Question :

बिहार सोशलिस्ट पार्टी की औपचारिक स्थापना 1934 में कहाँ हुई थी?


A) सदाकत आश्रम, पटना
B) दरभंगा महाराज के महल
C) अंजुमन इस्लामिया हॉल, पटना
D) जयप्रकाश नारायण के घर, सिताबदियरा

Answer : C

Description :


1931 में गंगाशरण सिंह, रामवृक्ष बेनीपुरी और रामानंद मिश्रा आदि ने बिहार सोशलिस्ट पार्टी नामक एक संगठन स्थापित किया था। बिहार सोशलिस्ट पार्टी की औपचारिक स्थापना 1934 में अंजुमन इस्लामिया हॉल, पटना में हुई थी।


Related Questions - 1


अंग्रेजों ने 1620 में बिहार में सर्वप्रथम कहाँ अपनी व्यापारिक केन्द्र स्थापित करने का प्रयास किया था ?


A) आलमगंज (पटना)
B) मुंगेर
C) पूर्णिया
D) मनेर (पटना)

View Answer

Related Questions - 2


गुप्तकालीन मुहरें कहाँ से प्राप्त हुई हैं ?


A) राजगीर से
B) वैशाली से
C) सासाराम से
D) मुंगेर से

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में नगर परिषदों की संख्या कितनी है?


A) 53
B) 49
C) 43
D) 54

View Answer

Related Questions - 4


जनगणना 2011 के आधार पर बिहार के सबसे अधिक जनसंख्या वाले जिले का सही क्रम है?


A) पटना-पूर्वी चम्पारण-मुजफ्फरपुर-मधुबनी
B) पटना-मुजफ्फरपुर-पूर्वी चम्पारण-मधुबनी
C) पूर्वी चम्पारण-पटना-मुजफ्फरपुर-मधुबनी
D) मधुबनी-मुजफ्फरपुर-पूर्वी चम्पारण-पटना

View Answer

Related Questions - 5


क्षेत्रफल की दृष्टि से बिहार के सर्वाधिक बड़े जिले का समूह (अवरोही क्रम या घटते क्रम में) कौन-सा है?


A) गया-पश्चिम चम्पारण-पूर्वी चम्पारण-रोहतास
B) पटना-गया-पश्चिम चम्पारण-पूर्वी चम्पारण
C) गया-पटना-पश्चिमी चम्पारण-रोहतास
D) पश्चिमी चम्पारण-गया-पूर्वी चम्पारण-रोहतास

View Answer