बिहार में तुर्क सत्ता का संस्थापक कौन था ?
A) मलिक हिसामुद्दीन
B) इब्ने बख्तियार खिलजी
C) इल्तुतमिश
D) कुतुबुद्दीन ऐबक
Answer : B
Description :
12 वीं और 13 वीं शताब्दी के मोड़ पर बिहार में तुर्कों का आक्रमण हुआ। तुर्क सेना का प्रमुख इब्ने बख्तियार खिलजी था। बख्तियार खिलजी ने ओदंतपुर नामक बौद्ध विहार पर आक्रमण किया तथा अनेक बौद्ध भिक्षुकों का वध कर डाला। उसने विक्रमशिला एवं नालंदा विश्व- विद्यालय को अपने अधिकार में ले लिया। 1206 ई. तक दक्षिण बिहार को छोड़कर लगभग शेष भागों पर तुर्कों का आधिपत्य कायम हो गया। इस प्रकार कुतुबुद्दीन ऐबक के प्रतिनिधि के रूप में बख्तियार खिलजी ने बिहार में तुर्क सत्ता का संस्थापक बना।
Related Questions - 1
बिहार में चीनी मिलों की सर्वाधिक संख्या किस भाग में?
A) उत्तर-पूर्वी
B) दक्षिणी-पश्चिम
C) उत्तर-पश्चिम
D) मध्यवर्ती मैदानी
Related Questions - 2
सन् 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार की शहरी जनसंख्या है-
A) 11,758,016
B) 8,681,700
C) 8,681,600
D) 8,681,900
Related Questions - 3
लेटेराइट मिट्टी किस भाग में पायी जाती है?
A) गंगा के दक्षिणी मैदान में
B) छोटानागपुर के पठार के उत्तरी भाग में
C) गंगा के उत्तरी मैदान में
D) तराई क्षेत्र में
Related Questions - 4
बिहार में नोनिया विद्रोह जो 1778-1800 के मध्य हुई थी, के दौरान निम्न में से कौन-सा जिला प्रभावित हुआ था ?
A) सारण
B) वैशाली
C) पूर्णिया
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 5
बिहार में बाढ़ के कारण क्या हैं?
A) नदियों का विसर्पी बहाब क्षेत्र
B) नदियों के अपवाह क्षेत्र में अचानक भारी वर्षा
C) नदियों में गाद का जमाव
D) उपर्युक्त सभी