बिहार में तुर्क सत्ता का संस्थापक कौन था ?
A) मलिक हिसामुद्दीन
B) इब्ने बख्तियार खिलजी
C) इल्तुतमिश
D) कुतुबुद्दीन ऐबक
Answer : B
Description :
12 वीं और 13 वीं शताब्दी के मोड़ पर बिहार में तुर्कों का आक्रमण हुआ। तुर्क सेना का प्रमुख इब्ने बख्तियार खिलजी था। बख्तियार खिलजी ने ओदंतपुर नामक बौद्ध विहार पर आक्रमण किया तथा अनेक बौद्ध भिक्षुकों का वध कर डाला। उसने विक्रमशिला एवं नालंदा विश्व- विद्यालय को अपने अधिकार में ले लिया। 1206 ई. तक दक्षिण बिहार को छोड़कर लगभग शेष भागों पर तुर्कों का आधिपत्य कायम हो गया। इस प्रकार कुतुबुद्दीन ऐबक के प्रतिनिधि के रूप में बख्तियार खिलजी ने बिहार में तुर्क सत्ता का संस्थापक बना।
Related Questions - 1
अक्टूबर-नवम्बर 2010 के बिहार विधानसभा चुनाव के तृतीय चरण में कितने सीटों पर मतदान हुए थे?
A) 41
B) 48
C) 61
D) 69
Related Questions - 2
बिहार राज्य में डी. एम. जी. कृष्णैया हत्याकाण्ड की घटना कब घटी थी?
A) दिसम्बर 1991 में
B) दिसम्बर 1992 में
C) दिसम्बर 1993 में
D) दिसम्बर 1994 में
Related Questions - 3
अशोक के 'धम्म' का मूल संदेश क्या है?
A) राजा के प्रति वफादारी
B) शांति एवं अहिंसा
C) बड़ों का सम्मान
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक
Related Questions - 4
बिहार के किन क्षेत्रों में अंग महाजनपद स्थित था ?
A) पटना एवं गया
B) मुजफ्फरपुर एवं वैशाली
C) भागलपुर एवं मुंगेर
D) सारण एवं चंपारण