारवेल ने कहाँ से कीमती उपहार प्राप्त किया था ?
A) अंग एवं मगध
B) विदेह एवं शाक्य
C) अंग एवं विदेह
D) उपर्युक्त में कोई नहीं