बिहार में तुर्क सत्ता का संस्थापक कौन था ?
A) मलिक हिसामुद्दीन
B) इब्ने बख्तियार खिलजी
C) इल्तुतमिश
D) कुतुबुद्दीन ऐबक
Answer : B
Description :
12 वीं और 13 वीं शताब्दी के मोड़ पर बिहार में तुर्कों का आक्रमण हुआ। तुर्क सेना का प्रमुख इब्ने बख्तियार खिलजी था। बख्तियार खिलजी ने ओदंतपुर नामक बौद्ध विहार पर आक्रमण किया तथा अनेक बौद्ध भिक्षुकों का वध कर डाला। उसने विक्रमशिला एवं नालंदा विश्व- विद्यालय को अपने अधिकार में ले लिया। 1206 ई. तक दक्षिण बिहार को छोड़कर लगभग शेष भागों पर तुर्कों का आधिपत्य कायम हो गया। इस प्रकार कुतुबुद्दीन ऐबक के प्रतिनिधि के रूप में बख्तियार खिलजी ने बिहार में तुर्क सत्ता का संस्थापक बना।
Related Questions - 1
बिहार में दक्षिणी गंगा के मैदान की औसत ढाल किस ओर है?
A) दक्षिण से उत्तर
B) उत्तर से दक्षिण
C) पूर्व से पश्चिम
D) पश्चिम से पूर्व
Related Questions - 2
बिहार टाइम्स का नाम बदलकर बिहारी कब रखा गया था ?
A) 1881 में
B) 1903 में
C) 1906 में
D) 1905 में
Related Questions - 3
बिहार में आदिमानव के उपस्थिति के आरंभिक साक्ष्य किस युग के हैं ?
A) पूर्व प्रस्तर युग
B) मध्य प्रस्तर युग
C) नव प्रस्तर युग
D) हड़प्पा युग
Related Questions - 4
गया शहर में पर्यटकों को क्या देखने गोग्य है?
A) अक्षयवट वृक्ष
B) ब्रह्मयोनि पहाड़ी
C) सूर्य मंदिर
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 5
बिहार में एक प्रबंधन संस्थान की स्थापना की गई है जिसका नाम है-
A) आर्यभट्ट प्रबंधन संस्थान
B) चंद्रगुप्त प्रबंधन संस्थान
C) चाणक्य प्रबंधन संस्थान
D) विक्रमशिला प्रबंधन संस्थान