Question :

बिहार में तुर्क सत्ता का संस्थापक कौन था ?


A) मलिक हिसामुद्दीन
B) इब्ने बख्तियार खिलजी
C) इल्तुतमिश
D) कुतुबुद्दीन ऐबक

Answer : B

Description :


12 वीं और 13 वीं शताब्दी के मोड़ पर बिहार में तुर्कों का आक्रमण हुआ। तुर्क सेना का प्रमुख इब्ने बख्तियार खिलजी था। बख्तियार खिलजी ने ओदंतपुर नामक बौद्ध विहार पर आक्रमण किया तथा अनेक बौद्ध भिक्षुकों का वध कर डाला। उसने विक्रमशिला एवं नालंदा विश्व- विद्यालय को अपने अधिकार में ले लिया। 1206 ई. तक दक्षिण बिहार को छोड़कर लगभग शेष भागों पर तुर्कों का आधिपत्य कायम हो गया। इस प्रकार कुतुबुद्दीन ऐबक के प्रतिनिधि के रूप में बख्तियार खिलजी ने बिहार में तुर्क सत्ता का संस्थापक बना।


Related Questions - 1


बिहार के किस जिले में लौह अयस्क का खनिज हेमेटाइट पाया जाता है?


A) गया
B) जमुई
C) नवादा
D) भागलपुर

View Answer

Related Questions - 2


राज्य सरकार को प्रतिवर्ष वार्षिक वित्तीय (आय-व्यय का ब्यौरा) प्रस्तुत कारने का प्रावधान भारतीय संविधान के किस धारा में है?


A) अनुच्छेद, 202
B) अनुच्छेद, 203
C) अनुच्छेद, 302
D) अनुच्छेद, 231

View Answer

Related Questions - 3


मधुश्रावणी पर्व विशेष रुप से कहाँ मनाया जाता है?


A) छपरा में
B) पटना में
C) भोजपुर में
D) मिथिलांचल में

View Answer

Related Questions - 4


किस वर्ष नासिरुद्दीन ने बिहार का शासन ख्वाजा जहाँ को सौंप दिया था?


A) 1390 ई.
B) 1394 ई.
C) 1270 ई.
D) 1294 ई.

View Answer

Related Questions - 5


बिहार की उत्तर से दक्षिण तक कितनी लम्बाई है?


A) 345 किमीᵒ
B) 483 किमीᵒ
C) 445 किमीᵒ
D) 583 किमीᵒ

View Answer