Question :

बिहार सोशलिस्ट पार्टी की औपचारिक स्थापना 1934 में कहाँ हुई थी?


A) सदाकत आश्रम, पटना
B) दरभंगा महाराज के महल
C) अंजुमन इस्लामिया हॉल, पटना
D) जयप्रकाश नारायण के घर, सिताबदियरा

Answer : C

Description :


1931 में गंगाशरण सिंह, रामवृक्ष बेनीपुरी और रामानंद मिश्रा आदि ने बिहार सोशलिस्ट पार्टी नामक एक संगठन स्थापित किया था। बिहार सोशलिस्ट पार्टी की औपचारिक स्थापना 1934 में अंजुमन इस्लामिया हॉल, पटना में हुई थी।


Related Questions - 1


महात्मा गांधी द्वारा चम्पारण सत्याग्रह कब प्रारंभ हुआ था?


A) 1920 ई० में
B) 1917 ई० में
C) 1919 ई० में
D) 1930 ई० में

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में 'मैजिक लालटेन' का लेवल किस आंदोलन से सम्बन्धित है?


A) 1857 के विद्रोह
B) स्वदेशी आंदोलन
C) असहयोग आंदोलन
D) सविनय अवज्ञा आंदोलन

View Answer

Related Questions - 3


नंद वंश के पश्चात् मगध पर किस राजवंश ने शासक किया?


A) मौर्य
B) शुंग
C) गुप्त
D) कुषाण

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के उस क्षेत्र की पहचान कीजिए, जहाँ संथालों ने 1855-56 में अपनी सरकार की घोषणा की थी?


A) मुंगेर-भागलपुर
B) भागलपुर-राजमहल
C) गया-मुंगेर
D) शाहाबाद-गया

View Answer

Related Questions - 5


मौर्य समाज का सात वर्गों में विभाजन का विशेष रूप से उल्लेख किया जा सकता है


A) कौटिल्य के अर्थशास्त्र में
B) अशोक के शिलालेखों में
C) पुराणों में
D) मेगस्थनीज की पुस्तक इंडिका में

View Answer