Question :

जून 1919 में मधुबनी जिला के किसानों को दरभंगा राज के विरुद्ध आंदोलन को किसने संगठित किया था?


A) स्वामी अच्यूतानंद
B) स्वामी विद्यानंद
C) स्वामी रमानन्द
D) स्वामी सहजानंद

Answer : B

Description :


जून 1919 ई. में मधुबनी जिले के किसानों को स्वामी विद्यानंद (विशुभरण) ने दरभंगा राज के विरुद्ध संगठित किया। लगान गुमाश्तों के अत्याचार का विरोध तथा जंगल से फल एवं लकड़ी प्राप्त करने के अधिकार की प्रस्तुति इस आंदोलन की विशेषता थी।


Related Questions - 1


शेरशाह द्वारा पटना के नवनिर्माण का वर्णन किस रचना में मिलती है ?


A) आलमगीरनामा
B) बादशाह नामा
C) वाकियाते मुश्ताकी
D) तारीखे दाउदी

View Answer

Related Questions - 2


सविनय अवज्ञा आंदोलन के दौरान 1930 में कहाँ राजेन्द्र प्रसाद, अब्दुलबारी, मुरली मनोहर प्रसाद जैसे नेताओं पर पुलिस द्वारा निर्ममता से लाठियां बरसाई गई थी?


A) बीहपुर (भागलपुर)
B) कुडनी (तिरहुत)
C) तारानपुर (मुंगेर)
D) सोनपुर (सारण)

View Answer

Related Questions - 3


जनगणना 2011 के आधार पर बिहार के सबसे अधिक जनसंख्या वाले जिले का सही क्रम है?


A) पटना-पूर्वी चम्पारण-मुजफ्फरपुर-मधुबनी
B) पटना-मुजफ्फरपुर-पूर्वी चम्पारण-मधुबनी
C) पूर्वी चम्पारण-पटना-मुजफ्फरपुर-मधुबनी
D) मधुबनी-मुजफ्फरपुर-पूर्वी चम्पारण-पटना

View Answer

Related Questions - 4


अथर्ववेद में ‘व्रात्य’ शब्द का प्रयोग किस राज्य के लोगों के लिए किया गया है?


A) विदेह
B) मगध
C) कुरु
D) अंग

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य में सबसे अधिक सड़कें किस संस्था के नियंत्रण में है?


A) जिला परिषद्
B) सार्वजनिक निर्माण विभाग
C) राष्ट्रीय मार्ग
D) राजकीय उच्च पथ

View Answer