Question :

असहयोग आंदोलन में भागलपुर जिला में काफी महत्वपूर्ण भूमिका किसने निभाई थी?


A) दीप नारायण सिंह
B) राम नारायण सिंह
C) राजेन्द्र प्रसाद
D) पूण्यानंद झा

Answer : A

Description :


अगस्त 1920 ई. में बिहार प्रांतीय कि राजनीतिक सम्मेलन की बैठक भागलपुर में हुई। इसके सभापति राजेंद्र प्रसाद थे। इस अवसर पर गाँधीजी ने तार द्वारा सूचना भेजी कि असहयोग आंदोलन का समर्थन करें, जिसका कारण पंजाब हत्याकांड तथा खिलाफत था। असहयोग आंदोलन में भागलपुर जिला में काफी महत्वपूर्ण भूमिका दीपनारायण सिंह ने निभाई। शीलभद्र याजी का जन्म पटना जिले के बख्तियारपुर में 22 मार्च, 1906 को हुआ था। वे महान क्रांतिकारी थे वे असहयोग एवं भारत छोड़ो आंदोलन में मुख्य भूमिका निभाए।


Related Questions - 1


बिहार के कितने जिलों को अलग कर झारखंड राज्य का निर्माण किया गया था?


A) 16
B) 17
C) 18
D) 19

View Answer

Related Questions - 2


वह भारतीय नागरिक राज्य की विधान परिषद् का सदस्य बन सकता है जिसकी आयु कम-से-कम कितनी होनी चाहिए?


A) 25 वर्ष हो
B) 30 वर्ष हो
C) 35 वर्ष हो
D) 21 वर्ष हो

View Answer

Related Questions - 3


राज्य में राष्ट्रपति शासन भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत लागू किया जाता है?


A) अनुच्छेद 356
B) अनुच्छेद 350
C) अनुच्छेद 360
D) अनुच्छेद 354

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के मैदानी भाग में मानसून प्रत्यावर्तन के समय से किस हवा का जोर रहता है?


A) ठंडी पछुआ और उत्तरी हवा
B) ठंडी पूर्वी और उत्तरी हवा
C) ठंडी पछुआ दक्षिणी हवा
D) ठंडी पूर्वी और दक्षिणी हवा

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य के श्रुति जयसवाल किस खेल से संबंधित हैं?


A) टेनिस
B) शतरंज
C) बास्केटबॉल
D) निशानेबाजी

View Answer