बिहार में तुर्क सत्ता का संस्थापक कौन था ?
A) मलिक हिसामुद्दीन
B) इब्ने बख्तियार खिलजी
C) इल्तुतमिश
D) कुतुबुद्दीन ऐबक
Answer : B
Description :
12 वीं और 13 वीं शताब्दी के मोड़ पर बिहार में तुर्कों का आक्रमण हुआ। तुर्क सेना का प्रमुख इब्ने बख्तियार खिलजी था। बख्तियार खिलजी ने ओदंतपुर नामक बौद्ध विहार पर आक्रमण किया तथा अनेक बौद्ध भिक्षुकों का वध कर डाला। उसने विक्रमशिला एवं नालंदा विश्व- विद्यालय को अपने अधिकार में ले लिया। 1206 ई. तक दक्षिण बिहार को छोड़कर लगभग शेष भागों पर तुर्कों का आधिपत्य कायम हो गया। इस प्रकार कुतुबुद्दीन ऐबक के प्रतिनिधि के रूप में बख्तियार खिलजी ने बिहार में तुर्क सत्ता का संस्थापक बना।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
बिहार के दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र की पहाड़ियाँ किस समूह की है?
A) विंध्यन
B) टर्शियरी
C) आर्कियन
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
बिहार मूल के मॉरीशस के राष्ट्रपिता एवं आधुनिक मॉरीशस के निर्माता स्वा. सर शिवसागर राम गुलाम की प्रतिमा कहाँ स्थापित की गई है?
A) आरा
B) हाजीपुर
C) पटना
D) छपरा
Related Questions - 4
बिहार सरकार द्वारा मुस्लिम महिलाओं के लिए कौन-सी रोजगार परक प्रशिक्षण कार्यक्रम चला कब से रही है?
A) नारी श्रमशक्ति योजना
B) हुनर
C) महिला उत्थान योजना
D) हजरत बेगम महल श्रम शक्ति योजना
Related Questions - 5
बिहार राज्य में महादलितों में कौन-सी अनुसूचित जातियाँ शामिल नहीं है?
A) भूइयाँ
B) दुसाध
C) मुसहर
D) धोबी