Question :
A) नवाब सिराजुद्दौला ने
B) नवाब मीरजाफर ने
C) नवाब मीरकासिम ने
D) शाह आलम द्वितीय ने
Answer : C
1763 ई. में पटना स्थित अंग्रेजों की फैक्ट्री पर किसने अधिकार कर लिया था?
A) नवाब सिराजुद्दौला ने
B) नवाब मीरजाफर ने
C) नवाब मीरकासिम ने
D) शाह आलम द्वितीय ने
Answer : C
Description :
अंग्रेजों की व्यापारिक कोठी के प्रमुख एलिस ने पटना पर अधिकार कर लिया था। नवाब मीर कासिम ने एलिस को पराजित कर पटना पर अधिकार कर लिया। इसके फलस्वरूप नवाब मीर कासिम और कम्पनी के बीच युद्ध छिड़ गया। कम्पनी ने मीरजाफर को बंगाल का नवाब बना दिया।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
बिहार के उत्तरी मैदानी भाग में एक विशेष आकृति की भूमि पाई जाती है, जिसमें जल भरा रहता है, उसे क्या कहा जाता है?
A) दियारा
B) ताल
C) जल्ला
D) चऊर
Related Questions - 3
तृतीय बौद्ध संगीति की आयोजन किसके शासनकाल में हुआ था ?
A) चंद्रगुप्त मौर्य
B) अजातशत्रु
C) कनिष्क
D) अशोक
Related Questions - 4
झारखण्ड राज्य के गठन के उपरांत बिहार राज्य के पास कितना प्रतिशत जमीन बच गया है?
A) लगभग 50%
B) लगभग 57%
C) लगभग 52%
D) लगभग 54%
Related Questions - 5
बोध गया में महाबोधि मंदिर कहाँ बनाया गया था?
A) गौतम बुद्ध पैदा हुए थे
B) गौतम बुद्ध ने अपना प्रथम प्रवचन दिया
C) गौतम बुद्ध ने स्नान किया था
D) गौतम बुद्ध की मृत्यु हुई थी