असहयोग आंदोलन में भागलपुर जिला में काफी महत्वपूर्ण भूमिका किसने निभाई थी?
A) दीप नारायण सिंह
B) राम नारायण सिंह
C) राजेन्द्र प्रसाद
D) पूण्यानंद झा
Answer : A
Description :
अगस्त 1920 ई. में बिहार प्रांतीय कि राजनीतिक सम्मेलन की बैठक भागलपुर में हुई। इसके सभापति राजेंद्र प्रसाद थे। इस अवसर पर गाँधीजी ने तार द्वारा सूचना भेजी कि असहयोग आंदोलन का समर्थन करें, जिसका कारण पंजाब हत्याकांड तथा खिलाफत था। असहयोग आंदोलन में भागलपुर जिला में काफी महत्वपूर्ण भूमिका दीपनारायण सिंह ने निभाई। शीलभद्र याजी का जन्म पटना जिले के बख्तियारपुर में 22 मार्च, 1906 को हुआ था। वे महान क्रांतिकारी थे वे असहयोग एवं भारत छोड़ो आंदोलन में मुख्य भूमिका निभाए।
Related Questions - 1
पाटलिपुत्र की शासन व्यवस्था का विस्तृत वर्णन किस विदेशी यात्री के वृत्तान्त में मिलता है?
A) फाहियान
B) स्ट्रेबो
C) ह्वेनसांग
D) मेगास्थनीज
Related Questions - 2
सूची-। को (बिहार के प्रमंडल) सूची-।। (प्रमंडल में जिलों की संख्या) से सह संबंधित करें और इसमें कौन बेमेल हैं, उत्तर दें।
सूची-। सूची-।।
(प्रमंडल का नाम) (जिलों की संख्या)
A) पटना 6
B) भागलपुर 3
C) पूर्णियाँ 4
D) सारण 3
Related Questions - 3
बिहार में 'राजनैतिक पीड़ित दिवस' कब मनाया गया था ?
A) 15 अगस्त, 1928
B) 10 अगस्त, 1929
C) 10 अगस्त, 1930
D) 10 अगस्त, 1931
Related Questions - 4
बिहार सहित पूर्वी भारत में आर्यों के विस्तार में क्या सहायक था ?
A) व्यापार का विस्तार
B) लोहे का उपयोग
C) साम्राज्य विस्तार
D) कृषि का विस्तार
Related Questions - 5
बिहार में औसत वर्षा कितनी है?
A) 180 सेमीᵒ
B) 127 सेमीᵒ
C) 350 सेमीᵒ
D) इनमें से कोई नहीं