Question :

जून 1919 में मधुबनी जिला के किसानों को दरभंगा राज के विरुद्ध आंदोलन को किसने संगठित किया था?


A) स्वामी अच्यूतानंद
B) स्वामी विद्यानंद
C) स्वामी रमानन्द
D) स्वामी सहजानंद

Answer : B

Description :


जून 1919 ई. में मधुबनी जिले के किसानों को स्वामी विद्यानंद (विशुभरण) ने दरभंगा राज के विरुद्ध संगठित किया। लगान गुमाश्तों के अत्याचार का विरोध तथा जंगल से फल एवं लकड़ी प्राप्त करने के अधिकार की प्रस्तुति इस आंदोलन की विशेषता थी।


Related Questions - 1


पाटलिपुत्र में तृतीय बौद्ध संगीति आयोजित कब हुई थी?


A) 251 ई. पू.
B) 273 ई. पू.
C) 321 ई. पू.
D) 147 ई. पू.

View Answer

Related Questions - 2


बिहार का सबसे पुराना कृषि विश्वविद्यालय कहाँ पर है?


A) समस्तीपुर (पुसा)
B) मुजफ्फरपुर
C) नालंदा (राजगीर)
D) भागलपुर (सबौर)

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में साक्षरता अभियान कब प्रारंभ हुआ था?


A) 1921 में
B) 1936 में
C) 1967 में
D) 1937 में

View Answer

Related Questions - 4


कौन-सी मिट्टी बिहार में गंगा के उत्तरी मैदान में पायी जाती है?


A) करैल-कैवाल
B) बल सुंदरी
C) बलधर
D) टाल

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के तुगलक काल के सर्वाधिक महत्वपूर्ण प्रशासक मलिक इब्राहिम या मलिक बया का मकबरा कहाँ है?


A) बख्तियारपुर में
B) बिहारशरीफ में
C) पटना में
D) मुंगेर में

View Answer