बिहार में तुर्क सत्ता का संस्थापक कौन था ?
A) मलिक हिसामुद्दीन
B) इब्ने बख्तियार खिलजी
C) इल्तुतमिश
D) कुतुबुद्दीन ऐबक
Answer : B
Description :
12 वीं और 13 वीं शताब्दी के मोड़ पर बिहार में तुर्कों का आक्रमण हुआ। तुर्क सेना का प्रमुख इब्ने बख्तियार खिलजी था। बख्तियार खिलजी ने ओदंतपुर नामक बौद्ध विहार पर आक्रमण किया तथा अनेक बौद्ध भिक्षुकों का वध कर डाला। उसने विक्रमशिला एवं नालंदा विश्व- विद्यालय को अपने अधिकार में ले लिया। 1206 ई. तक दक्षिण बिहार को छोड़कर लगभग शेष भागों पर तुर्कों का आधिपत्य कायम हो गया। इस प्रकार कुतुबुद्दीन ऐबक के प्रतिनिधि के रूप में बख्तियार खिलजी ने बिहार में तुर्क सत्ता का संस्थापक बना।
Related Questions - 1
सूची-। को सूची-।। से सह संबंधित करें और इसमें कौन बेमेल है उसका उत्तर दें।
सूची-। सूची-।।
(प्रमंडल का नाम) (जिलों की संख्या)
A) तिरहुत 6
B) मगध 5
C) कोसी 3
D) मुंगेर 5
Related Questions - 2
जनगणना 2011 के आधार पर बिहार के सबसे अधिक जनसंख्या वाले जिले का सही क्रम है?
A) पटना-पूर्वी चम्पारण-मुजफ्फरपुर-मधुबनी
B) पटना-मुजफ्फरपुर-पूर्वी चम्पारण-मधुबनी
C) पूर्वी चम्पारण-पटना-मुजफ्फरपुर-मधुबनी
D) मधुबनी-मुजफ्फरपुर-पूर्वी चम्पारण-पटना
Related Questions - 3
गंगा में मिलने से पूर्व कौन-सी नदी स्वयं डेल्टा का निर्माण करती है?
A) कमला
B) कोसी
C) सोन
D) गण्डक
Related Questions - 4
बिहार के तुगलक काल के सर्वाधिक महत्वपूर्ण प्रशासक मलिक इब्राहिम या मलिक बया का मकबरा कहाँ है?
A) बख्तियारपुर में
B) बिहारशरीफ में
C) पटना में
D) मुंगेर में
Related Questions - 5
महावीर स्वामी के पिता सिद्धार्थ का किससे सम्बन्ध था?
A) कोसल से
B) विदेह से
C) वज्जिसंघ से
D) कपिलवस्तु से