Question :

बिहार में किसान सभा का गठन किस वर्ष हुआ था-


A) 1921 ई.
B) 1923 ई.
C) 1926 ई.
D) 1929 ई.

Answer : D

Description :


बिहार में किसानों की समस्याओं के लिए 1922-23 में मुंगेर में किसान सभा का गठन किया गया। बिहार में धीरे-धीरे किसान संगठित होने लगे। 1929 में स्वामी सहजानंद सरस्वती के नेतृत्व. में बिहार किसान सभा का गठन किया गया। इसी समय गुजरात के सरदार वल्लभभाई पटेल ने बिहार की यात्रा की और किसानों को संगठित करने में अहम भूमिका निभाई।


Related Questions - 1


बिहार में सरकारी कार्यालयों में सप्ताह में पाँच दिन का कार्य प्रारंभ हुआ था परंतु अब सिर्फ सचिवालय में जारी है-


A) 10 दिसम्बर, 2006 से
B) 15 जनवरी, 2007 से
C) 2 जनवरी, 2007 से
D) 31 दिसम्बर, 2006 से

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?


A) राष्ट्रीय जलपथ संख्या-1 में पटना से हल्दिया के बीच 1020 किमी दूरी है
B) राष्ट्रीय जलपथ संख्या-1 में पटना से वाराणसी के बीच 400 किमी की दूरी है
C) राष्ट्रीय जलपथ संख्या-1 में पटना से इलाहाबाद की दूरी 600 किमी है।
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन एक ठीक सुमेलित है?


A) जयप्रकाश नारायण - सिताबदियरा
B) राजेन्द्र प्रसाद - दरभंगा
C) चुनचुन पांडेय - पाटलिपुत्र
D) कौटिल्य - राजगीर

View Answer

Related Questions - 4


राजगीर में प्रथम बौद्ध संगीति कहाँ आयोजित हुई थी?


A) 583 ई. पू.
B) 483 ई. पू.
C) 383 ई. पू.
D) 468 ई. पू.

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के नालंदा जिला में प्रस्तावित जैविक खाद्य कारखाना किस जगह पर स्थित है?


A) हरनौत
B) एकगरसराय
C) अस्थावाँ
D) चंडी

View Answer