Question :

जून 1919 में मधुबनी जिला के किसानों को दरभंगा राज के विरुद्ध आंदोलन को किसने संगठित किया था?


A) स्वामी अच्यूतानंद
B) स्वामी विद्यानंद
C) स्वामी रमानन्द
D) स्वामी सहजानंद

Answer : B

Description :


जून 1919 ई. में मधुबनी जिले के किसानों को स्वामी विद्यानंद (विशुभरण) ने दरभंगा राज के विरुद्ध संगठित किया। लगान गुमाश्तों के अत्याचार का विरोध तथा जंगल से फल एवं लकड़ी प्राप्त करने के अधिकार की प्रस्तुति इस आंदोलन की विशेषता थी।


Related Questions - 1


बिहार विधानसभा के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?


A) राजीव रंजन प्रसाद सिंह
B) रामदयालु सिंह
C) प्रभुनाथ सिंह
D) धनिक लाल मण्डल

View Answer

Related Questions - 2


मई 1934 ई. में पटना में किसकी अध्यक्षता में कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी का गठन हुआ था?


A) नरेन्द्र देव
B) राजेन्द्र प्रसाद
C) सहजानंद
D) जे.बी.कृपलानी

View Answer

Related Questions - 3


बिहार की फल्गु नदी जो छोटानागपुर के पठार से निकलती है बोधगया के निकट किस नदी से मिलकर विकराल रुप धारण करती है?


A) मोहना
B) निरंजन
C) हरोहर
D) अजय

View Answer

Related Questions - 4


बिहार प्रांत को तिलक स्वराज्य फंड के लिए कितनी धनराशि एकत्र करने का संकल्प था ?


A) 9 लाख 42 हजार
B) 6 लाख 50 हजार
C) 15 लाख 27 हजार
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के सबसे पहले सूफी संत कौन थे?


A) इमाम ताज फकीह
B) सालार मसूद गाजी
C) दरिया साहेब
D) शफुद्दीन याह्या मनेरी

View Answer