Question :

बिहार में किसान सभा का गठन किस वर्ष हुआ था-


A) 1921 ई.
B) 1923 ई.
C) 1926 ई.
D) 1929 ई.

Answer : D

Description :


बिहार में किसानों की समस्याओं के लिए 1922-23 में मुंगेर में किसान सभा का गठन किया गया। बिहार में धीरे-धीरे किसान संगठित होने लगे। 1929 में स्वामी सहजानंद सरस्वती के नेतृत्व. में बिहार किसान सभा का गठन किया गया। इसी समय गुजरात के सरदार वल्लभभाई पटेल ने बिहार की यात्रा की और किसानों को संगठित करने में अहम भूमिका निभाई।


Related Questions - 1


इनमें से कौन सी नदी बिहार में बहते है?


A) ब्रह्मपुत्र
B) ताप्ती
C) गंगा
D) गोदावरी

View Answer

Related Questions - 2


वेद के किस ग्रंथ में बिहार के विदेह राज्य में आर्यों के आगमन तथा निवास का साक्ष्य विवरण मिलता है ?


A) शतपथ ब्राह्मण
B) ऐतेरेय ब्राह्मण
C) तैतेरिय ब्राह्मण
D) गोपथ ब्राह्मण

View Answer

Related Questions - 3


श्रुति तथा किवदंति के अनुसार महाभारत युद्ध के समय बिहार में दो मुख्य राज्य कौन-कौन थे?


A) मगध तथा विदेह
B) अंग एवं लिच्छवी
C) उपर्युक्त (1) और (2) दोनों
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


"मध्य भारत के सभी देशों में मगध देश में सर्वाधिक नगर थे। धनपतियों ने यहाँ चिकित्सालय बनवाए थे, जहाँ रोगियों को मुफ्त भोजन तथा दवाएँ दी जाती थीं।" यह किसकी उक्ति है ?


A) ह्वेसांग
B) मेगास्थनीज
C) फाहियान
D) इत्सिंग

View Answer

Related Questions - 5


राज्य में विद्युत उत्पादन एवं वितरण का स्वतंत्रता पूर्व दायित्व किस पर था?


A) बंगाल सरकार
B) बिहार एवं उड़ीसा की सरकार
C) ईस्ट इंडिया कम्पनी
D) बिड़ला संयंत्र

View Answer