Question :

बिहार में तुर्क सत्ता का संस्थापक कौन था ?


A) मलिक हिसामुद्दीन
B) इब्ने बख्तियार खिलजी
C) इल्तुतमिश
D) कुतुबुद्दीन ऐबक

Answer : B

Description :


12 वीं और 13 वीं शताब्दी के मोड़ पर बिहार में तुर्कों का आक्रमण हुआ। तुर्क सेना का प्रमुख इब्ने बख्तियार खिलजी था। बख्तियार खिलजी ने ओदंतपुर नामक बौद्ध विहार पर आक्रमण किया तथा अनेक बौद्ध भिक्षुकों का वध कर डाला। उसने विक्रमशिला एवं नालंदा विश्व- विद्यालय को अपने अधिकार में ले लिया। 1206 ई. तक दक्षिण बिहार को छोड़कर लगभग शेष भागों पर तुर्कों का आधिपत्य कायम हो गया। इस प्रकार कुतुबुद्दीन ऐबक के प्रतिनिधि के रूप में बख्तियार खिलजी ने बिहार में तुर्क सत्ता का संस्थापक बना।


Related Questions - 1


मगध जनपद का संस्थापक कौन था?


A) बृहद्रथ तथा जरासंघ
B) महापदमनंद
C) शिशुनाग
D) कालाशोक

View Answer

Related Questions - 2


कर्नाट वंश का संस्थापक कौन था?


A) नान्यदेव
B) नरसिंहदेव
C) विजयदेव
D) हरिदेव

View Answer

Related Questions - 3


पुरातत्ववेत्ता कनिंघम ने बिहार में क्या खोज की है?


A) केसरिया स्तूप (चंपारण)
B) लौरिया अरेराज का अशोक स्तंभ
C) बसाढ़ के अवशेषों के आधार पर वैशाली के प्राचीन स्थल वैशाली के प्राचीन स्थल
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में प्रभावती देवी किस क्षेत्र की स्वतंत्रता सेनानी थी?


A) चम्पारण
B) पटना
C) भागलपुर
D) शाहाबाद

View Answer

Related Questions - 5


कहाँ से प्राप्त स्तंभों पर अशोक का कोई अभिलेख नहीं मिला है?


A) रामपुरवा
B) सहसराम
C) नंदनगढ़
D) अरेराज

View Answer