बिहार में तुर्क सत्ता का संस्थापक कौन था ?
A) मलिक हिसामुद्दीन
B) इब्ने बख्तियार खिलजी
C) इल्तुतमिश
D) कुतुबुद्दीन ऐबक
Answer : B
Description :
12 वीं और 13 वीं शताब्दी के मोड़ पर बिहार में तुर्कों का आक्रमण हुआ। तुर्क सेना का प्रमुख इब्ने बख्तियार खिलजी था। बख्तियार खिलजी ने ओदंतपुर नामक बौद्ध विहार पर आक्रमण किया तथा अनेक बौद्ध भिक्षुकों का वध कर डाला। उसने विक्रमशिला एवं नालंदा विश्व- विद्यालय को अपने अधिकार में ले लिया। 1206 ई. तक दक्षिण बिहार को छोड़कर लगभग शेष भागों पर तुर्कों का आधिपत्य कायम हो गया। इस प्रकार कुतुबुद्दीन ऐबक के प्रतिनिधि के रूप में बख्तियार खिलजी ने बिहार में तुर्क सत्ता का संस्थापक बना।
Related Questions - 1
बिहार में औषधि निर्माण उद्योग कहाँ अवस्थित है?
A) रामपुर, मुजफ्फरपुर
B) नारायणपुर, मुजफ्फरपुर
C) सुरसंड, सीतामढ़ी
D) रुन्नी सैदपुर, सीतामढ़ी
Related Questions - 2
बिहार में पटना उच्च न्यायालय की स्थापना कब हुई?
A) 1916 ईᵒ
B) 1917 ईᵒ
C) 1915 ईᵒ
D) 1921 ईᵒ
Related Questions - 3
बिहार में चिरांद (सारण) एवं चेचर (वैशाली) से किस युग के अवशेष प्राप्त
A) मध्य प्रस्तर युग
B) पूर्व प्रस्तर युग
C) मध्यवर्ती प्रस्तर युग
D) नव प्रस्तर युग
Related Questions - 4
रेवती नाथ निम्नलिखित में से किसके सदस्य थे?
A) ढाका अनुशीलन समिति
B) बिहार युवक संघ
C) बिहार क्रांति सेना
D) पाटलिपुत्र युवक संघ
Related Questions - 5
बिहार में सर्वोत्तम किस्म का चूना पत्थर कहाँ पाया जाता है?
A) रोहतास
B) गया
C) भागलपुर
D) मुंगेर