बिहार में तुर्क सत्ता का संस्थापक कौन था ?
A) मलिक हिसामुद्दीन
B) इब्ने बख्तियार खिलजी
C) इल्तुतमिश
D) कुतुबुद्दीन ऐबक
Answer : B
Description :
12 वीं और 13 वीं शताब्दी के मोड़ पर बिहार में तुर्कों का आक्रमण हुआ। तुर्क सेना का प्रमुख इब्ने बख्तियार खिलजी था। बख्तियार खिलजी ने ओदंतपुर नामक बौद्ध विहार पर आक्रमण किया तथा अनेक बौद्ध भिक्षुकों का वध कर डाला। उसने विक्रमशिला एवं नालंदा विश्व- विद्यालय को अपने अधिकार में ले लिया। 1206 ई. तक दक्षिण बिहार को छोड़कर लगभग शेष भागों पर तुर्कों का आधिपत्य कायम हो गया। इस प्रकार कुतुबुद्दीन ऐबक के प्रतिनिधि के रूप में बख्तियार खिलजी ने बिहार में तुर्क सत्ता का संस्थापक बना।
Related Questions - 1
बिहार राज्य में खेल-कूद को प्रोत्साहित करने का श्रेय किसे दिया जाता है?
A) मोइनुल हक को
B) मजहरुल हक को
C) कीर्ति आजाद को
D) उपर्युक्त सभी को
Related Questions - 2
पटना के 1857 के विद्रोह के नेता पीर अली को फांसी कब हुई थी-
A) 7 जुलाई, 1858
B) 7 जुलाई, 1857
C) 7 अगस्त, 1858
D) 7 अगस्त, 1857
Related Questions - 3
वेद के किस ग्रंथ में बिहार के विदेह राज्य में आर्यों के आगमन तथा निवास का साक्ष्य विवरण मिलता है?
A) शतपथ ब्राह्मण
B) एतरेय ब्राह्मण
C) ताण्ड्य ब्राह्मण
D) गोपथ ब्राह्मण
Related Questions - 4
तिब्बती इतिहासकार धर्मस्वामी तिरहुत कब आया था ?
A) 1142 ई. में
B) 1234 ई. में
C) 1321 ई. में
D) 1134 ई. में