असहयोग आंदोलन में भागलपुर जिला में काफी महत्वपूर्ण भूमिका किसने निभाई थी?
A) दीप नारायण सिंह
B) राम नारायण सिंह
C) राजेन्द्र प्रसाद
D) पूण्यानंद झा
Answer : A
Description :
अगस्त 1920 ई. में बिहार प्रांतीय कि राजनीतिक सम्मेलन की बैठक भागलपुर में हुई। इसके सभापति राजेंद्र प्रसाद थे। इस अवसर पर गाँधीजी ने तार द्वारा सूचना भेजी कि असहयोग आंदोलन का समर्थन करें, जिसका कारण पंजाब हत्याकांड तथा खिलाफत था। असहयोग आंदोलन में भागलपुर जिला में काफी महत्वपूर्ण भूमिका दीपनारायण सिंह ने निभाई। शीलभद्र याजी का जन्म पटना जिले के बख्तियारपुर में 22 मार्च, 1906 को हुआ था। वे महान क्रांतिकारी थे वे असहयोग एवं भारत छोड़ो आंदोलन में मुख्य भूमिका निभाए।
Related Questions - 1
निम्नलिखित में कौन-सी वित्तीय संस्था बिहार राज्य में औद्योगिक वित्त सहायता करता है?
A) विश्व बैंक
B) बिहार राज्य वित्त निगम
C) नाबार्ड
D) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
Related Questions - 2
कुँवर सिंह ने अपने अंतिम समय में किस अंग्रेज कैप्टन के साथ युद्ध किया था ?
A) टेलर
B) डगलस
C) डनवर
D) लुगार्ड
Related Questions - 3
कालाशोक किसका उत्तराधिकारी था ?
A) बिन्दुसार का
B) शिशुनाग का
C) अजातशत्रु का
D) बिम्बिसार का
Related Questions - 4
बिहार राज्य में मानसून कब लौटता है?
A) अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में
B) अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में
C) मध्य अक्टूबर में
D) सितंबर के अंतिम सप्ताह में