Question :

1763 ई. में पटना स्थित अंग्रेजों की फैक्ट्री पर किसने अधिकार कर लिया था?


A) नवाब सिराजुद्दौला ने
B) नवाब मीरजाफर ने
C) नवाब मीरकासिम ने
D) शाह आलम द्वितीय ने

Answer : C

Description :


अंग्रेजों की व्यापारिक कोठी के प्रमुख एलिस ने पटना पर अधिकार कर लिया था। नवाब मीर कासिम ने एलिस को पराजित कर पटना पर अधिकार कर लिया। इसके फलस्वरूप नवाब मीर कासिम और कम्पनी के बीच युद्ध छिड़ गया। कम्पनी ने मीरजाफर को बंगाल का नवाब बना दिया।


Related Questions - 1


बिहार राज्य के गर्म जलकुण्डों का जल त्वचा रोगियों के लिए लाभप्रद है क्योंकि


A) यह जल स्वच्छ होता है
B) यह गर्म होता है
C) इसमें खनिज लवण व गन्धक मिली होती है
D) इसमें अनेक रासायनिक मिश्रण होते हैं

View Answer

Related Questions - 2


किससे मुक्ति दिलाने के कारण चंद्रगुप्त मौर्य को 'भारत का मुक्तिदाता' कहा जाता है?


A) ईरानियों से
B) यूनानियों से
C) शकों से
D) यूचियों से

View Answer

Related Questions - 3


ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना (2007-2012) में सर्वशिक्षा अभियान में केन्द्र-राज्य की हिस्सेदारी का प्रावधान कितना है?


A) 60 : 40
B) 50 : 50
C) 40 : 60
D) 75 : 25

View Answer

Related Questions - 4


कुँवर सिंह ने अक्टूबर 1857 में निम्न में से किससे मिलने का प्रयास किया था?


A) लक्ष्मीबाई
B) लियाकत अली
C) बेगम हजरत महल
D) तात्या टोपे

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में कोसी परियोजना कब बनकर तैयार हुई?


A) 1948 ईᵒ में
B) 1959 ईᵒ में
C) 1960 ईᵒ में
D) 1965 ईᵒ में

View Answer