Question :

बिहार में किसान सभा का गठन किस वर्ष हुआ था-


A) 1921 ई.
B) 1923 ई.
C) 1926 ई.
D) 1929 ई.

Answer : D

Description :


बिहार में किसानों की समस्याओं के लिए 1922-23 में मुंगेर में किसान सभा का गठन किया गया। बिहार में धीरे-धीरे किसान संगठित होने लगे। 1929 में स्वामी सहजानंद सरस्वती के नेतृत्व. में बिहार किसान सभा का गठन किया गया। इसी समय गुजरात के सरदार वल्लभभाई पटेल ने बिहार की यात्रा की और किसानों को संगठित करने में अहम भूमिका निभाई।


Related Questions - 1


निम्न में से कौन बिहार सोशलिस्ट पार्टी के संस्थापकों में से एक थे?


A) रंजीत सिंह
B) जीतन दास
C) राम बुहारिया देवी
D) फूलन प्रसाद वर्मा

View Answer

Related Questions - 2


‘सामा-चकेवा’ बिहार राज्य का प्रचलित है-


A) लोकनृत्य
B) लोकनाट्य
C) चित्रकला
D) लोकगीत

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में संपूर्ण साक्षरता अभियान पहली बार शुरु कब हुई?


A) 1987 में
B) 1991 में
C) 1983 में
D) 1996 में

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य में पर्यटन विकास के लिए कौन-सी संस्था बनाई गई है?


A) I.T.C.
B) B.S.R.T.C.
C) B.S.T.C.
D) B.S.T.D.C.

View Answer

Related Questions - 5


भारत छोड़ो आंदोलन के दैरान 12 अगस्त, 1942 को भागलपुर कारागार ले जाते समय किस स्वतंत्रता सेनानी को विद्यार्थियों ने पुलिस से मुक्त करा लिया था ?


A) प्रभावती देवी
B) रामप्यारी देवी
C) सरस्वती देवी
D) शांति देवी

View Answer