1857 की क्रांति का प्रथम चिनगारी प्रज्वलित करने वाला मंगल पाण्डेय कहाँ का मूल निवासी था ?
A) झारखंड
B) बिहार
C) उत्तर प्रदेश
D) पं. बंगाल
Answer : B
Description :
1857 की क्रांति का प्रथम चिनगारी प्रज्वलित करने वाला मंगल पाण्डेय शाहबाद (बिहार) का मूल निवासी था। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम (1857 ई. की क्रांति) की प्रथम महत्वपूर्ण घटना 29 मार्च, 1857 ई. को कोलकाता में बैरकपुर की छावनी में घटित हुई, जहाँ मंगल पांडेय नामक एक सिपाही ने चर्बी लगे कारतूस के प्रयोग से इंकार करते हुए अपने अधिकारी लेफ्टीनेंट बाग और लेफ्टीनेंट जनरल ह्यूसन की हत्या कर दी।
Related Questions - 1
बिहार के गया जिले के अफसढ़ से प्राप्त अभिलेख में किस राजवंश के बारे में जानकारी मिलती है?
A) परवर्तीगुप्त वंश
B) कण्व वंश
C) पाल वंश
D) मौर्य वंश
Related Questions - 2
बिहार प्रदेश में बलसुंदरी मिट्टी का विस्तार कहाँ तक है?
A) सहरसा-दरभंगा-मुजफ्फरपुर-सारण
B) भागलपुर-खगड़िया-समस्तीपुर-कटिहार
C) पूर्णिया-मधेपुरा-खगड़िया-दरभंगा
D) नालंदा-सारण-सीवान-चम्पारण
Related Questions - 3
बिहार से प्राप्त मौर्य अभिलेखों की लिपि है-
A) खरोष्ठी
B) अरमाइक
C) ब्राह्मी
D) उपर्युक्त में कोई नहीं
Related Questions - 4
र्क्वाट्जाइट बिहार के किस जिले में पाया जाता है?
A) मुंगेर
B) जमुई
C) गया
D) उपरोक्त सभी
Related Questions - 5
चंद्रगुप्त के पाटलिपुत्र में राज्याभिषेक और गुप्तवंश की स्थापना का वर्ष था-
A) 318 ई.
B) 320 ई.
C) 320 ई. पू.
D) 300 ई.