असहयोग आंदोलन में भागलपुर जिला में काफी महत्वपूर्ण भूमिका किसने निभाई थी?
A) दीप नारायण सिंह
B) राम नारायण सिंह
C) राजेन्द्र प्रसाद
D) पूण्यानंद झा
Answer : A
Description :
अगस्त 1920 ई. में बिहार प्रांतीय कि राजनीतिक सम्मेलन की बैठक भागलपुर में हुई। इसके सभापति राजेंद्र प्रसाद थे। इस अवसर पर गाँधीजी ने तार द्वारा सूचना भेजी कि असहयोग आंदोलन का समर्थन करें, जिसका कारण पंजाब हत्याकांड तथा खिलाफत था। असहयोग आंदोलन में भागलपुर जिला में काफी महत्वपूर्ण भूमिका दीपनारायण सिंह ने निभाई। शीलभद्र याजी का जन्म पटना जिले के बख्तियारपुर में 22 मार्च, 1906 को हुआ था। वे महान क्रांतिकारी थे वे असहयोग एवं भारत छोड़ो आंदोलन में मुख्य भूमिका निभाए।
Related Questions - 1
उत्तरवर्ती गुप्त शासक का (आदित्य सेन का) एक अभिलेख कहाँ से प्राप्त हुआ है?
A) भागलपुर
B) पटना
C) अफसढ़
D) नालन्दा
Related Questions - 2
बिहार में धातु प्रस्तरयुगीन अवशेष कहाँ से मिले हैं?
A) चिरांद (छपरा)
B) चेचर (वैशाली) एवं सोनपुर
C) मनेर
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 3
ग्रीष्म काल में बिहार के पूर्वी भाग में आने वाले चक्रवाती तूफान को किस नाम से जाना जाता है?
A) नार्वेस्टर
B) काल वैशाखी
C) आम्र वैशाखी
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 4
पटना लॉन का गाँधी मैदान के रूप में नामकरण कब किया गया?
A) भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान
B) साइमन आयोग-विरोधी रैली के दौरान
C) चम्पारण सत्याग्रह के दौरान
D) भारत के स्वतंत्रता के अवसर पर
Related Questions - 5
राज्य के जले का वह सही समूह जो राष्ट्रीय उच्च पथ (NH) वंचित है?
A) जमुई, शिवहर, सहरसा
B) बांका, अररिया, सुपौल
C) बांका, जमुई, किशनगंज
D) किशनगंज, शेखपुरा, कैमूर