असहयोग आंदोलन में भागलपुर जिला में काफी महत्वपूर्ण भूमिका किसने निभाई थी?
A) दीप नारायण सिंह
B) राम नारायण सिंह
C) राजेन्द्र प्रसाद
D) पूण्यानंद झा
Answer : A
Description :
अगस्त 1920 ई. में बिहार प्रांतीय कि राजनीतिक सम्मेलन की बैठक भागलपुर में हुई। इसके सभापति राजेंद्र प्रसाद थे। इस अवसर पर गाँधीजी ने तार द्वारा सूचना भेजी कि असहयोग आंदोलन का समर्थन करें, जिसका कारण पंजाब हत्याकांड तथा खिलाफत था। असहयोग आंदोलन में भागलपुर जिला में काफी महत्वपूर्ण भूमिका दीपनारायण सिंह ने निभाई। शीलभद्र याजी का जन्म पटना जिले के बख्तियारपुर में 22 मार्च, 1906 को हुआ था। वे महान क्रांतिकारी थे वे असहयोग एवं भारत छोड़ो आंदोलन में मुख्य भूमिका निभाए।
Related Questions - 1
वर्तमान बिहार में उद्योग के सरंचना से संबंधित कौन-सा कथन सत्य है?
A) बिहार में व्यवहरातः कोई भी खनिज आधारित उद्योग नहीं है
B) बिहार में कृषि आधारित उद्योगों के विकास की संभावना अधिक है
C) बिहार में औद्योगिक क्षेत्र में निजी पूंजी निवेश की भारी कमी है
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 2
बिहार के भौगोलिक क्षेत्र की चर्चा सर्वप्रथम किस साहित्यिक रचना से मिलती है?
A) अथर्ववेद
B) सामवेद
C) वायुपुराण
D) शतपथ ब्राह्मण
Related Questions - 3
निम्नलिखित में वह कौन-सी नदी है जो सबसे पश्चिम से बिहार में गंगा नदी में मिलती है?
A) महानंदा
B) पुनपुन
C) किउल
D) सोन
Related Questions - 4
उत्तरवर्ती गुप्त शासक का (आदित्य सेन का) एक अभिलेख कहाँ से प्राप्त हुआ है?
A) भागलपुर
B) पटना
C) अफसढ़
D) नालन्दा
Related Questions - 5
सूची-। को सूची-।। से सह संबंधित करें और इसमें कौन बेमेल है उसका उत्तर दें।
सूची-। सूची-।।
(प्रमंडल का नाम) (जिलों की संख्या)
A) तिरहुत 6
B) मगध 5
C) कोसी 3
D) मुंगेर 5