Question :

बिहार सोशलिस्ट पार्टी की औपचारिक स्थापना 1934 में कहाँ हुई थी?


A) सदाकत आश्रम, पटना
B) दरभंगा महाराज के महल
C) अंजुमन इस्लामिया हॉल, पटना
D) जयप्रकाश नारायण के घर, सिताबदियरा

Answer : C

Description :


1931 में गंगाशरण सिंह, रामवृक्ष बेनीपुरी और रामानंद मिश्रा आदि ने बिहार सोशलिस्ट पार्टी नामक एक संगठन स्थापित किया था। बिहार सोशलिस्ट पार्टी की औपचारिक स्थापना 1934 में अंजुमन इस्लामिया हॉल, पटना में हुई थी।


Related Questions - 1


बिहार के क्रांतिकारी नेता खुदीराम बोस के वकील कौन थे?


A) भुपेन्द्र नाथ दत्त
B) महात्मा गांधी
C) अमित नाथ दास
D) कालीदास बसु

View Answer

Related Questions - 2


श्री जगत नारायण लाल की पत्नी का नाम क्या था?


A) श्रीमती रामप्यारी
B) श्रीमती सुन्दरी देवी
C) श्रीमती भगवती देवी
D) श्रीमती मंगला देवी

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में समेकित ग्राम विकास कार्यक्रम एक सबसीडी (Subsidy) आधारित योजना है जिसमें भागीदारी होती है।


A) नाबार्ड एवं केंद्र सरकार की
B) केंद्र सरकार, राज्य सरकार एवं राष्ट्रीयकृत बैंक की
C) योजना आयोग, रिजर्व बैंक एवें विश्व बैंक की
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


पाटलिपुत्र में तृतीय बौद्ध संगीति आयोजित कब हुई थी?


A) 251 ई. पू.
B) 273 ई. पू.
C) 321 ई. पू.
D) 147 ई. पू.

View Answer

Related Questions - 5


महात्मा गांधी चम्पारण किसके निमंत्रण पर गए थे?


A) राजेन्द्र प्रसाद
B) जयप्रकाश नारायण
C) राजकुमार शुक्ल
D) अब्दुल बारी

View Answer