असहयोग आंदोलन में भागलपुर जिला में काफी महत्वपूर्ण भूमिका किसने निभाई थी?
A) दीप नारायण सिंह
B) राम नारायण सिंह
C) राजेन्द्र प्रसाद
D) पूण्यानंद झा
Answer : A
Description :
अगस्त 1920 ई. में बिहार प्रांतीय कि राजनीतिक सम्मेलन की बैठक भागलपुर में हुई। इसके सभापति राजेंद्र प्रसाद थे। इस अवसर पर गाँधीजी ने तार द्वारा सूचना भेजी कि असहयोग आंदोलन का समर्थन करें, जिसका कारण पंजाब हत्याकांड तथा खिलाफत था। असहयोग आंदोलन में भागलपुर जिला में काफी महत्वपूर्ण भूमिका दीपनारायण सिंह ने निभाई। शीलभद्र याजी का जन्म पटना जिले के बख्तियारपुर में 22 मार्च, 1906 को हुआ था। वे महान क्रांतिकारी थे वे असहयोग एवं भारत छोड़ो आंदोलन में मुख्य भूमिका निभाए।
Related Questions - 1
बिहार राज्य के किस भाग में अपोढ़ मिट्टी (Drift Soil) की प्रधानता है?
A) छोटा नागपुर का पठार
B) गंगा का दक्षिणी मैदान
C) गंगा का उत्तरी मैदान
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Related Questions - 2
बिहार में गुप्त शक्ति के संगठन का श्रेय किसे दिया जाता है ?
A) चंद्रगुप्त प्रथम को
B) चंद्रगुप्त द्वितीय को
C) समुद्रगुप्त को
D) कुमार गुप्त को
Related Questions - 3
बिहार में चमड़ा प्रसंस्करण के उद्योग कहाँ है?
A) पश्चिम चंपारण, मुजफ्फरपुर और बरौनी में
B) गोपालगंज, सीवान, छपरा, औरंगाबाद में
C) नालंदा, रीगा एवं भागलपुर में
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
किस मुगल शासक का राज्याभिषेक पटना में हुआ था ?
A) फर्रुखसियर
B) शाह आलम-I
C) जहांदारशाह
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 5
राजगीर में पर्यटकों के लिए क्या दर्शनीय है?
A) जरासंध का अखारा
B) गृध्रकूट पर्वत
C) मखदुम साहब का हुजरा
D) उपर्युक्त सभी